पिछले साल अक्टूबर में एनसीबी ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। अब एनसीबी विजलेंस की स्पेशल इंक्वायरी टीम ने दिल्ली मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच में कई कमियां पाई गई हैं। इसके अलावा जांच में शामिल अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका की भी आशंका जताई गई है। इसके साथ ही करीब 7 से 8 अधिकारियों और कर्मचारियों पर सतर्कता संबंधी मुद्दों को लेकर आरोप लगाया गया है।
इन सात अधिकारियों के खिलाफ डिपार्टमेंटल कार्रवाई करने की सिफारिश इस रिपोर्ट में की गई है। इन अधिकारियों की संदेहास्पद भूमिका दो और मामलों में भी सामने आई है।
विजिलेंस टीम ने तीन महीने पहले अपनी रिपोर्ट एनसीबी (NCB) को सौंपी थी। यह जांच रिपोर्ट 3 हजार पन्नों की है। कुल 65 लोगों का बयान इसमें दर्ज किया गया। सभी बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है।
यह भी पढ़ें- इस हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देंगी आलिया भट्ट
पिछले साल 2 अक्टूबर की रात NCB ने मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डिएल क्रूज शिप पर छापा मारा था। दावा किया गया कि इस शिप पर रेव पार्टी चल रही थी। आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, अरबाज मर्चेंट सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया। उन पर ड्रग्स लेने और इसकी खरीद-फरोख्त करने के आरोप थे।
आर्यन खान को पूरे 22 दिन जेल में बिताने पड़े थे। आर्यन और उनके साथियों को 28 अक्टूबर को जमानत मिली थी। 29 अक्टूबर को आर्यन जेल से बाहर आए थे।
यह भी पढ़ें- इस फेमस एक्टर को डेट कर रही हैं Archana Gautam!
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mfQbWVs