Wednesday, December 30, 2020

एक साल में 10 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कितनी हो गई कीमत

नई दिल्ली। देश में भले ही लगातार 24वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा ना देखने को मिला हो, लेकिन एक साल में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी देखने को मिली है। patrika.com ने 31 दिसंबर 2019 के दिन के पेट्रोल और डीजल के दाम देखे और आज 31 दिसंबर 2020 से कंपेयर किया। काफी अंतर देखने को मिला। खास बात यह है कि कोविड साल में भले ही क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन भारत सरकार और राज्य सरकारों की ओर रेवेन्यू बढ़ाने के लिए टैक्स में इजाफा किया। वहीं ऑयल कंपनियों ने भी जमकर फायदा लिया। जिसकी वजह से आम लोगों के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम मौैजूदा दौर में दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

पेट्रोल की कीमत में कितना हुआ इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2019 को पेट्रोल के दाम देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.14, 77.79, 80.79 और चेन्नई में 78.12 रुपए प्रति लीटर थे। जबकि आज यानी 31 दिसंबर 2020 के दिन चारों महानगरों यानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 83.71, 85.19, 90.34 और 86.51 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यानी एक साल में दिल्ली में पेट्रोल में 8.57 रुपए महंगा हो गया है। जबकि कोलकाता में 7.40 रुपए महंगा हो गया है। मुंबई में सबसे ज्यादा 9.51 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़े हैं। वहीं चेन्नई में 8.39 रुपए प्रति लीटर की तेजी देखने को मिली है।

एक साल में कितना महंगा हुआ पेट्रोल

महानगर 31 दिसंबर 2019 में दाम ( रुपए प्रति लीटर में ) 31 दिसंबर 2020 में दाम ( रुपए प्रति लीटर में ) अंतर ( रुपए प्रति लीटर में )
दिल्ली 75.14 83.71 8.57
कोलकाता 77.79 85.19 7.40
मुंबई 80.79 90.34 9.51
चेन्नई 78.12 86.51 8.39

डीजल की कीमत में बेतहाशा तेजी
वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत की बात करें तो आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों यानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 31 दिसंबर 2019 के दिन डीजल की कीमत क्रमश: 67.96, 70.38, 71.31 और 71.86 रुपए प्रति लीटर था। जबकि आज यानी 31 दिसंबर 2020 को पेट्रोल और डीजल की कीमत देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 73.87, 77.44, 80.51 और 79.21 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यानी एक साल में दिल्ली में डीजल की कीमत में 5.91 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। जबकि कोलकाता में यह तेजी 7.06 रुपए प्रति लीटरा हो चुकी है। सबसे ज्यादा दाम मुंबई 9.20 रुपए प्रति लीटर की देखने को मिली है। वहीं चेन्नई में डीजल के दाम 7.35 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं।

एक साल में डीजल की कीमत में इजाफा

महानगर 31 दिसंबर 2019 में दाम ( रुपए प्रति लीटर में ) 31 दिसंबर 2020 में दाम ( रुपए प्रति लीटर में ) अंतर ( रुपए प्रति लीटर में )
दिल्ली 67.96 73.87 5.91
कोलकाता 70.38 77.44 7.06
मुंबई 71.31 80.51 9.2
चेन्नई 71.86 79.21 7.35

क्रूड ऑयल के दाम में तेजी
वहीं दूसरी ओर क्रूड ऑयल के दाम में बड़ा अंतर देखने को मिला है। जब भी क्रूड ऑयल के दाम में तेजी होती है तो पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी देखने को मिलती है। इस बात थोडऱ उल्टी गंगा बही है। एक साल में ब्रेंट क्रूड ऑयल 16.43 डॉलर सस्ता है। जबकि डब्ल्यूटीआई 15.41 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट है। 31 दिसंबर 2019 को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 67.77 डॉलर प्रति बैरल थे, जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम 63.35 डॉलर प्रति बैरल थे। जोकि 31 दिसंबर 2020 के दिन क्रमश: 51.34 और 48.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय स्तर पर वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 31 दिसंबर 2019 को क्रूड ऑयल के दाम 4386 रुपए प्रति बैरल पर था। जोकि 31 दिसंबर 2020 के दिन 3536 रुपए प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। यानी एक साल में 850 रुपए प्रति बैरल सस्ता हो गया है।

कोविड काल सरकार ने कमाया मुनाफा
इस मामले में केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि जैसे कोविड का प्रकोप बढ़ता जा रहा था, क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही थी। उसी समय में देश में पेट्रोल और डीजल का कंजंप्शन भी कम हो रहा था। उसी समय में केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ऑयल मुनाफा कमाना शुरू किया। टैक्स बढ़ाने के साथ ऑयल कंपनियों की ओर से कीमत में इजाफा करना शुरू कर दिया। जिसकी मौजूदा समय में ऑयल कंपनियों अपने सबसे अच्छे क्वार्टर पर बैी हुई हैं। वहीं सरकार का रेवेन्यू भी काफी बढ़ा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/380NxpU