Sunday, December 27, 2020

2020 खत्म होने से पहले सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी, चांदी फिर 70 हजार के करीब

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आखिरकार कोविड रिलीफ बिल पर साइन कर ही दिए। जिसके बाद से न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में जबरस्त तेजी देखने को मिल रही है। विदेशी बाजार में जहां सोना 1900 डॉलर प्रति ओंस के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं भारत के वायदा बाजार में सोना 50,500 के करीब ही है। इसके विपरीत चांदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। भारत में चांदी 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। जबकि न्यूयॉर्क के वायदा बाजार में यह तेजी 4 फीसदी की देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोना और चांदी किस स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- डोनाल्ड ट्रंप के एक साइन से निवेशकों की भरी झोली, नए शिखर पर बाजार

विदेशी बाजरों में सोना और चांदी तेज
पहले बात कॉमेक्स पर सोने की करें तो मौजूदा समय में सोना 16 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1899.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि यूरोप में सोना 1550 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि लंदन में 1397.44 पाउंड पर कारोबार कर रहा है। जबकि बात चांदी की करें तो तीनों ही बाजारों में 3 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। जिसके वजह से न्यूयॉर्क में चांदी 26.80 डॉलर, यूरोप में 26.62 यूरो और लंदन में 19.63 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या इजाफा, जानिए पीछे का कारण

भारत में सोने की कीमत में तेजी
विदेशी बाजारों के असर से भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सुबह 10 बजे 432 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 50,505 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 50,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50,530 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। जबकि बीते कारोबारी सत्र में सोना 50,073 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- ठंड और किसान आंदोलन के कारण दिल्ली-एनसीआर में दमाटर के दाम दोगुना बढ़े, जानिए दूसरी सब्जियों के दाम

चांदी के दाम में जबरदस्त इजाफा
वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार में चांदी की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे 2021 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 69,530 रुपए प्रति किलो्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 69,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 69,837 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंची थी। आपको बता दें कि बीते कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 67,509 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2JunlLa