Tuesday, April 13, 2021

खुशखबर: अप्रैल माह में निर्यात में 300 फीसदी तक का उछाल

नई दिल्ली। अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत का कुल निर्यात 6.8 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि में 1.7 अरब डॉलर था। अप्रैल 2019 की समान अवधि में यह 6.3 अरब डॉलर रहा था। उसके मुकाबले में इसमें 8 फीसदी का उछाल आया है। निर्यात के साथ-साथ आयात में भी तेजी दर्ज की गई है। अप्रैल के पहले सप्ताह में कुल आयात 9.7 अरब डॉलर रहा है, जो 2020 अप्रैल के पहले सप्ताह में 2.8 अरब डॉलर रहा था। हालांकि 2019 अप्रैल की समान अवधि के लिहाज से यह कम है। आयात में खासकर तेल आयात में ज्यादा उछाल आया है। कुल निर्यात 6.8 अरब डॉलर रहा, कच्चे तेल का भाव बढऩे के कारण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है आयात।

मार्च में एक्सपोर्ट-
मार्च, 2021 में भारत का निर्यात कारोबार 58.23 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 34 अरब डॉलर रहा। मार्च, 2020 में यह 21.49 अरब डॉलर था। अप्रेल-मार्च, 2020-21 के दौरान निर्यात 290.18 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 313.36 अरब डॉलर रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3dVckxG