Aadhaar Card Update: भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। आज आधार के बिना कोई भी काम सरकारी या गैर-सरकारी काम अटक सकते है। इसलिए अपने आधार कार्ड को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार को लेकर अलर्ट जारी किया है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से अधिक पुराना है। अब तक अपडेट नहीं कराया तो उसे तुरंत अपडेट करा लीजिए। आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अपडेट किया जा सकता है। यदि अपने दस साल पुराने आधार को अपडेट नहीं करते है तो आपके कई काम अटक सकते है और सरकारी सुविधाओं से भी वंचित किया जा सकता है।
UIDAI ने जारी किया बयान
यूआईडीएआई ने एक बयान जारी कर कहा कि जिन लोगों ने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था और उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है। ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है। इस संबंध में आधार धारकों को दस्तावेज अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की है। आधार धारक व्यक्तिगत पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से जुड़े दस्तावेजों को आधार डेटा में अपडेट करना होगा।
ऐसे करें अपडेट
यूआईएडीएआई का कहना है कि आधार को ऑनलाइन के साथ केंद्र पर जाकर भी अपडेट करा सकेंगे। ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए माईआधार पोर्टल पर जाना होगा। वहीं, आधार होल्डर आधार सेंटर पर भी जाकर यह काम कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए 25 जबकि केंद्र पर जाकर अपडेट कराने के लिए 50 रुपये का शुल्क का भुगतान करना होगा।
इन लोगों के लिए अनिवार्य नहीं
यूआईडीएआई ने कहा कि आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। ऐसे में इसके लिए व्यक्तिगत नवीनतम विवरण के साथ आधार डाटा को अपडेट कराना होगा ताकि आधार सत्यापन में असुविधा न हो। हालांकि, यूआईडीएआई ने साफ किया है कि ऐसा करना अनिवार्य नहीं है। जिन लोगों ने दस सालों के भीतर आधार अपडेट कराया है उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5eNHzaZ