Tuesday, May 31, 2022

कब बनेगी Munna Bhai MBBS 3, जाने सर्किट अरशद वारसी ने क्या कहा

अरशद वारसी को अब ऐसा लगता हैं कि 'MBBS पार्ट 3' अब कभी नहीं बनेगा। जबकि संजय दंत और अरशद वारसी दोनो यह चाहते हैं कि 'MBBS पार्ट 3' बने। क्योंकि Munna Bhai के हर पार्ट को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पंसद किया गया था।अरशद को 'मुन्ना भाई MBBS' और लगे रहो मुन्ना भाई में सर्किट के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है जिसमें संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे।

अरशद वारसी को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। अपने शानदार अभिनय से एक्टर ने इंजस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। उन्होंने फ्रैंचाइज़ी के अंतिम भाग में मुख्य पात्रों को बंद करने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन साथ ही कहा कि वह आगे बढ़ना चाहते हैं। बता दे एक अरशद ने दो फिल्मों में सर्किट नाम के एक अशिक्षित गुंडे की साइडकिक की भूमिका निभाई। इंटरव्यू के दौरान संजय दंत ने भी कहा था कि वह चाहते हैं कि 'MBBS पार्ट 3' बने।

बता दे कि राजकुमार हिरानी ने 2003 की फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' का निर्देशन किया और इसके बाद 'लगे रहो मुन्ना भाई' नामक एक सीक्वल को भी रिलीज किया गया था। दर्शक ने दोनो ही पार्ट को काफी ज्यादा पंसद किया था। अरशद ने दो फिल्मों में सर्किट नाम के एक अशिक्षित गुंडे की साइडकिक की भूमिका निभाई। उऩ्हें इस रोल में दर्शक ने काफी ज्यादा पंसद किया था।

आपको बता दे कि हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अरशद वारसी ने कहा हैं कि “मुन्ना भाई एमबीबीएस ने मेरे करियर को फिर से जीवित कर दिया। उसके पहले तीन-चार साल तक मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी। हम 16 साल से 'लगे रहो मुन्ना भाई' का इंतजार कर रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि पार्ट 3 होगा।

यह भी पढ़ें- 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे रणबीर कपूर और एसएस राजामौली, गाजे-बाजे से हुआ भव्य स्वागत



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/goC3bmJ

क्रेडिट कार्ड पर लगते हैं ये 5 चार्ज, बैंक या एजेंट अक्सर नहीं बताता

Credit Card Charge : मौजूदा समय में बाजार में कई क्रेडिट कार्ड उपलब्ध हैं। बहुत से इनका उपयोग करते है। कई लोगों के पास फोन आता है क‍ि बैंक की तरफ से आपको फ्री क्रेड‍िट कार्ड दिया जा रहा है। अक्सर एग्जीक्यूटिव आपको यह गलत जानकारी देता है। दरअसल, क्रेड‍िट कार्ड पर कई प्रकार के चार्ज लगाए जाते हैं, ज‍िनके बारे में ना तो बैंक और ना ही फोन करने वाला आपको बताता है। फोन पर हमेशा कॉलर रिवाई प्वाइंट और शॉपिंग पर मिलने वाली छूट समझाता है। आमतौर पर यह सुनकर हर कोई आकर्षित हो जाता है और कार्ड ले लेता है। क्रेडिट कार्ड पर कुछ चार्ज ऐसे होते है, जिनके बारे में पूछने पर ही बैंक वाले बताते है। आइए जानते है वो कौन कौन से चार्ज है जो बैंक वाले चोरी-छ‍िपे ग्राहकों से वसूलते है।

1. एनुअल चार्ज
बैंकों के हिसाब से एनुअल चार्ज अलग अलग होते है। हालांकि कुछ बैंक यह शुल्क नहीं लेते है। वहीं कुछ बैंक ग्राहके सामने शर्त रखते है कि आपको हर साल इतने रुपए की शॉपिंग करना जरूरती है। कुछ बैंक बिल को कार्ड से कनेक्ट करने के लिए सालाना शुल्क का ऑफर भी देते है। क्रेडिट कार्ड लेने से पहले बैंक और एग्जीक्यूटिव इसके बारे में कभी नहीं बताते है।

2. बकाया पर ब्याज
कुछ लोग सोचते है कि मिनिमम अमाउंट पे करने पर बयाज नहीं लगेगा। अगर आप भी ऐसा सोचते है, तो यह बिल्कुल गलत है। म‍िन‍िमम अमाउंट जमा करवाने पर आप पेनाल्‍टी से बच जाते हैं। बहुत कम लोगों पता है कि इसपर 40 से 42 प्रत‍िशत का भारी-भरकम ब्‍याज तो देना होगा।

यह भी पढ़ें- ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाना पड़ेगा भारी, जानिए रेलवे के नए नियम




3. कैश निकालने पर चार्ज
अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग जरूरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड से कैश निकवाते है। कम लोगों को पता है कि पैसे निकालते ही बैंक चार्ज लगाना शुरू कर देता है। कार्ड से शॉपिंग करने सुविधा मिलती है। लेकिन कैश निकाते है तो इसके बदल में शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। कार्ड जारी करने से पहले अक्सर बैंक यह नहीं बताता है।

4 सरचार्ज का रखें ध्यान
क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल और डीजल भरवाने पर सभी बैंक सर चार्ज वसूलते है। हालांकि कुछ इस चार्ज को रिफंड में देते है। एक बात हमेशा ध्यान रखना चाहिए रिफंड की एक तय सीमा होती है। यदि कोई उससे ज्यादा तेल का पेमेंट करता है तो उसे चार्ज रिफंड नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ें- ई-कॉमर्स साइटों के फेक रिव्यू पर लगेगी लगाम, जांच करने के लिए सरकार तैयार करेगी प्लेटफॉर्म



5. ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज
सभी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करने से पहले ग्राहक को सिर्फ फायदे ही बताता है। बैंक वाले कहते है कि आप कार्ड से विदेश में भी ट्रांजेक्शन कर सकते है। लेकिन यह नहीं बताते है कि इसपर कितना चार्ज लगेगा। अगर कार्ड से विदेश में ट्रांजेक्शन करते है तो इसके बारे में आपको चार्ज देना पड़ता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/TMwi6Ih

'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन के लिए विशाखापट्टनम पहुंचे रणबीर कपूर और एसएस राजामौली, गाजे-बाजे से हुआ भव्य स्वागत

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड मूवी 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरे तरीके से तैयार हैं। बता दे कि अब इस फिल्म का प्रोमोशन जोड़ो शोरो से शुरु हो गया हैं। इसी फिल्म के प्रोमोशन के लिए निर्देशक एसएस राजामौली एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी विशाखापट्टनम पहुंचे। जहां उनका जोरदार तरीके से स्वागत हुआ हैं।

बता दे कि एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियों में 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के टीम का जोरदार स्वागत होते हुए दिख रहा हैं। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। इस फिल्म का दर्शक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस रिलीज से पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए 'ब्रह्मास्त्र' के सितारे जुटे हुए हैं।

इस दौरान रणबीर व्हाइट कुर्ते पजामे में नजर आए, जिसके साथ उन्होंने ब्राउन सैंडल्स को पेयर किया। अयान मुखर्जी भी इस दौरान सफेद कुर्ते में रणबीर को मैच करते नजर आएं। बता दें कि हाल में फिल्म ब्रह्मास्त्र के पॉपुलर गाने का तेलुगु वर्जन रिलीज कर दिया गया है. केसरिया सॉन्ग को तेलुगु में कुमकुमा नाम से रिलीज किया गया, जिसे आलिया भट्ट सहित फिल्म के दूसरे सितारों ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया हैं।

यह भी पढ़ें- बचपन से ही कैटरीना कैफ को नहीं मिला पिता का प्यार, पिता को लेकर कही थी ये इमोशनल बात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JCBYgta

बचपन से ही कैटरीना कैफ को नहीं मिला पिता का प्यार, पिता को लेकर कही थी ये इमोशनल बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ अक्सर सुर्खियों में बनी रहता हैं। अपने दो दशक के फ़िल्मी करियर में उन्होंने कई हिट फ़िल्में देकर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। बता दे कि सलमान खान ने कटरीना कैफ को बाॅलीवुड में एंट्री करवाई थी। सलमान के साथ अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में भी लेकिन अब कटरीन कैफ ने विक्की कौशल से शादी रचा ली हैं। बता दे अब भी सलमान और कटरीना काफी अच्छें दोस्त हैं।

कटरीना ने अपना बचपन काफी दुखों से काटा हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि बचपन से ही उनकी परवरिश बिना पिता के हुई है। जिसके कारण वह अक्सर अपने पिता को मिस करती हैं। बता दे कि कटरीन जब छोटी थी तो उनके माता- पिता अलग हो गए थे। जिसके कारण अभिनेत्री को बचपन से ही अपने पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ।

ऐसे में उनकी मां ने अकेले ही उन्हें और उनकी बहनों को पाला हैं। इस वजह से कैटरीना को कभी पिता का प्यार नहीं मिला और वह हमेशा अपने पिता को मिस करती रहीं। एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बचपन को याद करते हुए अपना दुख जाहिर किया था। उनकी मां के लिए आसान नहीं था अकेले सभी कुछ संभालना लेकिन उनके पास कोई और चारा भी नहीं था।

आपको बता दे कि एक इंटरव्यू में अपना दर्द जाहिर करते हुए कैटरीना ने कहा था, ज़िंदगी में पिता का प्यार ना मिलने से बच्चों की लाइफ में एक खालीपन तो आ जाता है। खासकर हर एक लड़की अपने पिता से काफी ज्यादा प्यार करती हैं। कटरीना ने आगे यह भी कहा था कि- जब मेरे बच्चे होंगे तो मैं उन्हें माता-पिता दोनों का प्यार एक्सपीरियंस करने का मौका दूंगी।

यह भी पढ़ें- जब गर्लफ्रेंड ने छोड़ने पर आमिर खान ने मुंडवा लिया था सिर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7zHF3sa

ट्रेन में अब ज्यादा सामान ले जाना पड़ेगा महंगा, रेलवे में जारी चेतावनी

Train Luggage Rule: अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बहुत काम की है। विमान की तरफ अब रेल सफर के दौरान यात्रियों को ज्यादा सामान रखना महंगा पड़ेगा। मुसाफिरों को तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना देना पड़ेगा। रेलवे ने नए नियम जारी किए है। अगर कोई ज्यादा सामान लेकर जाना चाहता है तो उसे पार्सल कार्यालय से सामान बुक करना होगा। तय लिमिट से ज्यादा सामान ले जाने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को सलाह दी है कि यात्रा के दौरान ज्यादा सामान लेकर यात्रा न करें।

यात्रियों को बुक करवाना होगा लगेज
देश में लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोग रेलवे को ज्यादा पसंद करते है। ट्रेन में फ्लाइट के मुकाबले यात्री सफर के दौरान ज्यादा सामान लेकर जाते है। ट्रेन से भी सफर के दौरान सामान ले जाने को लेकर एक सीमा तय की गई है। इसके बावजूद भी कई यात्री बहुत ज्यादा सामान के साथ ट्रेन में सफर करते हैं। कोच के अंदर गैलरी में भी सामान रख देने से आने-जाने को काफी परेशानी होती है। रेलवे ने ऐसे यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपने लगेज बुक करवाए।

