दिवाली के मौके पर 25 अक्टूब यानी आज अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रो (Sidharth Malhotra) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में रकुल प्रती सिंह (Rakul Preet Singh) भी पहले बार पुलिस इंस्पेक्टर के किरदारम में नजर आ रही हैं। वहीं फिल्म में अजय देवगन 'भगवान चित्रगुप्त' के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में सिद्धार्थ एक ऐसे इंसान का किरदार निभा रहे हैं, जो न मरा और न ही जिंदा है। भगवान कैसे उनके जीवन का बहीखाता उनको दिखाते हैं और उसकी सजा मिलती हैं ये फिल्म में दिखाया गया है। वहीं फिल्म को देखने वाले ज्यादातर दर्शकों ने फिल्म को लेकर काफी अच्छा रिव्यू साझा किया है। उन्होंने फिल्म को 4 से 2 स्टार्स दिए हैं।
इसके अलावा कुछ यूजर्स का कहा है कि 'फिल्म में दिखाए जाने वाले VFX काफी शानदार है, जिनको देखने के बाद नहीं लगता कि वो असली है या नकली'। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिसको ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आ रही है, जिनमें से कुछ लोग का कहना है कि 'फिल्म की कहानी बेहद बकवास है'।
बता दें कि अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म 'थैंक गॉड' के साथ आज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) भी रिलीज हो चुकी हैं। अक्षय की फिल्म को भी अजय की इस फिल्म की तरह दर्शकों और यूजर्स का खूब प्यार मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: क्या अच्छा दिवाली गिफ्ट है Akshay Kumar की 'Ram Setu'?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/lGn3gi4