Wednesday, August 26, 2020

Atal Pension Yojana : सबस्क्राइबर्स के लिए अच्छी खबर, किश्त जमा करने के लिए 30 सितंबर तक मिली छूट, नहीं लगेगी पेनाल्टी

नई दिल्ली। कोरोना काल (Coronavirus Pandemic) में कई लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग समय पर किश्त जमा नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के सब्‍सक्राइबर्स को बड़ी राहत दी है। इसके तहत जो लोग अप्रैल-अगस्‍त महीने की किश्त जमा नहीं कर पाए हैं, उन्हें 30 सितंबर तक की छूट (Relaxation) दी गई है। ऐसे में उन्हें किसी तरह की पेनाल्टी भी नहीं देनी पड़ेगी।

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत ऑटो डेबिट सुविधा (Auto Debit Facility) भी शुरू की गई है। जिसमें सब्‍सक्राइबर्स अपने सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) या पोस्‍ट ऑफिस सेविंग अकाउंट से हर महीने, तिमाही या हर छमाही पर दिए जाने वाली किश्त को डायरेक्ट जमा कर सकते हैं। एपीवाई स्कीम में 1000 से 5000 रुपए महीना पेंशन ले सकते हैं। यह भारत सरकार से गारंटी प्राप्‍त पेंशन योजना है, जिसे पीएफआरडीए चलाता है। योजना के तहत कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा। योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और बीवी की भी मृत्यु होने पर बच्चों को पेंशन मिलने का प्रावधान है।

अटल पेंशन योजना लोगों के बीच बहुत कम समय में तेजी से पसंद की जाने वाली स्कीम बन गई है। 5 साल में इससे लगभग 2.4 करोड़ सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं। पेंशन फंड रेग्‍युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के मुताबिक, 20 अगस्त तक करीब 73.38 फीसदी सब्सक्राइबर्स ने 1,000 रुपए पेंशन प्लान और 16.93 फीसदी ने 5,000 रुपए वाले पेंशन प्लान को चुना है। एपीवाई को सबसे ज्‍यादा 30 साल से कम आयु के लोग पसंद कर रहे हैं। योजना का लाभ वे लोग ले सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं। अटल पेंशन योजना मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ExXsY9