रेल मंत्रालय ने ट्वीट किया
रेल मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को सलाह दी है कि ट्रेन में यात्रा के दौरान ज्यादा सामान लेकर सफर नहीं करें। मंत्रालय ने कहा कि ज्यादा सामान होगा तो सफर का मजा आधा हो जाएगा! अतिरिक्त सामान लेकर ट्रेन से यात्रा ना करें। यदि आपके पास अधिक सामान है तो पार्सल कार्यालय जाकर सामान बुक कराएं।

यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: 240 रुपए सस्ती हुई चांदी, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव




ट्रेन में कितना सामान ले जाने की अनुमति
रेलवे के नियमों के अनुसार, ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्री 40 से 70 किलो सामान लेकर जा सकता है। तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने वालें यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। दरअसल रेलवे के कोच के हिसाब से सामान का वजन अलग निर्धारित कर रखा है। रेलवे के अनुसार, 40 किलो वजन के साथ यात्री स्लीपर क्लास में सफर कर सकता है। वहीं एसी टू टीयर तक 50 किलो सामान अपने साथ लेकर जा सकता है। फर्स्ट क्लास एसी की बात करें तो इसमें 70 किलो तक सामान ले जानी की छूट है।

यह भी पढ़ें- ई-कॉमर्स साइटों के फेक रिव्यू पर लगेगी लगाम, जांच करने के लिए सरकार तैयार करेगी प्लेटफॉर्म


 

ट्रेन यात्रा के दौरान क्या ले जाना मना है
आपको बता दें कि ट्रेन में यात्रा करते समय स्टोप, गैस सिलेंडर, किसी तरह का ज्वलनशील कैमिकल, पटाखे, तेजाब, बदबुदार वस्तुएं, चमड़ा या गीली खाल, पैकेजों में लाए जाने तेल, ग्रीस, घी, ऐसी वस्तुएं जिनके टूटने या टपकने से वस्तुओं या यात्रियों को क्षति पहुंच सकती है। इन प्रतिबंधित वस्तुएं ले जाना भी अपराध है। कोई यात्री इनके साथ पकड़ा जाता है कि उसके खिलाफ कार्रवाई होती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/V2PIFqG

Monday, May 30, 2022

जब गर्लफ्रेंड ने छोड़ने पर आमिर खान ने मुंडवा लिया था सिर

सुपरस्टार आमिर खान को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। अपनी शानदार अभिनय से एक्टर ने लाखों लोगो को दिलों में एक अलग जगह बनाई हैं। आमिर खान ने एक बार स्वीकार किया था कि वह बहुत इंटेन्स लवर हैं। उन्होंने बताया था कि एक बार एक लड़की द्वारा रिजेक्ट किए जाने पर उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था। चलिए जानते हैं आमिर खान की लव स्टोरी के बारें में…

बता दे कि आमिर खान ने एक लड़की के प्यर में अपना सिर मुंडवा लिया था। उन्होंने बताया था कि एक बार एक लड़की द्वारा रिजेक्ट किए जाने पर उन्होने ऐली किया था। आमिर खान ने बताया था कि उस वक्त बहुत से लोगों को ये लगा था कि शायद उन्होंने ऐसा किसी फिल्म के लिए किया है। आमिर खान ने अपनी इस हरकत को बहुत ही अमैच्योर और बचकानी बताया था।

एक इंटरव्यू में सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में आमिर खान ने जब अपने हेयर कट का किस्सा बताया तो उनके डायरेक्टर केतन मेहता भी हैरान रह गए थे। साथ ही आमिर खान ने यह भी कहा की बहुत से लोग को ऐसा लगता हैं कि मैंने फिल्म के लिए सिर मुंडवा लिया है। जबकि ऐसा नहीं था मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता था। और मैं उसे खोने का गम बरदास नहीं कर पा रहा था। इसलिए मैने अपने सिर गंजा करवा लिया था।

आपको बता दे कि आमिर खान इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में लीड रोल प्ले किया है और ये फिल्म हॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक होगी। इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के प्रमोशन में आमिर खान अभी से लग गए हैं।

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला का शव लेकर हॉस्पिटल से निकला परिवार, जानें आज कब और कहां होगा अंतिम संस्कार



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EKiZzVW

Gold Silver Price Today: 240 रुपए सस्ती हुई चांदी, जानिए 10 ग्राम सोने का भाव

Gold Silver Price Today : सोना और चांदी की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को (31 मई, 2022) सोने-चांदी (Gold Silver Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज सोना की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है। वहीं चांदी के दाम में गिरावट आई है। आज चांदी 240 रुपए सस्ती हुई है। आज 10 ग्राम सोना (Gold Price) 52,210.00 रुपए है। वहीं, दूसरी तरीफ एक किलो चांदी (Silver Price) 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,450.00 रुपए में बिक रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,020 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 63,230 रुपए में मिल रही है।

10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 47,685 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 52,020 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,722 और 24 कैरेट सोना 52,110 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,703 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 52,040 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,125 और 24 कैरेट 52,250 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।


जानिए आपके शहर की 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 47,685 52,020
मुंबई
47,768 52,110
कोलकाता 47,703 52,040
चेन्नई 47,896 52,250
बेंगलुरू 47,804 52,150
हैदराबाद 47,841 52,190
जयपुर 47,722 52,100
लखनऊ
47,777 52,120
भोपाल 47,813 52,160


यह भी पढ़ें- आधार कार्ड की फोटो कॉपी देते समय रहें सावधान, हो सकता है दुरुपयोग

सोना उच्चतम स्तर से करीब 3,990 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 3,990 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें- ई-कॉमर्स साइटों के फेक रिव्यू पर लगेगी लगाम, जांच करने के लिए सरकार तैयार करेगी प्लेटफॉर्म



हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/8VnbHvd

सिद्धू मूसेवाला का शव लेकर हॉस्पिटल से निकला परिवार, जानें आज कब और कहां होगा अंतिम संस्कार

कांग्रेस नेता और फेमस पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मनसा जिले में गोली मारकर कल हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। कई गोलियां लगने की वजह से मूसेवाला की मौत हो गई। इस मामले में घटनास्थल से जो गोलियां मिलीं, उसके आधार पर इस बात का शक जताया जा रहा है कि मूसेवाला की हत्या में रशियन हथियार AN 94 Assault Rifle का इस्तेमाल किया गया हैं।

बता दे कि सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने उनका शव लेकर उनके घर पहुंच गया हैं। अब उनके घर के बाहर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही हैं। सभी लोग अपने पसंदीदा गायक का एक आखिरी झलक देखना चाहते हैं।सिद्धू मूसेवाला के घर के बाहर काफी ज्यादा सिक्योरिटी बढ़ा दी गई हैं। सिद्धू मूसेवाला की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी हैं।

सिद्धू मूसेवाला के परिवारजन मानसा के मूसा गांव के मानसा सिविल अस्पताल पहुंच गए हैं। बता दे कि अस्पताल के बाहर भी काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही हैं। पुलिस की और से सिक्योरिटी को और भी ज्यादा बढ़ा दी गई हैं। मूसेवाला का अंतिम संस्कार आज 12 बजे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Salman Khan भी रहे लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर, जाने क्यों दी थी जान से मारने की धमकी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ct7u90z

दीपिका पादुकोण का रोते हुए वीडियो हो रहा वायरल, जाने एक्ट्रेस के साथ Cannes में क्या हुआ?

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक वीडियों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हैं। बता दे कि एक्ट्रेस का यह वीडियों कान फिल्म फेस्टिवल का हैं। दीपिका इस साल कान में बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई थीं और उन्होंने बाकी जूरी मेंबर्स के साथ मिलकर दुनिया भर से आई फिल्मों से बेस्ट चुनने का काम किया।

बता दे कास से वापसी से पहले दीपीका ने एक फनी वीडियों शेयर किया हैं। इस वीडियो की शुरुआत में दीपिका पादुकोण कहती हैं कि अब हम इस जगह को छोड़ रहे हैं, हर कोई बहुत मायूस है। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण और उनकी पूरी टीम दुखी होने वाला और मायूस होने वाला फिल्टर इस्तेमाल कर रहे हैं।

इस वीडियों को स्नैपचैट के माध्यम से बनाया गया हैं। दर्शक इस वीडियों को काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। इस वीडियो में दीपीका और उनके साथ के लोग फिल्टर की मदद से रोते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दीपिका पादुकोण को उसी आउटफिट में दिखाया गया है जो उन्होंने कान में फर्स्ट डिनर पर पहना था।

वीडियो के आखिर में दीपिका पादुकोण नजर आती हैं और वहां मौजूद लोगो की और से बनाया गया वीडियों देखकर वह हंसती हुई नजर आ रही हैं। दीपिका पादुकोण ने कहा, 'मैं कह रही थी ना कि इस इंसान का दिल टूट गया है और फिर मुझे समझ में आया कि ओह ये तो फिल्टर है। उनके टीम मेंबर्स ने कहा कि ये बहुत ही क्रीपी है।

यह भी पढ़ें- जाने कौन हैं गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्‍नोई जिसपर पंजाब सिंगर सिद्धू मूसावाला की हत्‍या का है आरोप



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FPchz5L

Sidhu Moose Wala के वो फेमस गाने जिन्होंने उन्हें दी ग्लोबल पहचान, बस रह गई यादें

पंजाबी सिंगर और ग्लोबल लेवल तक अपना नाम बनाने वाले सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की बीते रविवार गोली मार कर हत्या कर दी गई. उनकी मौत की खबर से पंजाबी इंडस्ट्री समेत बॉलीवुड से लेकर उनके तमाम फैंस तक कोई सदमे में है. खबरों की माने तो शनिवार को सिंगर मूसेवाला की सुरक्षा को वापस लिया गया था, जिसके बाद कल उनकी हत्या कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला बेहद ही शानदार औक दमगार सिंगर थे, जिनके गानों को इंटरनेशनल लेवल पर सुना और पसंद किया जाता था. उनके नाम की पहचान ग्लोबल एक्स आर्टिस्ट के तौर पर है.

उनका आखिर गाना ‘द लास्ट राइड' (The Last Ride) , जो हाल में रिलीज हुआ था. गाने को काफी पसंद किया गया था. इस गाने के बोल फैंस को रह-रह कर उनकी याद दिला रहा है. इसके अलावा भी सिद्धू मूसेवाला की ऐसे कई बड़े हिट गाने थे, जिन्होंने उन्हें ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाई है. आज हम आपको उनके इन गानों कि लिस्ट दिखाने जा रहे हैं, जो आज भी लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाए हुए हैं. सिद्धू मूसेवाला की देशभर में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी. इतना ही नहीं उनको इंस्टाग्राम पर करीबन 7.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

यह भी पढ़ें: पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala की गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने वापस ली थी सुरक्षा


सिद्धू मूसेवाला के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री थी, लेकिन वो गायक बनना चाहते थे. उन्हों ने अपने करियर की शुरुआत एक लिरिक्स राइटर के तौर पर की थी. सबसे पहले उन्होंने 'License' गाने के लिरिक्स लिखे थे, जिसको काफी पसंद भी किया गया था. इसके बाद ने कई गानें लिखे और गाए, लेकिन उनको असली पहचान 'So High' गाने से मिली. इसके बाद साल 2018 में उन्होंने अपना पहली एल्बम 'PBX 1' रिलीज की, जिसने फैंस के बीच धूम मचा दी. फिर उन्होंने कभी पीछ मूडकर नहीं देखा और आगे बढ़ते चले गए.


