Tuesday, October 11, 2022

शादी के 4 महीने बाद जुड़वा बेटों के जन्‍म पर फंसे नयनतारा-विग्नेश, सरकार सरोगेसी को लेकर करेगी जांच

नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) शादी के 4 महीने बाद माता-पिता बन गए हैं। इससे जहां नयनातारा और विग्नेश का घर खुशियों से घर भर गया है, वहीं सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार हो रही है। लोग तरह- तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। हर कोई जानने की कोशिश करने लगा कि क्या नयनतारा और विग्नेश ने बच्चे गोद लिए हैं या फिर सरोगेसी से पैरेंट्स बने हैं। ट्विटर पर इसको लेकर जंग छिड़ गई है। वहीं अब इस मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

ट्विटर पर जुड़वां बच्चों को लेकर चल रही बहस ने सरकार के मन में भी शक पैदा कर दिया है। तमिल फिल्‍मों के पावर कपल नयनतारा और विग्नेश शिवन दोनों के अनुसार उनके दोनों जुड़वा बच्‍चे सरोगेसी के जरिए हुए हैं। शादी के चार महीने बाद सेरोगेसी के जरिए बेटों के जन्‍म को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्‍होंने भारतीय सरोगेसी कानूनों द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का का पालन किया है?

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने इससे संबंधित पूछे गए सवाल में कहा कि इसकी जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें- फिल्म 'छेल्लो शो' के एक्टर का निधन

नयनतारा और विग्नेश शिवन ने अपने जुड़वां बच्चों का नाम उइरो और उलगाम रखा है। डायरेक्टर ने खुद अपने बच्चों का नाम रिविल किया है।नयनतारा और विग्नेश शिवन इसी साल 9 जून को एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद शादी की थी।

यह भी पढ़ें- रेखा के साथ नाम जुड़ने पर चढ़ा था अमिताभ बच्चन का पारा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/95kESop