बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बस्तर क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित एक आदिवासी लड़की की मदद के लिए आगे आए हैं। इस लड़की ने पिछले दिनों आई बाढ़ में अपना घर खो दिया है। पानी में भीगी हुई पुस्तकों को देखकर इस लड़की की आंख में आंसू आ गए। इस पर अभिनेता सोनू सूद ने कहा, "आंसू पोंछ ले बहन.....किताबें भी नयीं होंगी....घर भी नया होगा।"
दरअसल बस्तर क्षेत्र के गंभीर रूप से माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले में एक आदिवासी लड़की बारिश के कारण काफी परेशान नजर आ रही है। लगातार बारिश के कारण उसने अपना घर और किताबें खो दी है। इस लड़की का नाम अंजली कुड़ियाम है। लड़की का एक वीडियो एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है। "15-16 अगस्त की दरमियानी रात आई बाढ़ में अंजली का घर लगभग जमींदोज जो गया, नेस्तानाबूद हुए घर को देख कर तो नहीं मगर बांस की टोकरी में रखी हुई अपनी भीगी हुई पुस्तकों को देख इस आदिवासी बच्ची की आंखों में आंसू आ गए। किसी आदिवासी बच्ची में ऐसा पुस्तक प्रेम मैंने पहली दफा देखा।" इस पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो में लड़की रोती हुई नजर आ रही है। क्योंकि घर और किताबें लगातार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पर अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर मदद का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार लड़की के पिता एक किसान हैं और उनकी 5 एकड़ जमीन भी है। लेकिन बारिश के कारण फसल खराब हो गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी लड़की के मदद के लिए आगे आए हैं और कलेक्टर सहित स्थानीय विधायक ने अंजली को घर बनाने के लिए एक-एक लाख का चेक दिया है। वहीं जिला सरकार अपने नर्सिंग कॉलेज प्रवेश की तैयारी के लिए लड़की को किताबें भी उपलब्ध कराएगा ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3j20VwV