29 साल के सिद्धू मूसेवाला ने 'Toochna', 'Dollar', 'Famous', 'Badfella', 'Jatt Da Muqabala', 'Devil', 'I’m Better Now', 'It’s All About You' जैसे गाने में अपनी बेहतरीन आवाज का जादू दिखाया है. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. उनका जन्म 17 जून 1993 को हुआ था. वो मूसा वाला गांव के रहने वाले थे. इसलिए ही वो हमेशा अपने नाम के साथ अपने गांव का नाम भी जोड़ी करती थे. उनकी मां गांव की सरपंच थीं. हाल में सिद्धू मूसेवाला का हरियाणा के गुरुग्राम में एक शो होने वाला था, जो अब हमेशा के लिए अधूरा रह गया.

यह भी पढ़ें: इसलिए दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ सकती है Aamir Khan की 'लाल सिंह चड्ढा'!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IaswSJ6

Sunday, May 29, 2022

Gold Silver Price Today: चांदी 330 रुपए हुई महंगी, 10 ग्राम सोना 52 हजार के पार

Gold Silver Price Today : सोना और चांदी की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं। भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को (30 मई, 2022) सोने-चांदी (Gold Silver Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज सोना और चांदी की दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सोना 50 रुपए महंगा हुआ है। वहीं चांदी में 330 रुपए की तेजी आई है। आज 10 ग्राम सोना (Gold Price) 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,210.00 रुपए है। वहीं, दूसरी तरीफ एक किलो चांदी (Silver Price) 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,690.00 रुपए में बिक रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,020 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 63,470 रुपए में मिल रही है।

10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 47,685 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 52,020 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,722 और 24 कैरेट सोना 52,110 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,703 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 52,040 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,125 और 24 कैरेट 52,250 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

जानिए आपके शहर की 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत


शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 47,685 52,020
मुंबई
47,768 52,110
कोलकाता 47,703 52,040
चेन्नई 47,896 52,250
बेंगलुरू 47,804 52,150
हैदराबाद 47,841 52,190
जयपुर 47,722 52,100
लखनऊ 47,777 52,120
भोपाल 47,813 52,160


यह भी पढ़े- Bank Holidays : जून में इतने दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, ग्राहक पहले ही निपटा लें जरूरी काम


सोना उच्चतम स्तर से करीब 3,990 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 3,990 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़े- 1 जून से बदल जाएंगे ये बड़े 5 न‍ियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर


हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tVJXy3U

जाने कौन हैं गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्‍नोई जिसपर पंजाब सिंगर सिद्धू मूसावाला की हत्‍या का आरोप

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रविवार को मानसा के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान उन्हें तुरत मानसा के सिविल अस्पताल में ले जाया गया था। जहां डाक्टर नें उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।बता दे घटना के एक दिन पहले ही AAP सरकार ने तमाम लोगों की सुरक्षा हटाई थी, जिसमें मूसेवाला भी शामिल थे। चलिए जानते हैं कौन हैं मूसेवाला के कातिल

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। गोल्डी बराड़ इस समय कनाडा में है। पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि मूसेवाला की हत्‍या के लिए बराड़ और जेल में बंद गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्नोई जिम्‍मेदार हैं। चलिए जानते हैं मूसेवाला की हत्‍या करने वाले लोगों को बारें में विस्तार से। आपको बता दे कि घटना के महज 3 घंटे बाद ही गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पोस्ट डालकर वारदात की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा कि मेरे साथी की हत्या के मामले में मूसेवाला का नाम आया था, लेकिन अपनी पहुंच के चलते वह बच गया और सरकार ने उसे सजा नहीं दी, इसलिए हत्या को अंजाम दिया है।

lawrence_bishnoi.jpg

गोल्डी बराड़ कौन हैं

गोल्डी बराड़ का असली नाम सतिंदर सिंह है। पंजाब पुलिस एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स एक मई 2022 को गोल्डी बराड़ के तीन करीबी सहयोगियों को बठिंडा से गिरफ्तार किया था। खबरों के अनुशार बताया गया कि ये मालवा क्षेत्र के एक जाने-माने बिजनेसमैन से वसूली करनेवाले थे। बता दे कि यह पिछले साल फरीदकोट जिले की एक अदालत ने युवा कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की हत्‍या के सिलसिले में बराड़ के खिलाफ ओपन-एंडेड गैर जमानती वारंट जारी किया था। 34 साल के पहलवाल को दो अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था।

लॉरेंस बिश्नोई

बता दे कि अभिनेता सलमान खान की हत्‍या करने वाला था लॉरेंस बिश्नोई। सलमान को मारने का काम उसे बिश्नोई ने दिया था। सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया गया था। पुलिस ने कहा कि लॉरेंस खुद बिश्नोई समाज से है जिनके लिए काले हिरण पूजनीय हैं। सलमान खान की हत्‍या कर लॉरेंस बिश्नोई उन काले हिरणों की हत्‍या का बदला लेना चाहता था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/oUsc21p

'दामिनी' Meenakshi Seshadri के बेटे Josh के आगे फेल हैं स्टार किड्स, देखें Photos

आप सभी को एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) तो याद ही होंगी, जिन्होंने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में कई टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है. मीनाक्षी शेषाद्री की कई शानदार फिल्मों में से एक 'दामिनी' (Damini) थी, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और सनी देओल (Sunny Deol) जर आए थे. फिल्म के गाने और डायलॉग काफी फेमस भी हुए थे. इस फिल्म का एक डायलॉग 'तारीख पर तारीख' आज भी काफी लोकप्रिय है. इस फिल्म की आपार सफलता के बाद मिनाक्षी को दामिनी नाम से जाना जाता था.

इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली मीनाक्षी अपने पीके पर पहुंचे करियर को छोड़ कर अचानक से गायब हो गई थी, जिसके बाद बताया कि उन्होंने शादी कर ली है और वो अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहती हैं. मीनाक्षी शेषाद्री के दो बच्चे भी हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है. बेटी का नाम केंद्रा मैसूर (Kendra Mysore) है और उनके बेटे का नाम जोश मैसूर (Josh Mysore) है, जिसकी फोटोज आज कर सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. फोटो में जोश के फेस पर स्माइल नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: इस बच्ची की 22 साल पुरानी क्यूट स्माइल आज भी है बरकरार, आपने पहचाना कौन है ये टॉप एक्ट्रेस?

inner_image_meenakshi_seshadri_son_josh_mysore.jpg


खास बात ये है कि जोश बेहद ही हैंडसम, गुड लुकिंग और कूल हैं. फोटो को देखने के बाद हर कोई इस बात का गवाह है कि मिनाक्षी का बेटा जोश मैसूर इंडस्ट्री के बाकी सभी स्टार किड्स को टक्कर देता है, लेकिन फर्क बस इतना है कि वो बॉलीवुड की दुनिया से दूर अमेरिका में अपनी पढ़ाई कर रहा है. एक बार मीनाक्षी ने अपने बेटे Josh की फोटो साझा की थी, जिसको देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया था कि 'ये तो ऋतिक रोशन के बेटों से भी ज्यादा हैंडसम है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा था कि 'अब तक कहां थे आप'. मीनाक्षी शेषाद्री ने 25 साल पहले बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था.

inner_image_meenakshi_seshadri_family.jpg


शादी के बाद वो एक डांस स्कूल चलाती हैं. साथ ही मीनाक्षी शेषाद्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ खूब सारी फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं. मीनाक्षी शेषाद्री को आज भी लाखों की संख्या में फैंस फॉलो करते हैं. बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्री आज के समय में 57 साल की हो चुकी हैं, लेकिन वो आज भी बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. उन्होंने अपने दौर के देव आनंद, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, मिथुन चक्रवाती, सनी देओल, अनिल कपूर जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें: जब सरेआम टैक्सी पर चढ़कर Kartik Aaryan बोले- 'आमी जे तोमार!'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kdADtxZ

इस बच्ची की 22 साल पुरानी क्यूट स्माइल आज भी है बरकरार, आपने पहचाना कौन है ये टॉप एक्ट्रेस?

बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत के तमाम स्टार्स की बचपन की फोटो या वीडियो अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं, जिनमें उनको पहचान पाना ना के बराबर होता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही फोटो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आपको तीन बच्चे नजर आएगें. उनमें एक लड़का है और दो लड़ियां, लेकिन इस फोटो की खास बात ये है कि इन दोनों बच्चियों में से एक आज के टाइम पर इंडस्ट्री समेत अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. इनकी एक स्माइल पर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं.

फोटो में आप इस बच्ची को पहचान पाए... हां भई हां... ये आपकी फेवरेट एक्ट्रेस तारा सुतारिया ही हैं. इस फोटो में खास बात ये है कि ये तारा की 22 साल पुरानी फोटो, जिसमें उनकी क्यूट स्माइल आज भी बरकार है. आज भी वो अपनी इस प्यारी सी स्माइल के लोगों का दिल जीत लेती हैं. इस फोटो को खूद तारा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है '22 साल बाद.. कुछ चीजें कभी नहीं बदलती.. @mishal.hirani @piasutaria मुझे हम सब पर गर्व है! यहां हमेशा पागल होना, जहां हमने छोड़ा था वहां से उठना और हर चीज में एक-दूसरे से प्यार करना'.

यह भी पढ़ें: जब सरेआम टैक्सी पर चढ़कर Kartik Aaryan बोले- 'आमी जे तोमार!'

inner_image_tara_sutaria_childhood_photo.jpg


तारा की इस फोटो को उनके फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही उनकी इस फोटो पर फैंस कमेंट्स कर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. फोटो में तारा की क्यूटनेस पर फैंस भर-भर का प्यार लूटा रहे हैं. इसके अलावा भी तारा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो साझा करती रहती हैं. उनको सोशल मीडिया पर लाखों में फैंस फॉलो करते हैं. तारा ने अपने दमपर काफी कम समय में इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के बीच अपना अच्छा-खासा नाम बनाया है. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 'स्टूडेंट ऑफ दी इयर 2' से की थी.


