Wednesday, August 5, 2020

Sushant Case में CBI मंजूरी पर बोले सुब्रमण्यम स्वामी- क्या मेरी जिम्मेदारी पूरी हुई? तो शेखर सुमन ने उठाई रिया की गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में केंद्र सरकार ने बिहार सरकार की सीबीआई जांच की सिफारिश को मंजूरी दे (Centre accepts Bihar CBI request in Sushant case) दी है। बुधवार को रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई हुई और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश को स्वीकार कर (Supreme Court informed of CBI acceptance in Sushant case) लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर मानों जैसे खुशी की लहर दौड़ (Social media reaction on CBI acceptance) गई। लंबे समय से नेताओं, सेलेब्स और सुशांत के फैंस की तरफ से सीबीआई जांच की डिमांड होती रही है। हालांकि इस केस में नया मोड़ और तेजी तब आई जब सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उसके खिलाफ एफआईआर पटना में दर्ज करवाई। रिया चक्रवर्ती पर परिवार समेत उन्होंने कई संगीन आरोप (Serious allegations on Rhea Chakraborty) लगाए हैं। इसके बाद से ही बिहार पुलिस ने कई नए एंगल खोज निकाले हैं। हालांकि मुंबई पुलिस की तरफ से कुछ खास सहयोग ना दिखते हुए सुशांत के पिता ने सीबीआई जांच की बात सीएम नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के सामने रखी थी। जिसके बाद बिहार सरकार की तरफ से इसकी सिफारिश की गई थी।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3kda338