Sunday, December 27, 2020

कोरोना काल में आईटीआर दाखिल करने वालों की संख्या इजाफा, जानिए पीछे कारण

नई दिल्ली। कोरोना काल में देश में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। जानकारों की मानें तो इस कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने काफी राहत दी थी। वैसे वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख को भी बढ़ा दिया गया है। जिसकी वजह से रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आईटी विभाग की ओर से किस तरह के आंकड़े सामने रखे गए हैं।

26 तारीख को इतने रिटर्न फाइल हुए
विभाग के एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, 5,64,541 आईटीआर आज 6 बजे तक फाइल किए गए हैं और पिछले 1 घंटे में 67,965 फाइल किए गए। महामारी के बावजूद चालू वर्ष में रिटर्न फाइलिंग की संख्या अधिक रही है क्योंकि सरकार ने रिटर्न फाइलिंग की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aIw9Z3