वहीं अब उनके वर्कफ्रंट के बार करें तो, उनको लास्ट टाइम टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन अब वो जल्द ही फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम (John Abraham), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और दिशा पटानी (Disha Patani) भी नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म इसी साल 8 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है, जिसके लिए उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

यह भी पढ़ें: 'ये कोई मजाक नहीं है!', अपनी फिल्म 'Jug Jugg Jeeyo' की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले Varun Dhawan



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9tYbTFI

Bank Holidays : जून में इतने दिन रहेगी बैंक की छुट्टी, ग्राहक पहले ही निपटा लें जरूरी काम

Bank Holidays June 2022: जून का महीना शुरू होने वाला है। अगले महीने में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उनको समय पर ही निपटा ले। अगर आपका भी कोई जरूरी काम बैंक में है तो यह जरूर चेक कर लें कब और कहां बैंक इस महीने में बंद रहेंगे। वैसे तो बैंक से जुड़े कई काम ऑनलाइन हो जाते हैं। लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जिसके लिए बैंक की ब्रांच जाना ही पड़ता है। जून के महीने में कोई बड़ा त्योहार नहीं है। जिसकी वजह से बैंक कर्मियों की लम्बी छुट्टी नहीं रहेगी। आइए जानते है जून में किस किस दिन बैंक बंद रहेंगे और कितने दिन बैंक में काम होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई छुट्टियां सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों पर लागू होता है।

12 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है। इसमें हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की जानकारी होती है। दरअसल, जून में त्योहारों, जयंती या खास दिवस के कारण बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। जून में महाराणा प्रताप जयंती, श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस के कारण बैंकों की 8 छुट्टियां हैं। इनके अलावा 4 रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार की छुट्टियां रहेगी।

यह भी पढें- RBI की रिपोर्ट का दावा 'आपके पास मौजूद कैश हो सकता है नकली'


आइए जानते हैं जून में कब-कब बैंक बंद रहेंगे

क्र.स. तारीख और वार अवकाश
1 2 जून (गुरुवार) महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस
2 3 जून (शुक्रवार) श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस
3 5 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
4 11 जून (शनिवार) दूसरा शनिवार बैंक अवकाश
5 12 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
6 14 जून (मंगलवार) पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती
7 15 जून (बुधवार) राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन
8 19 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
9 22 जून (बुधवार) खारची पूजा
10 25 जून (शनिवार) चौथा शनिवार बैंक अवकाश
11 26 जून (रविवार) साप्ताहिक अवकाश
12 30 जून (बुधवार) रेमना नी

यह भी पढें- 1 जून से बदल जाएंगे ये बड़े 5 न‍ियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर


इन कामों में नहीं आएगी परेशानी
बैंक बंद होने के बाद भी कई जरूरी काम निपटा सकते हैं। बैंकों की सभी ऑनलाइन सेवाएं पूरे महीने उपलब्ध रहती है। बैंकों की छुट्टी वाले दिन सिर्फ उनकी शाखाएं बंद होती हैं। बैंक के एटीएम, कैश डिपॉजिट मशीन, पासबुक प्रिंटिंग मशीन छुट्टी के दिन भी चालू रहती है। बैंक की छुट्टियों के दिन सभी बैंकों की मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग सेवाएं भी पूरी तरह से एक्टिव रहती हैं।

यह भी पढें- बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिए इन बातों का रखें ध्यान, वरना लोन मिलना मुश्किल




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SlcfAUC

जब सरेआम टैक्सी पर चढ़कर Kartik Aaryan बोले- 'आमी जे तोमार!'

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) कि ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई की. फिल्म की स्टोरीलाइन से लेकर उसमें नजर आने वाले हर एक किरदार नें लोगों का दिल जीत लिया. ये एक प्रोपर हॉरर फिल्म है, जिसमें 'मंजुलिका' एक असली भूत है, जो हवेली में रहने वाले लोगों को डरा-डरा कर अपना बदला लेती है. फिल्म में कार्तिक आर्यन के 'रूह बाबा' वाले किरदार को भी दर्शकों और फैंस को खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने सिनेमाप्रेमियों के दिल में अपना एक अलग घर बनाया है.

इसके अलावा कार्तिक यहां जाते हैं वहां उनकी तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. वहीं हाल में कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो साझा की है, जिसमें वो हावड़ा ब्रिज पर एक पीली टैक्सी पर बैठकर पोज देते नजर आ रहे हैं. साथ ही फोटो में उनको घेर कर और फैंस नजर आ रहे हैं. साथ ही इस फोटो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा 'कोलकता आमी जे तोमार'. कार्तिक इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस उनकी फोटो पर कमेंट्स कर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं और साथ ही फिल्म में उनके जबरदस्त अभिनय की भी काफी तारीफें हो रही हैं.

यह भी पढ़ें: 'ये कोई मजाक नहीं है!', अपनी फिल्म 'Jug Jugg Jeeyo' की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले Varun Dhawan

आप सभी को याद होगा कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'भूल भुलैया' में विद्या 'आमी जे तोमार' गाने पर मंजुलिका बनकर नाचती नजर आती हैं, लेकिन कार्तिक आर्यन की फिल्म में इस गाने को मेल वर्जन नजर आ रहा है, जो बेगद शानदरा हैं और खास बात ये है कि इस गाने पर खुद कार्तिक डांस करते नजर आ रहे हैं, जिनपर सभी की नजर अकट जाती हैं. गाने में कार्तिक का बेहद ही अलग अंदाज देखने को मिल रहा है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के वीडियो पर ताबड़तोड़ व्यूज और लाइक्स देखने को मिल जाएंगे.


वहीं अगर इस फिल्म के बारे में बात की जाए तो, फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ-साथ कियारा आडवाणी, तब्बू, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और गोविंद नामदेव नजर आ रहे हैं. फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी है, जिसकी टिकट्स अभी भी बिक रही हैं. वहीं अगर कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो इस फिल्म के बाद जल्द ही 'शहजादा', 'फ्रेडी', 'कैप्टन इंडिया' और साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म, जिसका नाम पहले 'सत्यनारायण की कथा' रखा गया था और अब बदलने का विचार किया जा रहा है में नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: 'कैसे हुआ ये चमत्कार?', Arjun Kapoor की बहन अंशुला का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक गया हर कोई



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/OBtcb57

1 जून से बदल जाएंगे ये बड़े 5 न‍ियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

दो दिन बाद मई का महीना खत्म हो रहा है और जून शुरू होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी नया महीना शुरू होते ही कुछ छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जून के महीने की शुरुआत में कुछ बड़ नियम बदलने जा रहे है। जिसका असर सीधा आपकी जेब पर पड़ने वाला है। एक जून से गोल्ड हॉलमार्किंग, एसबीआई होम लोन, एक्सिस बैंक सेविंग्स अकाउंट के नियम, मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम और एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत मे बदलाव होने जा रहे है। यह सभी बदलाव आपकी ज‍िंदगी पर और अपले महीने से आपकी जेब पर प्रत्‍यक्ष रूप से असर दिखेगा। आइए जानते है एक तारीख से कौन कौन सी चीज महंगी हो जाएगी।

एसबीआई के होम लोन का ब्याज
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) को बढ़ा दिया है। अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसदी बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है। एसबीआई की ऑफ‍िश‍िय वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जून से लागू हो जाएंगी।

मोटर इंश्योरेंस का प्रीमियम होगा महंगा
एक जून से आपका मोटर इंश्योरेंस प्रीमिय महंगा हो जाएगा। केंद्र सरकार की तरफ से थर्ड पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी की गई है। अब 1000 सीसी इंजन की क्षमता वाली कारों का इंश्योरेस प्रीमियम 2,094 रुपए देना होगा। वहीं 1,000 सीसी से 1500 सीसी के इंजन वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 3221 रुपए से बढ़ाकर 3416 रुपए कर दिया गया है।

गोल्ड हॉलमार्किंग
जून की पहली तारीख से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण लागू होगा। अब 32 नए जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स खोले जाएंगे। पहले 256 जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स थे। अब 288 जिलों में केवल हॉलमार्क वाला 20 से 24 कैरेट का सोना ही बेचा जाएगा। अब बिना हॉलमार्किंग सोना बेचना संभव नहीं होगा।

एक्सिस बैंक बचत खाता
एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए बचत खातों की सर्विस पर चार्ज बढ़ा दिया है। अब एक जून से बचत खातों की देखरेख के लिए ली जाने वाली सर्विस फीस भी शामिल है। इसके अलावा अतिरिक्त चेक बुक पर भी चार्ज वसूला जाएगा।

यह भी पढें- RBI की रिपोर्ट का दावा 'आपके पास मौजूद कैश हो सकता है नकली'


गेहूं की जगह मिलेगी चावल
एक जून से गरीबों को फ्री में मिलने वाला राशन यानी गेहूं का कोटा कम हो गया है। जून की पहली तारीख से उत्तर प्रदेश, बि‍हार और केरल में अब 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो चावल की बजाय 5 क‍िलो चावल दिया जाएगा।


यह भी पढें- बेहतर क्रेडिट स्कोर के लिए इन बातों का रखें ध्यान, वरना लोन मिलना मुश्किल


गैस सिलिंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलिंडर की कीमतों में बदलावा होता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में तेजी को देखते हुए घरेलू बाजार में भी असर देखने को मिल सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tD0zL3m

Saturday, May 28, 2022

'ये कोई मजाक नहीं है!', अपनी फिल्म 'Jug Jugg Jeeyo' की कॉन्ट्रोवर्सी पर बोले Varun Dhawan

वरुण धवन (Varun Dhawan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) दोनो जल्द ही राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी मेन किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म अगल महीने 24 जून को रिलीज होगी, लेकिन अपनी रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में आ गई है. पहले एक राइटर ने फिल्म के निर्देशक पर इसकी स्टोरी चुराने की बात कही थी. इसके बाद पाकिस्तान के एक सिंगर ने फिल्म के एक गाने को चुराने का आरोप लगाया था.

दरअसल, वरुण धवन की ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका पहला पंजाबी गाना 'नाच पंजाबन' हाल में रिलीज हुआ है. गाने को काफी पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान के सिंगर अबरार-उल-हक (Abrar ul Haq) ने इस गाने को लेकर फिल्म के मेकर्स पर इसको चुराने का आरोप लगाया है. वहीं बीते दिनों यानी 27 मई को फिल्म के इस हाने की लॉन्चिंग की गई थी. इस गाने में वरुण, कियारा के साथ अनिल और नीतू कपूर भी जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इससे पहले इस गाने को लेकर पाकिस्तानी सिंगर ने एक ट्वीट किया था. वहीं अब इन सभी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर वरुण धवन का रिएक्शन आया है.

यह भी पढ़ें: 'कैसे हुआ ये चमत्कार?', Arjun Kapoor की बहन अंशुला का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक गया हर कोई

बयान में कहा गया था कि 'उन्होंने गाने के सभी लीगल राइट्स ले लिए हैं और उनके पास इस गाने को फिर से बनाने के अधिकार हैं'. इसके अलावा करण जौहर (Karan Johar) ने भी इस विवाद पर अपनी बात थी और कहा था 'कि ऐसा कोई मामला नहीं बनता है. हमारे पास इस गाने के सभी अधिकार हैं'. बता दें कि अबरार-उल-हक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'मेरा गाना 'नाच पंजाबन' एक भारतीय फिल्म में यूज किया गया है, मैंने अपना गाना किसी भी इंडियन फिल्म को नहीं बेचा है, मेरे पास मेरे गाने के राइट्स हैं, करण जौहर को बिना मुझसे पूछे मेरा गाना कॉपी किया है, जिसके लिए कोर्ट जाऊंगा. ये मेरा 6वां गाना है'.

