Thursday, August 6, 2020

टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर, एक्टर Sameer Sharma का शव पंखे से लटका मिला

नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। अभिनेता समीर शर्मा (Sameer Sharma Dies) की मौत हो गई है। समीर शर्मा का शव मुंबई (Mumbai) के मलाड में घर के पंखे से लटका मिला। पुलिस को इस मामले में खुदकुशी का शक हो रहा है। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, समीर की बॉडी को उनके बिल्डिंग की वॉचमैन ने देखा, जब वह रात को सोसाइटी में घूम रहा था। इसके बाद वॉचमैन ने बिल्डिंग के सुपरवाइजर को जानकारी दी और जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। समीर के घर से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) बरामद नहीं हुआ है।

बता दें कि एक्टर समीर शर्मा टीवी इंडस्ट्री के कई सीरियल्स में काम कर चुके थे। जिसमें 'कहानी घर-घर की', 'ये रिश्ते हैं प्यार के', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'इस प्यार को क्या नाम दूं' जैसे सीरियल शामिल हैं। समीर की मौत की खबर सुन इस समय हर कोई सदमे में है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33xDRRW