Saturday, March 5, 2022

मुश्किलों से भरा था अमिताभ बच्चन का शुरुआती करियर, ऐसे निकाला था रास्ता

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं हैं। अभिनेता अक्सर सुर्ख़ीयों में बने रहते हैं। अभिनेता भले ही काफ़ी बड़ी उम्र के हो गए हो लेकिन उनके पास आज भी फ़िल्मों की कमी नहीं हैं। आज भी वह किसी भी फ़िल्म को करने के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं। बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारे उनके साथ अपने करियर में एक बार काम करना तो ज़रूर ही चाहते हैं। इसे सुन आप या तो समझ ही गए होंगे कि अमिताभ बच्चन की पॉपुलैरिटी कितनी ज़्यादा हैं।

उनके जीवन में एक दौर ऐसा भी आया था जब उन्हें अपनी नौकरी से और अपनी पहली फ़िल्म की स्क्रीन टेस्ट में से किसी एक चीज़ को चुनना था। अमिताभ बच्चन को 1600 रुपए की नौकरी और मनोज कुमार की फिल्म यादगार में एक छोटे से रोल के बीच बड़ा फैसला लेना था। उनके लिए यह इतना आसान नहीं था क्योंकि मनोज कुमार की फिल्म में काम मिलना बड़ी बात थी वहीं, 1600 रुपए की नौकरी भी काफी महत्वपूर्ण थी। 1600 रुपए उस ज़माने में काफ़ी बड़ी रक़म हुआ करती थी।

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हिंदी फ़िल्म जगत में अपना पहला स्क्रीन टेस्ट देने के लिए दिल्ली छोड़ मुंबई पहुंच गये थे। यह उनकी जीवन का सबसे बेहतरीन फ़ैसला रहा होगा। स्क्रीन टेस्ट के बावजूद अमिताभ बच्चन को इस फ़िल्म में काम नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें- रानी मुखर्जी से लेकर जॉन अब्राहम का बॉलीवुड के कंजूस अभिनेताओं के लिस्ट में शामिल हैं नाम, जाने वजह



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Tu6zUsK