यह भी पढ़ें: जब तलवार लेकर सुबह 4 बजे जिम पहुंचे Akshay Kumar, देखते ही भाग खड़े हुए Kapil Sharma



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xVzdFmD

'कैसे हुआ ये चमत्कार?', Arjun Kapoor की बहन अंशुला का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक गया हर कोई

बॉलिवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जिन्होंने अपने लुक को अपनी मेहनत के दम पर बदला है. खास बात ये है कि इन स्टार्स किड्स की पहले की फोटो और अब के लुक्स को देखने के बाद इस बात का अंदाजा भी नहीं लगा सकता है कि वो पहले ऐसे दिखा करते थे. जैसे, अब निर्देश क बोनी कपूर के के बेटे और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) को ही देख लीजिए. वो इंडस्ट्री में आने से पहले कितने मोटे और गोलू-मोलू हुआ करते थे, लेकिन अब उनकी रंगत ही बदल गई है. ऐसे नें सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी 'दंबग' से डेब्यू करने से पहले अपने लुक्स और फिटनेस का काफी काम किया है.

इसी बीच सोशल मीडिाय पर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) का ट्रांसफॉर्मेशन लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखर हर कोई चौंक जाए. एक समय पर वो भी अपने भाई की तरह काफी सेहतमंद और गोलू-मोलू हुआ करती थी, लेकिन हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो साझा की है उसको देखने के बाद कोई इस बाद का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि ये अंशुला ही हैं. जी हां, अंशुला के ट्रांसफॉर्मेशन ने उनके हर किसी के साथ-साथ उनके पिता को भी काफी पसंद आया है. साथ ही उनकी इस फोटो पर भर-भर कर कमेंट्स आ रहे हैं और सभी तारीफें कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: जब तलवार लेकर सुबह 4 बजे जिम पहुंचे Akshay Kumar, देखते ही भाग खड़े हुए Kapil Sharma

inner_image_anshula_transformation.jpg


वो अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फिटनेस और वर्कआउट की फोटो-वीडियो साझा किया करती थी, जिससे इतना तो समझ आता था कि वो अपने फिटनेस को लेकर काफी सजक हैं और अब अपने लुक्स को लेकर काफी मेहनत भी कर रही हैं. वहीं उनके इस लुक चेंज से कई फैंस इस बात का कयास लग रहे हैं कि शायद वो भी जल्द ही इंडस्ट्री में अपने डेब्यू देने जा रही हैं. वैसे ऐसा सच में है या नहीं इस बात को अभी कोई खास पता नहीं, लेकिन उनके इस बदले अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है और फैंस उनसे इसका राज पूछ रहे हैं. यूजर्स पूछ रहे हैं कि आपने कैसे ये कर दिखाया.

inner_image_anshula_transformation_2.jpg


इसके अलावा यूजर्स उनसे उनकी डेली रूटीन की एक्सरसाइज और डाइट चार्ट के बारे में भी जानना चाहते हैं. बता दें कि अंशुला कपूर फिल्म निर्देशक बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना कपूर के बेटी हैं और एक्टर अर्जुन कपूर की छोटी बहन है. बोनी कपूर ने अपने पहली पत्नी मोना से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस श्रीदेवी से शादी करली थी, जिसके बाद दोनों की दो बेटियां हुईं, जिनका नाम जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) है. दोनों इंडस्ट्री में अपना डेब्यू दे चुकी हैं. वहीं चारों भाई-बहनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें: Rajesh Khanna के गाने पर डांस करते हुए दुनिया को अलविदा कह गए अंकल, Video देख दहल जाएगा दिल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/C5KnLRF

Friday, May 27, 2022

ऑलिव ऑयल ने बिगाड़ा उर्फी के चेहरे का हाल, पूरा स्टाफ पड़ा बीमार, सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द

अब उर्फी ने स्टोरी शेयर कर एक बुरी खबर सुनाई है। दरअसल में उर्फी जावेद की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खाने का तेल आर्डर किया था और इसके साथ उन्होंने मटर पनीर बनाकर अपने स्टाफ के साथ खाया था, जिसके चलते इसके दुष्परिणाम उन्हें देखने को मिले हैं। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर इस पूरी घटना का जिक्र किया है।

उर्फी जावेद ने लिखा है, 'मैंने एक तेल मंगाया और इसके साथ मेरे पूरे स्टाफ के साथ मिलकर हमने मटर पनीर खाया जो कि मेरा पसंदीदा है। इसके बाद मेरी आंखों में सूजन आ गई और मुझे बुखार हो गया। हम सभी की तबीयत खराब हो गई, मुझे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। क्योंकि मेरी आंखें अभी भी सूजी हुई हैं और सूखी हैं लेकिन आज यह ठीक है। मैं यह जान नहीं पाई कि क्या यह तेल के कारण है? इसके बाद अगले दिन हमने मछली खाई, इसी तेल से बनी हुई और फिर ऐसा ही हुआ। जब मैंने अपना तेल बदला, तब चीजें ठीक हुई लेकिन मेरी आंखें अभी भी सामान्य नहीं हुई है लेकिन यह पहले के मुकाबले ठीक है।'

urfi javed fall ill due to expired food oil use and her eyes got swell

इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका चेहरा सूजा हुआ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर में उर्फी ने अपना पूरा फेस तो नहीं दिखाया है, लेकिन उन्होंने अपान हाफ फेस दिखाते हुए अपनी तकलीफ शेयर की।

उर्फी ने इस ऑलिव ऑयल को अमेजन से ऑर्डर किया था। इसका नाम Jivo है। जब उन्होंने इसे मंहाया तो ये एक्सपायरी हो चुका था, जिसे खाने से 6-7 लोगों की ऐसी ही हालत हो गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hk5DYWT

Another Front of Inflation : अडानी समूह इंडोनेशिया से खरीद राजस्थान पहुंचाएगा तीन गुना महंगा कोयला, जेब कटना तय

कोयला और बिजली संकट से जूझ रहे राजस्थान के बिजलीघरों में अडानी एंटरप्राइजेज इंडोनेशिया से कोयला पहुंचाएगा। राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने यह काम अडानी समूह को सौंपा है। फिलहाल 5.79 लाख मीट्रिक टन कोयला आयात किया जा रहा है, जिसकी कुल लागत करीब 1042 करोड़ रुपए आंकी गई है। खास यह है कि इससे बिजली उत्पादन लागत 35 पैसे यूनिट महंगा (कोयला आयात करने तक) हो जाएगा। इसका भार विद्युत उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। संभवत: यह फ्यूल सरचार्ज के रूप में लेंगे। अफसरों ने विदेशी कोयला आयात करने के लिए केन्द्र सरकार के निर्देश का हवाला दिया है। इसमें कोयले के सीमित भंडार का कारण गिनाया गया। बता दें राजस्थान के पास सिर्फ 5-6 दिन की जरूरत के लायक ही कोयला बचा है और इसलिए अब राजस्थान सरकार के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था।

सिर्फ एक ही कंपनी निकली पात्र

निविदा में दो फर्म शामिल हुईं, लेकिन एक फर्म ने तो निर्धारित दस्तावेज ही जमा नहीं कराए। इसलिए केवल अडानी एंटरप्राइजेज ही सफल हुई। कंपनी को इंडोनेशिया से लाकर बिजलीघर में कोयला पहुंचाना होगा। कोयला खरीद और परिवहन की कुल लागत 18 हजार रुपए प्रति टन है। हालांकि, कंपनी जब विदेश से कोयला लेगी, उस समय की लागत से बिलिंग होगी। बता दें कोल इंडिया ने जून के सप्लाई स्टॉक में से 1.21 लाख टन कोयला घटाया है।

पांच माह तक किस्तों में आएगा कोयला

राज्य विद्युत विनियामक आयोग के सीएमडी आर.के. शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार के निर्देश हैं कि विदेश से कोयला आयात करें। निविदा के जरिए अडानी एंटरप्राइजेज को काम सौंपा है। इंडोनेशिया से कोयला पांच माह तक किस्तों में आएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/YzBulox

Katrina Kaif के अलावा इन हसीनाओं को फॉलो करते हैं Salman Khan, लिस्ट में हैं कुछ खास नाम

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाल नई फिल्म की शूटींग में काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। एक बार फिर अपने फिल्मों से तहलका मचाने के लिए एक्टर पूरी तरीके से तैयार हैं। वहीं इसी के साथ सलमान खान सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैंस के लिए अपनी तस्वीर या अपने परिवार की झलक साझा करते रहते हैं। बता दे कि एक्टर की सोशल मीडिया पर काफी अच्छी खासी फैंस फोलोइंग है। इसके बावजूद भी एक्टर सिर्फ 34 लोग को ही फोलो करते हैं। चलिए जानते हैं कौन हैं वह 34 स्पेशल लोग।

सलमान खान अपने पोस्ट से इंटरनेट पर धमाल मचा देते है। वह अक्सर अपने फार्महाउस की वीडियों से लेकर वर्कआउट की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया करते हैं। बता दे एक्टर अपने इंस्टा अकाउंट से कैटरीना कैफ के अलावा सिर्फ अपने परिवार के लोगों को ही फोलो किया हुआ हैं। सलमान अपने परिवार के सदस्यों को भी फॉलो करते हैं जिनमें भाई अरबाज खान और सोहेल खान, बहन अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा अग्निहोत्री और बहनोई अतुल अग्निहोत्री शामिल हैं।

बता दे कि इनके अलावा सलमान अपनी कुछ को-स्टार को भी फोलो करते हैं जैसे की- संगीता बिजलानी, डेजी शाह , वलूशा डी सूजा , जैकलीन फर्नांडिस , यूलिया वंतूर और इसाबेल कैफ को फॉलो करते हैं। बता दे कि सलमान ने जिसे भी बाॅलीवुड में एंटी करवाई हैं वह अब काफी ज्यादा फेंमस हो गए हैं. उनमे से एक पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम आता हैं।

आपको बता दे कि सलमान ने कई फिल्मों में कैटरीना कैफ को मौका दिया हैं। यहीं कारण हैं की वह आज के दिन बाॅलीवुड की टाॅप एक्ट्रेस के लिस्ट में आती हैं. यहां तक की कैटरीना और सलमान खान के अफेयर के चर्चे भी काफी ज्यादा हुआ करते थे। बता दे कि कैटरीना ने अब विक्की कौशल से शादी रचा ली हैं। लेकिन इसके बाद भी सलमान और कैटरीना काफी अच्छें दोस्त हैं।

यह भी पढ़ें- ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर की पार्टी को बैन करने की कर दी मांग, जाने बर्थडे पार्टी की रात ऐसा क्या हुआ ?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9WlI1AM

ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर की पार्टी को बैन करने की कर दी मांग, जाने बर्थडे पार्टी की रात ऐसा क्या हुआ ?

