Wednesday, December 30, 2020

कोरोना प्रतिबंधों के बीच निफ्टी पहली बार 14000 अंकों के पार, निवेशकों को मिला 50 फीसदी का रिटर्न

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से आए मामलों के कारण महाराष्ट्र और दिल्ली में लगे प्रतिबंधों के कारण आज शेयर बाजार में सुबह के सत्र में भले ही उतनी तेजी ना देखने को मिली हो, लेकिन निवेशकों को जिस वक्त का इंतजार रहे थे, वो उन्हें साल के आखिरी दिन मिल गया। आज निफ्टी 50 ने 14000 अंकों के स्तर को पार कर लिया। खास बात तो ये है कि मार्च से अब तक निफ्टी निवेशकों को करीब 50 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। वैसे डाउ जोंस और नैस्डेक रिकॉर्ड अंकों के साथ बंद हुए थे। जिसकी वजह से बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलनी चाहिए थी। लेेकिन फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस अनुबंधों की दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी होने और एशियन मार्केट में गिरावट के कारण बाजार में दबाव देखने को मिला। जानकारों की मानें तो निवेशक हॉलिडे मूड में दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से शेयर बाजार में उतनी तेजी देखने को नहीं मिल रही है, जितनी मिलनी चाहिए थी।

निफ्टी 14000 अंकों के पार
आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 25 अंकों की बढ़त के साथ 14006 अंकों के पार चला गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब निफ्टी ने 14 हजार अंकों के स्तर को पार किया है। दूसरी ओर आज शेयर बाजार सपाट स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 40.89 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 47787.11 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बीएसई स्मॉल कैप 83.39 और बीएसई मिड-कैप 36.77 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 50.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- एक साल में 10 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कितनी हो गई कीमत

फार्मा सेक्टर में अच्छी तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में आज मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। बीएसई हेल्थकेयर सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 182.27 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 146.96 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 40.71 और तेल और गैस 4.39 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई आईटी 70.98, बीएसई टेक 35.49, बीएसई मेटल 48.27, बीएसई एफएमसीजी 37.78, बीएसई ऑटो 18.27, बीएसई पीएसयू 10.57, बैंक एक्सचेंज 6.64 और बैंक निफ्टी 8.10 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन के शेयर में 1.63 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.30 फीसदी की बढ़त बनए हुए हैं। डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.14 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.98 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.61 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में श्री सीमेंट्स 1.67 फीसदी, गेल इंडिया 1.02 फीसदी, एनटीपीसी 1.01 फीसदी, अल्ट्रा टेक सीमेंट 1 फीसदी और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n3PKoO