Thursday, October 27, 2022

अमरीकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया में उछाल, शेयर मार्केट में भी तेजी

Dollar vs Rupee: 27 अक्टूबर यानी आज डॉलर के मुकाबले रुपया 67 पैसे मजबूत होकर 82.14 पर करोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार फेडरल रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को धीमा करने की अटकलों के कारण अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है और भारतीय रुपए में तेजी से उछाल आया है। इसके साथ शेयर मार्केट का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) व बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है।

पिछले ट्रेडिंग डे मंगलवार को भी रुपए में 7 पैसे की तेजी देखी गई थी, जिसके कारण रूपया दिनभर करोबार करने के बाद 82.7250 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके अलावा मंगलवार को शेयर मार्केट का BSE में 0.48% और NSE पर 0.42 गिरावट के साथ बंद हुआ था।

शेयर मार्केट भी हरे निशान पर कर रहा कारोबार
दिवाली के बाद शेयर मार्केट में गिरावट देखी गई थी, लेकिन आज शेयर मार्केट में भी तेजी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अभी 0.14 % के साथ 23.35 अंको की तेजी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 0.11% के साथ 68.12% की मामूली तेजी देखने को मिल रही है। यह तेजी 1:15 मिनट की है, अभी मार्केट ओपन है इसलिए उतार-चढ़ाव जारी है।

 

भारतीय रुपए में तेजी से आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर?
दरअसर दूसरे देश से समान खरीदने पर डॉलर में पेमेंट करना पड़ता है।रुपए में तेजी के बाद उतना ही समान विदेशों से आयात करने पर कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जिसके कारण आयात किया हुआ समान सस्ता पड़ता है। वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत डॉलर में तय होती है। रुपए में मजबूती से उतना ही तेल आयात करने के लिए कम पैसा देना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: फिर लुढ़का रुपया, पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.20 के निचले स्तर पर, शेयर मार्केट में भी गिरावट

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wkjMpBt