करण जौहर की पार्टी में खूब मस्ती और धमाल हुआ। करण के बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। उनकी बर्थडे पार्टी की तस्वीरों और वीडियों में बाॅलीवुड के तमाम सेलेब्स काफी ज्यादा मजें करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि करण के बर्थडे में, सलमान खान, शाहरुख खान, से लेकर ऐश्वर्या बच्चन और अभिषेक बच्चन तक पहुंचे थे। सभी ने मिलकर उनके बर्थडे पार्टी में काफी धूम मचाया था।

वहीं ट्विंकल खन्ना ने पार्टी के बाद का अपना हाल दिखाया है। ट्विंकल ने दिखाया कि हैंगओवर से उनकी क्या हालत हुई है। साथ ही लिखा है कि चमकीली स्कर्ट्स, फ्री की दारू और करण जौहर को बैन कर देना चाहिए। ट्विंकल ने यह डर भी जताया है कि नशे की हालत में उनसे पार्टी में कुछ गड़बड़ तो नहीं की। करण जौहर की पार्टी ग्लैम और ग्लिटर से भरपूर थी। इसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई दे चुकी है।

twinkle_khanna.jpg

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, हैंगओवर, तेरे फ्री ड्रिंक्स का। मैं बहुत सालों में एक बार पार्टी जाती हूं और हैरान हूं कि लोग हर वीक पार्टी कैसे कर लेते हैं। उन्होंने पार्टी की बाद की अपनी कई सिचुएशंस दिखाई हैं। पहले क्लिप में है बीती रात की पार्टी। उम्मीद है मैं ठीक से पेश आई होऊंगी। एक्ट्रेस आगें कहती हैं, फ्री ड्रिंक्स बैन कर दो, पार्टीज बैन कर दो, चमकीली स्कर्ट्स बैन कर दो, करण को बैन कर दो।

आपको बता दे कि ट्विंकल खन्ना और करण जौहर बचपन के दोस्त हैं। दोनो एक साथ बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई किया करते थे।यहां तक की करण धीरे- धीरे ट्विंकल खन्ना को पंसद भी करने लगे थे। बता दें कि ट्विंकल खन्ना खास पार्टीज में ही जाती हैं। अक्षय कुमार बता चुके हैं कि वह पार्टियों में नहीं जाते क्योंकि जल्दी सोने और जल्दी जागने की आदत है।

यह भी पढ़ें- करीना की फेवरेट को किसने कहा बुड्ढी, सुन एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/G1oLDq6

करीना की फेवरेट को किसने कहा बुड्ढी, सुन एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा की दोस्ती पूरी इंडस्ट्री में फेमस हैं। बुधवार को तीनों ने ही करण जौहर के पार्टी में अपने लुक्स से सबको घायल कर दिया। तीनों का अंदाज बिलकुल अलग हैं। मलाइका सोशल मीडिया पर अपने कातिलाना फिगर के लिए जानी जाती हैं। वहीं बात करें करीन कपूर की तो वह अपनी क्यूट लुक से सबके घायल कर देती हैं। 2 बच्चों की मां होने के बाद भी एक्ट्रेस का लुक देखने लायक होता हैं। वहीं अमृता अरोड़ा भी किसी से कम नहीं हैं।

दरअसल करण जौहर की बर्थडे पार्टी की एक तस्वीर अमृता अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिस पर उन्होंने तीनों के लुक को लेकर चर्चा की साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि वह सभी करिश्मा कपूर को बहुत मिस कर रही हैं। इस तस्वीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। तीनों ही इस तस्वीर में काफी ज्यादा बोल्ड और हाॅट लग रही हैं।

amrita.jpg

बता दे कि उनकी इस तस्वीर में कई फैंस ने अच्छें कमेंट किए तो कई ने उनके लुक को लेकर उन्हें ट्रोल करना भी चाहा हैं। इस तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट में बुड्ढी लिख दिया। जिसे देख अमृता गुस्से से आग बबूला हो गई हैं. और उन्होने यूजर की जमकर कलास भी लगा दी हैं। अभिनेत्री ने इसका स्क्रीनशॉट लिया और शेयर करते हुए लिखा मैं कभी भी कमेंट्स चेक भी नहीं करती लेकिन ये सबसे ऊपर ही शो हो रहा है।

आपको बता दे एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि यहां पर बुड्ढी का मतलब बेइज्जती करना है। लेकिन मेरे लिए ये एक शब्द है, जिसका अर्थ है बूढ़ा होना। हां हम अब बड़े हो गए हैं साथ ही समझदार भी हे गए हैं। लेकिन तुम बेनाम, बेशक्ल और कम उम्र हो. क्या ये सब तुम हो। बता दे कि इससे पहले भी कई बार एक्ट्रेस यूजर्स को उऩकी कमेंट को लेकर फटकार लगा चुकी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/7mjSyFb

बिंदास दिखने वाली उर्फी जावेद का पिता ने सालों तक किया शारीरिक शोषण, बहनों संग भागी थीं घर से

RJ सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने खुलासा किया था कि उनके पिता उन्हें शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देते थे।

उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि उनका बचपन मुश्किल भरा रहा है। वो डिप्रेशन और मानसिक प्रताड़नाओं से गुजरी हैं। उर्फी ने कहा कि जब वो 11वीं में थीं, उनके किसी दोस्त ने उनकी तस्वीर एडल्ट साइट पर अपलोड कर दी थी। उनवक्त उनके परिवार और रिश्तेदारों ने उन्हें ही गलत माना और उनका साथ नहीं दिया। उन्हें अपनी बात रखने तक का मौका नहीं मिला। मुझे उस वक्त दोषी माना जा रहा था । उनके परिवार और रिश्तेदारों को लग रहा था कि मैं छुपकर पोर्न स्टार का काम करती हूं।

उन्होंने आगे बताया कि मुश्किल वक्त में मेरा साथ देने के बजाए मेरे परिवार ने मुझे दोषी मान लिया। मुझे बोलने तक नहीं दिया गया। उर्फी ने बताया था कि उनके पिता ने कई सालों तक उन्हें टॉर्चर किया। पिता ने उन्हें फिजीकली और मेंटली अब्यूज किया था। भद्दी बातें कहते थे। मुझे अपना नाम तक याद नहीं था। लोग मेरे बारे में बहुत घटिया बातें करते थे। किसी लड़की को उससे नहीं गुजरना चाहिए जिससे मैं गुजरी हूं। यहां तक कि मेरे पिता ने भी मुझ पर आरोप लगाए। मुझे कुछ कहने की इजाजत नहीं थी। सिर्फ उनका टॉर्चर सहना पड़ता था। मुझसे कहा गया था कि लड़कियों को फैसले लेने का अधिकार नहीं है, सिर्फ आदमी ही फैसला करते हैं। फिर वो अपनी दोनों बहनों संग पिता का घर छोड़कर भाग गई थीं। बाद में उर्फी के पिता ने उनकी मां भी छोड़ दिया था। इसके बाद उर्फी के पिता ने दोबारा शादी की जिसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उर्फी और उनकी बहनों के कंधों पर आ गई।

urfi javed has suffered physical and mental abuse by father

कौन हैं उर्फी जावेद-
वैसे तो उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी से फेमस हुईं, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे पहले भी वो कई शोज कर चुकी हैं। इनमें ऐ मेरे हमसफर, जीजी मां, मेरी दुर्गा, बेपनाह, चंद्र नंदिनी जैसे शोज शमिल हैं। उर्फी ने 2015 में टेड़ी मेड़ी फैमिली से अपना करियर शुरू किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fNRrLQY

अब चावल के निर्यात पर भी रोक लगा सकती है केंद्र सरकार, PMO की एक्सपर्ट कमेटी का सुझाव

महंगाई को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार जहां एक तरफ जरूरी आयातित वस्तुओं पर आयात शुल्क घटा रही है, वहीं निर्यात होने वाले प्रोडक्ट्स पर निर्यात शुल्क बढ़ा रही है और इनके निर्यात को सीमित करने के साथ प्रतिबंध भी लगा रही है। गेहूं के निर्यात पर रोक और चीनी के निर्यात को सीमित करने के बाद अब केंद्र राइस एक्सपोर्ट यानी चावल निर्यात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है। हालांकि दो सरकारी अधिकारियों ने कहा कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार की कोशिश है कि घरेलू बाजार में चावल की पर्याप्त आपूर्ति बनाई रखी जाए और कीमत में वृद्धि को काबू में रखा जाए। चावल के निर्यात पर रोक लगाने की सलाह प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से गठित एक समिति ने दिया है। पीएमओ की यह समिति हर जरूरी कमोडिटी के लिए प्रोडक्ट टू प्रोडक्ट एनालिसिस कर रही है।

दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चावल उत्पादक देश है। चीन के बाद भारत में सबसे अधिक चावल की पैदावार होती है। भारत ने साल 2021-22 में दुनियाभर के 150 देशों को चावल का निर्यात किया था। पर मौजूदा वर्ष में महंगाई चिंता बनी हुई है। भारत में खुदरा महंगाई की दर अप्रेल में 8 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है।समिति ने सुझाव दिया है कि अगर चावल की कीमत में वृद्धि की कोई भी संभावना नजर आती है तो निर्यात पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया जाए। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार 5 प्रोडक्ट्स के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रही है। इसमें गेहूं और चीनी पहले से ही कवर किए गए हैं। समिति हर प्रोडक्ट पर मीटिंग कर रही है और जरूरी एक्शन का सुझाव दे रही है।

देश में ऐसे बढ़ा है धान का उत्पादन

वर्ष पैदावार

2015-17 10.44

2016-17 10.97

2017-18 11.27

2018-19 11.64

2019-20 11.88

2020-21 12.22

2021-22 12.79

(आंकड़े करोड़ टन में)

चावल का श्रेणीवार निर्यात और उत्पादन, एक नजर में

  • 2.11 करोड़ टन चावल भारत ने वर्ष 2021-22 में किया निर्यात
  • 1.72 करोड़ टन यानी 6.11 अरब डॉलर का गैर-बासमती चावल भारत ने निर्यात किया
  • 12.8 करोड़ टन धान की पैदावार होने की उम्मीद 2021-22 में
  • 3.33 करोड़ टन चावल और 1.70 करोड़ टन धान का स्टॉक सरकार के पास
  • 40% हिस्सेदारी है चावल की भारत के कुल आनाजों के निर्यात में


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/rGctFCq

Thursday, May 26, 2022

जब रेप सीन के लिए कपड़े फाड़ने की मांग पर भड़क गई थीं जया बच्चन, डायरेक्टर को दे डाली थी बर्बाद करने की धमकी

राजनीति में एक्टिव जया बच्चन अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री हुआ करती थी।भले अभिनेत्री फिल्मों से दूर हैं लेकिन उनके पुराने किस्से अक्सर सुर्खियों में रहा करते थे। जिस तरह आज वे सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। वैसे ही वे 70 और 80 के दशक में फिल्मों की शूटिंग के दौरान होने वाली परेशानी के खिलाफ मुखर होकर बोलती थीं।

कई लोग नहीं जानते होंगे कि जब एक फिल्म के सेट पर जया से रेप सीन के लिए डायरेक्टर ने कहा था तब वहां बवाल खड़ा हो गया था। बता दे कि डायरेक्टर ने उनके कपड़े फाड़ने की मांग की गई थी तो वे डायरेक्टर पर भड़क गई थीं। वह नाराज इस कदर हो गई थी कि वह गुस्से में उन्होंने दो दिन तक शूटिंग भी नहीं की थी।

