Sunday, May 8, 2022

रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, विपक्ष ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

Rupee at the lowest level ever:डॉलर के मुकाबले रूपए में रिकार्ड स्तर की गिरावट देखी गई। यह गिरावट विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने और विदेशी बाजारों में अमरीकी मुद्रा डॉलर की मजबूती के चलते हो सकती है। अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपए में 52 पैसे की गिरावट के साथ अब तक के सबसे निचले स्तर 77.42 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमरीकी डॉलर के मुकाबले 77.17 पर खुला व 77.42 तक जाने के बाद गिरावट दर्ज करते हुए 77.42 पर आ गया।

आपको बता दे कि पिछले करोबार के दिन रूपया 76.90 रूपए पर बंद हुआ था। गिरावट के बाद रुपया 77.42 पर पहुंच गया है, जो पिछले करोबार के दिन के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट है। इसके बाद अब विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उस समय का विडियो शेयर करते हुए निशाना साध रहा है जिसमें उन्होंने यूपीए की सरकार में रुपए में गिरावट आने पर सरकार को घेरा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MVPW6Qa