नई दिल्ली। भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी इंडेक्स में सोने और चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। 9 बजे खुले बाजार में सोना 101 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 50,140 रुपए के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 50179 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ खुला था औश्र मंगलवार को सोना 50039 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं बात चांदी की करें तो मौजूदा समय में 712 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 68809 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 68,500 रुपए पर खुली थी और मंगलवार को 68097 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा है। करीब 6 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ कॉमेक्स बाजार पर सोना 1888.80 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी के दाम 1.58 फीसदी की तेजी के साथ 26.63 डॉलर प्रति डॉलर की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37UVBsl