वहीं जाकर अब जया बच्चन का एक पुराना वीडियों सुर्खियों में बना हुआ हैं। जिसमें उन्होंने 1972 की फिल्म 'एक नज़र' के सेट पर घटी इस घटना का जिक्र किया है, जिसका निर्देशन बी. आर इशारा ने किया था। जब डायरेक्टर इशारा ने जया से कहा कि रेप सीन के लिए उनके कपड़े फाड़े जाएंगे तो वे उन पर बरस पड़ीं। वह इस कदर नाराज हो गई की उन्होने दो दिन तक फिल्म की शूटिंग ही नहीं की।

इशारा ने जया को मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे अपनी जिद पर अड़ी रहीं। यह बहस दो दिन तक चली और फाइनली डायरेक्टर को सीक्वेंस को अपने तरीके से शूट करने का विचार त्यागना पड़ा। अब इस घटना के बारें में बात करते हुए जया ने बहुत दुख जताया था और कहा था कि यह सोच मेरे छोटे शहर के होने का कारण या मिडिल क्लास परवरिश से आई थी।

यह भी पढ़ें- कभी सलमान खान के नौकर हुआ करते थे दिलीप जोशी, अब जेठालाल बन करवाते हैं बाॅलीवुड फिल्मों को हिट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3QMB0A2

Gold Silver Price Today: सोना उच्चतम स्तर से 4,040 रुपए सस्ता, चांदी 63 हजार के पार

Gold Silver Price Today : देश में इन दिनों शादी-व‍िवाह का सीजन चल रहा है और इसमें सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव जारी है। भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पांचवे कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को (27 मई, 2022) सोने-चांदी (Gold Silver Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज सोना और चांदी की दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सोना 50 रुपए महंगा हुआ है। वहीं चांदी में 200 रुपए की तेजी आई है। आज 10 ग्राम सोना (Gold Price) 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,160.00 रुपए है। वहीं, दूसरी तरीफ एक किलो चांदी (Silver Price) 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,360.00 रुपए में बिक रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 51,980 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 63,140 रुपए में मिल रही है।

10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 47,648 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 51,980 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,722 और 24 कैरेट सोना 52,060 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,667 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 52,000 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,125 और 24 कैरेट 52,210 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

जानिए आपके शहर की 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली
47,648 51,980
मुंबई 47,722 52,060
कोलकाता 47,667 52,000
चेन्नई 47,859 52,210
बेंगलुरू 47,758 52,100
हैदराबाद 47,795 52,140
जयपुर
47,722 52,060
लखनऊ 47,740 52,080
भोपाल 47,777 52,120

यह भी पढ़ें- महंगाई का असर! परिवहन मंत्रालय ने की थर्ड पार्टी बीमा दरों में बढ़ोतरी, नई दरें जारी


सोना उच्चतम स्तर से करीब 4,040 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 4,040 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।

 

यह भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि E-KYC की लास्ट डेट करीब, ऐसे पूरी करें प्रक्रिया

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CjcQMrV

आमिर खान की इस फिल्म में साइड रोल के लिए अक्षय कुमार ने दिया था ऑडिशन, इस वजह से हुए थे रिजेक्ट

फिल्म जो जीता वही सिंकदर आमिर खान के करियर के सबसे शानदार फिल्म में से एक थी। दीपिक तिजोरी ने इस फिल्म में आमिर खान के साइड हीरो का रोल किया था, जिसमें किरदार का नाम शेखर मल्होत्रा था, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए 30 साल पहले अक्षय कुमार ने भी ऑडिशन दिया था। हालांकि अक्षय कुमार ऑडिशन में पास नहीं हुए और ये रोल जा गिरा दीपक तिजोरी की झोली में।

एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने खुद ने खुलासा किया था कि वो इस रोल को करना चाहते थे उस वक्त वो स्ट्रगलर थे लेकिन शायद उनका ऑडिशन ठीक नहीं था इसलिए वो रिजेक्ट हो गए।

अक्षय कुमार ने बताया, “ मैंने अपना स्क्रीन टेस्ट दिया दीपक तिजोरी के रोल के लिए और उन्हें मैं पसंद नहीं आया जाहिर तौर पर मैं बकवास था, इसलिए उन्होंने मुझे हटा दिया।"

यह बी पढ़े- प्यार छुपता नहीं छुपाने से...करण की बर्थ डे पार्टी में हाथ में हाथ डाले पहुंचे ऋतिक रोशन और सबा

akshay kumar was rejected for jo jeeta wohi sikandar

उस समय अक्षय कुमार इंडस्ट्री में नए थे। उन्होंने 1991 में फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने लीड रोल किया था। ऑडिशन के बाद यह रोल मिलिंद सोमन को मिला। उन्हें लेकर 75 प्रतिशत फिल्म की शूटिंग भी हुई, लेकिन बाद में उन्हें हटाकर दीपक तिजोरी को शेखर मल्होत्रा के रोल के लिए लिया गया।

इसपर निर्देशक मंसूर खान ने सफाई भी थी। उन्होंने कहा था कि मैंने अक्षय कुमार को बकवास नहीं कहा, बल्कि स्क्रीन टेस्ट के दौरान उन्हें लकड़ी जैसा पाया, भले ही उनके पास एक बढ़िया बॉडी है, लेकिन व रोल के लिए फिट नहीं लगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CdWqjgH

लड़की बनकर जेंट्स वॉशरूम में चले गए थे ऋषि कपूर, वहां मौजूद लड़को का कुछ ऐसा था रिएक्शन

इन दिनों सोशल मीडिया पर पुराने फिल्मी किस्से खूब गूंज रहे हैं। एक ऐसा ही खास किस्सा बाॅलीवुड एक्टर ऋषि कपूर से जुड़ा हुआ हैं। क्या आप जानते हैं कि फिल्म रफू चक्कर में जब ऋषि कपूर को एक लड़की का गेटअप धारण करना पड़ा था तो उस दौरान उन्हें कई चीजों का सामना भी करना पड़ा था। चलिए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

बता दे कि बॉलीवुड स्टार्स को अपने रोल में ढलने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ती है, कैमरा के सामने जो चीज होती है यह तो हम पर्दे पर देख लेते हैं। लेकिन इस कैमरे के पीछे कई रोचक किस्से लोगों के दिलों में बस जाते हैं। जो कोई कभी भूल नहीं पाता हैं। ऐसा ही एक किस्सा ऋषि कपूर की फिल्म रफूचक्कर का है। जिसमें उन्होंने एक लड़की का किरदार निभाया था, लड़की का किरदार निभाया था तो लड़कियों वाली दिक्कतें तो ऋषि कपूर के सामने आनी ही थी।

उस जमाने में ऋषि कपूर को लोग चॉकलेटी बॉय समझते थे। अपनी इस इमेंज को पीछे छोड़ते हुए एक्टर ने लड़की के किरदार को करने के लिए तैयार हो गए। फिर क्या था उन्होने अपने इस किरदार को काफी बखूबी निभाया था। लेकिन कश्मीर में जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब ऋषि कपूर को वॉशरूम जाना था लेकिन इस दौरान वह पूरे लड़की वाले गेटअप में थे। न्होंने लड़की की तरह कपड़े पहने हुए थे।

rishi_kapoor.jpg

आपको बता दे कि एक्टर काफी ज्यादा मजबूर थे बेशक इस दौरान ऋषि कपूर लड़की के गेट में थे लेकिन वह लड़की के वॉशरूम में तो जा नहीं सकते थे। इसलिए एक्टर को जेंट्स वॉशरूम में जाना पड़ा और जब ऋषि कपूर लड़की के रूप में जेंट्स वॉशरूम में गए तो वहां मौजूदा लोग उन्हें देख कर चौक गए और शर्म के मारे वहां से भाग निकले।

यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण को भी छोड़ा पीछे, तेजस्वी प्रकाश ने बनाया इंस्टाग्राम पर ये नया रिकॉर्ड



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/kzA1DqC

'Big B आप मजाक कर रहे हैं?', जब फैंस की सोच से परे Amitabh Bachchan ने KRK को लेकर किया ऐसा ट्वीट

बॉलीवुड की सदी के महानायक कहे जाने वाले 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जो उनको इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर तक फॉलो करते हैं. साथ ही वो भी अपने फैंस के साथ अपने खास पलों के साथ-साथ अपनी लिखी कविता और कहानियों को साझा करते हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आती हैं. इतना ही नहीं अपने ट्वीट्स पर नंबर भी डालते हैं, जिससे पता चलता हैं उन्होंने अभी तक कितने ट्वीट्स किए हैं, लेकिन हाल में उन्होंने ट्विटर पर कुछ ऐसा कर दिया, जिसको देखने के बाद फैंस भौचक्के रह गए.

जी हां, हाल में अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक्टर, क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट कहने वाले कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, उन्होंने केआरके (KRKR) की कंट्रोवर्शियल बुक का फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिसका नाम 'बायोग्राफी ऑफ द मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल केआरके' है. इस किताब को रणबीर पुष्प ने लिखा है. साथ ही इस ट्वीट को साझा करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा 'T 4296 - #KRK'.

यह भी पढ़ें: Kourtney Kardashian की शादी में खर्च हुए होश उड़ाने लायक करोड़ों रुपये, वेडिंग ड्रेस को देख भड़के यूजर्स

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने जैसे ही केआरके को लेकर ये ट्वीट किया तो फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल करने लगे. जैसे एक फैन ने लिखा कि 'सर आप मजाक के मूड में हैं क्या?'. वहीं दूसरे फैन ने लिखा कि 'सर आप कबसे ऐसे बेकार लोगों के वीडियो शेयर करने लगे? प्लीज ऐसा करके आप अपने आपको नीचे न लेकर आएं'. वहीं तीसरे फैन ने लिखा कि 'सर गुटका बेचने पर भी इतना पाप नहीं लगता, जितना अब लगेगा'. वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: 'फिल्म तो फ्लॉप होकर रहेगी', Akshay Kumar की 'पृथ्वीराज' के पीछे पड़ा ये एक्टर; कोसने में नहीं छोड़ रहा कोई कसर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/IHzoGLm

आज से लागू हुआ नया टैक्स रूल, 20 लाख से अधिक के लेन-देन के लिए पैन या आधार जरूरी, जानिए क्या है नियम

New Tax Rule: अगर आप कैश के माध्यम से पैसे का लेन देन करते रहते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आज से टैक्स का नया नियम (New Tax Rules) लागू कर दिया गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने इनकम टैक्स के रूल में 15वां संशोधन कर इसे लागू किया है, जिसकी अधिसूचना 10 मई 2022 को जारी की गई थी। नए नियम के अनुसार एक फाइनेंशियल ईयर में अगर कोई कैश में 20 लाख या उससे अधिक का ट्रांजेक्शन करता है तो उसे आधार कार्ड या पैन कार्ड की जानकारी देना पड़ेगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसे टैक्स विभाग की ओर से नोटिस आ सकता है।

आपको बता दें कि CBDT इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स के दायरे में लाना चाहती है। वहीं टैक्स की चौरी करने वालों पर भी नकेल कसना चाहती है। यह नया नियम करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट या अन्य प्रकार के सभी अकाउंट के साथ व्यावसायिक बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक , पोस्ट ऑफिस सहित सभी जगहों पर कैश ट्रांजेक्शन पर लागू होगा।

 


क्यों लाना पड़ा नया नियम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने नया नियम उन लोगों के लिए लाया है जो बैंक से भारी भरकम कैश ट्रांजैक्शन तो करते हैं पर उनके पास ना तो पैन कार्ड है और ना ही वह आयकर रिटर्न भरते हैं। टैक्स विभाग के पास ऐसे कई लोगों के बारे में जानकारी है जो एक साल के अंदर अपने बैंक अकाउंट में 20 लाख से अधिक का पैसा निकालते व जमा करते हैं, लेकिन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं करते हैं। इस नियम के बाद अब उन्हें अपने पैन और आधार कार्ड की जानकारी बैंको को देना पड़ेगा, जिससे टैक्स चोरी में मदद मिलेगी।


जानकारी न देने पर आएगा नोटिस!

