Thursday, December 31, 2020

कोविड काल में यूरोप, अमरीका और चीनियों के मुकाबले भारतीयों ने की शेयर बाजार में सबसे ज्यादा कमाई

नई दिल्ली। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 14 हजार अंकों के पार चला गया। वहीं बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक भी 48 हजार के करीब पहुंच गया। खास बात तो ये है कि कोविड काल या यूं कहें मार्च के बाद दुनिया के सभी बड़े सूचकांकों के मुकाबले सेंसेक्स एवं निफ्टी ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी यूरोप, अमरीका और चीनियों के मुकाबले भारतीयों ने सबसे ज्यादा कमाई की है। patrika.com ने जब दुनियाभर के शेयर बाजारों के मार्च से लेकर अब तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई तो दिलचस्प आंकड़े देखने को मिले। आइए आपको भी बताते हैं कि दुनिया के किस शेयर बाजार ने निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई कराई है।

टॉप 5 में सेंसेक्स और निफ्टी
मार्च से लेकर अब तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो टॉप 5 में निफ्टी 50 और सेंसेक्स का नाम शामिल हैं। सबसे उपर कोरियन मार्केट कोस्पी है। जिसने मार्च से अब तक 50 फीसदी का रिटर्न दिया है। उसके बाद नाम नैस्डैक और वियतनाम का स्टॉक मार्केट एचएनएक्स का नाम शामिल हैं। दोनों 48 फीसदी का रिटर्न दिया है। उसके बाद बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स है जिसने 47 फीसदी का रिटर्न दिया है और निफ्टी 50 ने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना प्रतिबंधों के बीच निफ्टी पहली बार 14000 अंकों के पार, निवेशकों को मिला 50 फीसदी का रिटर्न

टॉप 5 रिटर्न देने वाले स्टॉक एक्सचेंज

प्रमुख एक्सचेंज मार्च से अब तक रिटर्न
KOSPI 50 %
Nasdad 48%
HNX 30 48%
Sensex 47%
Nifty50 46%

कुछ ऐसे हैं दूसरे बाजारों का हाल
दुनिया के बाकी बाजारों की बात करें तो लंदन स्टॉक एक्सचेंज और एसएंडपी की की बात करें तो दोनों ने 41 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं डाउ जोंच और निक्कई ने 40 फीसदी और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने 39 फीसदी का रिटर्न दिया है। चीन ए50 ने 34 फीसदी, शंघाई 23 फीसदी और हैंगसेंग ने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है। खास बात तो ये है कि बोरसा इस्तांबुल का एक्सचेंज ने 44 फीसदी का रिटर्न दिया है। ताइवान वेटेड ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं कॉपनहेगेन के एक्सचेंज ओएमएक्ससी ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं चीन के प्रमुख सूचकांक शेनजेन एक्सचेंज ने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इन स्टॉक एक्सचेंजों ने दिया अच्छा रिटर्न

प्रमुख एक्सचेंज मार्च से अब तक रिटर्न
BIST 100 44 %
Taiwan Weighted 42 %
London Stock Exchange 41 %
S&P 41 %
Dow Jones 40 %
Nikkei 225 40 %
NYSE 39 %
OMXC20 36 %
SZSE Component 35 %
China A50 34 %
Shanghai 23 %
Hang Seng Index 22 %

सालाना आधार पर टॉप 10 में भी नहीं सेंसेक्स और निफ्टी
अगर बात सालाना आधार यानी 1 जनवरी से अब तक करें तो सेंसेक्स और निफ्टी 50 दुनियाभर के शेयर बाजारों के मुकाबले टॉप 10 में भी नहीं है। 15.82 फीसदी के साथ सेंसेक्स 14 वें नंबर पर है। जबकि निफ्टी ने 14.96 फीसदी के साथ 16 वें नंबर पर है। सालाना आधार पर सबसे ज्यादा रिटर्न वियतनाम के एचएनएक्स एक्सचेंज ने 76.58 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि एसएंडपी विक्स ने 62.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। नैस्डैक 43.44 फीसदी तक उछल गया है।

यह भी पढ़ेंः- एक साल में 10 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कितनी हो गई कीमत

सालाना आधार पर किस एक्सचेंज ने दिया कितना रिटर्न

प्रमुख एक्सचेंज सालाना रिटर्न
HNX30 76.58 %
S&P 500 VIX 65.24 %
Nasdaq 43.44 %
SZSE Component 37.49 %
KOSPI 30.75 %
BIST 100 29.33 %
OMXC20 29 %
Taiwan weighted 22.80 %
ChinaA50 22.02 %
DJ Shanghai 18.84 %
Smallcap 2000 18.80 %
DJ New Zealand 18 %
Nikkei 225 16.01 %
BSE Sensex 15.82 %
S&P 500 15.52 %
Nifty 50 14.96 %

क्या कहते हैं जानकार?
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार भारतीय शेयर बाजार जब मार्च में अपने निचले स्तर पर गया था उसे बाद धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ा। बाजार में तेजी अक्टूबर के बाद देखने को मिली। नवंबर और दिसंबर के महीने में जिस तेजी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी भागा है, उससे तेज भारतीय इतिहास में कभी नहीं देखा गया। दुनिया के कई शेयर बाजारों को भारत ने रिटर्न देने के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया।दूसरी बड़ी तेजी कारण बना विदेशी निवेशकों का निवेश। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर विदेशी निवेशकों की ओर से काफी निवेश किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mZJI8N