टीवी के सबसे कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ का शानदार आगाज हो चुका है। इस बार 'बिग बॉस' में 14 नहीं, बल्कि 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है। इस लिस्ट में टीना दत्ता, श्रीजिता डे, निम्रत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चहर चौधरी, अंकिता गुप्ता, सुम्बुल तौकीर खान, गौतम विग और शालीन भनोट जैसे कई सितारों का नाम शामिल है। इन सबके अलावा फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) भी शो का हिस्सा हैं।
जब से शो में फिल्ममेकर साजिद खान की एंट्री हुई है तहलका मच गया है। कुछ साल पहले साजिद खान पर मीटू कैंपेन के तहत यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे, जिसे लेकर अब उनकी एंट्री पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है।
साजिद खान अब 'बिग बॉस 16' में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे तो उन्हें देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शो का हिस्सा बनने पर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था। उनका समर्थन करने पर एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को भी ट्रोल होना पड़ा।
साल 2018 में बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर्स में से एक साजिद खान पर एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा, अहाना कुमरा और मंदाना करीमी जैसी 9 एक्ट्रेसेस ने #MeToo के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके एक साल बाद साजिद ने फिल्म 'हाउसफुल 4' पर काम करने से मना कर दिया था और लाइमलाइट से बिल्कुल दूर हो गए थे।
अब लोगों का कहना है कि एक ऐसे इंसान को शो का हिस्सा क्यों बनाया गया, जिस पर यौन उत्पीड़न का आरोप है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Vh6CfSO