यह नियम आज से लागू हो गया है इसके बाद अब अगर आप कैश में पैसा निकालने जाएंगे तो बैंक ही आपसे पैन व आधार कार्ड की डिटेल मागेंगे, अगर आप नहीं देगें तो हो सकती है कि वह आपको पैसा निकालने व जमा करने से रोक दें। वहीं अगर आप डॉक्यूमेंट नहीं देते हैं तो आपके पास टैक्स विभाग की ओर से नोटिस भी आ सकता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/SVNwpqD

Wednesday, May 25, 2022

प्यार छुपता नहीं छुपाने से...करण की बर्थ डे पार्टी में हाथ में हाथ डाले पहुंचे ऋतिक रोशन और सबा

ऋतिक रोशन और उनकी कथित गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद काफी समय से अपने रिश्तों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। दोनों को अक्सर ही एक साथ स्पॉट किया जाता है। कभी एयरपोर्ट पर तो कभी किसी रेस्तरां के बाहर। दोनों अक्सर ही साथ में हैंगआउट करते देखे जा सकते हैं। एक बार फिर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया। ये मौका था करण जौहर की पार्टी का।

ऋतिक और सबा को बेहद रोमांटिक अंदाज में करण जौहर की पार्टी में देखा गया। वैसे तो बर्थ डे पार्टी में और भी कपल्स थे, लेकिन जिस कपल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो थे ऋतिक रोशन और सबा आजाद।

जैसे ही इस कपल ने एक साथ एंट्री ली, हर किसी की नजरें इन पर जाकर टिक गई। ऋतिक और सबा ने ब्लैक ट्यूनिंक कर रखी थी, जिसमें दोनों ही काफी स्टनिंग लग रहे थे। दोनों खुशी-खुशी एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले चलते दिखे। इतना ही नहीं दोनों ने खुलकर पैपराजी के सामने साथ में पोज दिए।

फैंस इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'ऋतिक जेंटलमैन हैं। वो सबा को सबसे मिलवा रहे हैं और पार्टी में उन्हें भी सबके समान इम्पोर्टेंस दे रहे हैं।'

एक और फैन ने लिखा, 'वह दोनों साथ में कितने अच्छे लग रहे हैं।'

आपको बता दें करण की इस पार्टी में कियारा आडवाणी, वरुण धवन, तब्बू, करीना कपूर , सैफ अली खान, माधुरी दीक्षित, अनन्या पांडे, रणबीर कपूर और नीतू कपूर सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ESQzuNb

कोल्ड ड्रिंक में छिपकली मिलने के बाद सील किया गया मैक्डॉनल्ड आउटलेट, वीडियो वायरल

गुजरात के अहमदाबाद में एक मैक्डॉनल्ड आउटलेट (Ahemdabad Mcdonalds Cold Drink Oullet) में कोल्ड ड्रिंक में छिपकली पाए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्राहक के शिकायत करने पर उसको मैनेजर ने धमकाने की कोशिश की और रेस्टोरेंट से बाहर जाने का कहा। बाद में स्थानीय नगर निगम (Ahemdabad Nagar Nigam Acted) में शिकायत करने पर मामले में अब इस मैक्डॉनल्ड आउटलेट को सील किया गया है। एएनआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये मामला करीब 5 दिन पुराना है। ग्राहक भार्गव जोशी ने एएनआई को बताया है कि जब उसने एरिया मैनेजर ने शिकायत तो उसने हंसते हुए कहा कि वह (सीसीटीवी) कैमरों की जांच करेंगे। पर वह नहीं लौटा तो, हमने उन पर कार्रवाई के लिए दबाव डाला। इस पर उन्होंने बिल की राशि लौटाने की पेशकश की थी।
भार्गव जोशी ने आगे बताया कि, इसके बाद मैनेजर ने उन्हें धमकी दी कि अगर हमने आउटलेट नहीं छोड़ा तो हम पुलिस को फोन करेंगे। इसके बाद फिर ग्राहक ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के खाद्य एवं औषधि विभाग में शिकायत दर्ज कराई, जिन्होंने आउटलेट का निरीक्षण किया और उसे सील कर दिया है।

अहमदाबाद नगर निगम ने की कार्रवाई

बता दें ग्राहक भार्गव जोशी ने मैकडॉनल्ड्स में कोल्ड ड्रिंक में छिपकली की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है जो, वायरल हो गई है। जिसके बाद अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ग्राहक की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवांग पटेल ने अहमदाबाद में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए रेस्तरां से नमूने एकत्र किए।
पटेल ने मामले में आगे की कार्रवाई होने तक रेस्तरां को तत्काल प्रभाव से सील करने का भी आदेश दिया है। एएमसी ने कहा है कि कि रेस्तरां को “बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए” सील किया जा रहा है। इसने रेस्तरां को नागरिक निकाय से पूर्व अनुमति के बिना संचालन फिर से शुरू नहीं करने का भी निर्देश दिया है।

हो सकती है छह महीने की सजा

मामले में मैकडॉनल्ड्स ने कथित तौर पर एक बयान में कहा, "हम इस घटना को देख रहे हैं जो कथित तौर पर अहमदाबाद आउटलेट पर हुई थी। जबकि हमने बार-बार जाँच की है और कुछ भी गलत नहीं पाया गया है, हम एक अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक होने के नाते अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं। ”
बता दें, FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) के अनुसार, कोई भी व्यक्ति, जो स्वयं या उसकी ओर से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा, अस्वास्थ्यकर या अस्वच्छ परिस्थितियों में मानव उपभोग के लिए किसी भी खाद्य पदार्थ का निर्माण करता है, उस पर अधिकतम एक लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा और छह महीने तक की कैद हो सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LFj1934

Tuesday, May 24, 2022

Cannes में दीपिका पादुकोण के लिए आफत बना आउटफिट, आउटफिट संभालते हुईं परेशान

कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण इस साल जूरी मेंबर हैं।यानी की इस साल दीपिका दुनिया भर से आई फिल्मों में से उन्हें भी सबसे बेहतरीन फिल्मों को चुनने का मौका मिलेगा। दीपीका अक्सर ही कंफर्टेबल कपड़े कैरी किया करती हैं। दीपिका वही आउटफिट कैरी करती हैं जिसमें वह खुद सहज महसूस करती हैं।लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। दीपिका ने इस इवेंट में ऐसे कपड़े पहने थे जिसके कारण उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी।

बता दे कि मंगलवार को उनका रेड कार्पेट आउटफिट इसके ठीक विपरीत नजर आया। दीपिका पादुकोण ने जो ड्रेस पहन रखी थी उसमें वह बिलकुल भी कंफर्टेबल महशूस नहीं कर रही थी। उन्होने ऑरेन्ज कलर का लांग गाउन कैरी किया था। इस ऑरेन्ज गाउन की ट्रेल काफी लंबी होने और कोई असिस्टेंट साथ नहीं होने के चलते दीपिका खुद ही पूरे वक्त अपनी ड्रेस को संभालती दिखीं।

वह फोटोशूट के दौरान भी अपने कपड़ो को ही संभालती दिख रही थी। फोटोशूट के दौरान उनका ये आउटफिट बार-बार दिक्कत का सबब बन रहा था।चीजें थोड़ी ड्रमैटिक हो गईं क्योंकि इतनी भारी ट्रेल के साथ चल पाना भी किसी मुसीबत से कम नहीं था। ड्रेस संभालने के चक्कर में दीपिका को बहुत अजीब ढंग से चलना पड़ रहा था। जिसके कारण उन्हें अब ट्रोल का सामना करना पड़ रहा हैं।

हालांकि दीपिका ने खुद भी इस आउटफिट में अपनी फोटो शेयर की है। दीपिका पादुकोण का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। इंस्टाग्राम पर इस आउटफिट में वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ नजर आ रही हैं। फोटो शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने लिखा, 'यही सब कुछ है।'

यह भी पढ़ें- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम दिशा वकानी दूसरी बार बनीं मां, भाई ने शेयर की खुशखबरी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/0lXvzyC

Gold Silver Price Today: 690 रुपए महंगी हुई चांदी, जानिए 10 ग्राम सोने के भाव

Gold Silver Price Today : देश में शादी-व‍िवाह का सीजन चल रहा है और इसमें सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव जारी है। भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को (25 मई, 2022) सोने-चांदी (Gold Silver Price) के दाम जारी कर दिए गए हैं। आज सोना और चांदी की दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज सोने 260 रुपए महंगा हुआ है। वहीं चांदी में 690 रुपए की तेजी आई है। आज 10 ग्राम सोना (Gold Price) 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,460.00 रुपए है। वहीं, दूसरी तरीफ एक किलो चांदी (Silver Price) 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,550.00 रुपए में बिक रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,270 रुपए में बिक रहा है और एक किलो चांदी 63,320 रुपए में मिल रही है।

10 ग्राम सोने (10 Grams gold) की कीमत
प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के (22 Carat Gold) सोने की कीमत 47,914 और 24 कैरेट सोने (24 Carat Gold) की कीमत 52,270 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,997 और 24 कैरेट सोना 52,360 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 47,933 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 52,290 रुपए है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,125 और 24 कैरेट 52,500 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने (10 Grams gold) पर हैं।

जानिए आपके शहर की 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत

शहर का नाम 22 कैरेट सोने का भाव 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली
47,914 52,270
मुंबई 47,997 52,360
कोलकाता 47,933 52,290
चेन्नई
48,125 52,500
बेंगलुरू 48,033 52,400
हैदराबाद 48,070 52,440
जयपुर 47,988 52,350
लखनऊ 48,006 52,370
भोपाल 48,043 52,410


यह भी पढ़ें- डिजिलॉकर की अब व्हाट्सऐप पर मिलेगी ये खास सुविधा, करोड़ों लोगों को मिलेगा फायदा

सोना उच्चतम स्तर से करीब 3,740 रुपए सस्ता
सोना अभी भी अपने अब तक के रिकॉर्ड स्तर से करीब 3,740 रुपए प्रति दस ग्राम रुपए सस्ता बिक रहा है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोना अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।


यह भी पढ़ें- HDFC बैंक और रिटेलियो ने लॉन्च किया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, ग्राहकों को मिलेगी ये खास सुविधा

हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Zi1STbf