Saturday, October 8, 2022

पुरानी कंपनी की PF बैलेंस को घर बैठे आसानी से करें ट्रांसफर, इन स्टेप को करें फॉलो

EPF Online Transfer : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO अपने अकाउंट होल्डर की सुविधा के लिए लगातार कदम उठाता रहा है। बीते कुछ सालों से ईपीएफ डिजिटल प्रोसेस पर ज्यादा जोर दे रहा है। अब ईपीएफओ की अधिकांश सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। कोई किसी भी परिस्थिति में नौकरी छोड़ता या बदलता हैं तो उसे पीएफ की ज्यादा चिंता होती है। जानकारी के अभाव में लोग अक्सर अपना पीएफ बैलेंस ट्रांसफर नहीं कर पाते है। बहुत से लोग अपने फंड को निकालने और ट्रांसफर कराने के लिए परेशान होते हैं और कई बार ईपीएफ कार्यालय का चक्कर काटते हैं। अब लोगों को इस प्रकार की परेशानी नहीं होगा। इन सभी समस्याओं के निजात के लिए ईपीएफओ ने जानकारी दी है। इसकी मदद से अब पुरानी कंपनी की पीएफ बैलेंस को घर बैठे आसानी से ट्रांसफर किया जा सकता है।

पुरानी कंपनी का बैलेंस ट्रांसफर करें


अगर आप एक से अधिक कंपनियों में नौकरी करते हैं तब आपको पुराने एंप्लॉयर का फंड नए एंप्लॉयर के अकाउंट में ट्रांसफर करना होता है। इसके लिए आपको EPFO के पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद VIEW वाले ऑप्शन में सर्विस हिस्ट्री पर जाएं। यहां पर चेक करें कि आपने कितनी कंपनियों के साथ काम किया है। वर्तमान कंपनी की जानकारी सबसे नीचे होगी। पुराना पीएफ बैलेंस तभी ट्रांसफर हो सकता है जब आपका डेट ऑफ एग्जिट यानी DOE अपडेटेड हो।

PF ट्रांसफर के लिए अनिआर्य दस्तावेज


पुराने EPF बैलेंस को नए अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आपके पास एक एक्टिव UAN नंबर और पासवर्ड जरूर होना चाहिए। इसके साथ ही आपके UAN नंबर में सभी तरह की जानकारियां अपडेट होनी चाहिए। जैसे बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर आपको UAN में अपडेट रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें- इस बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल FD ऑफर: 501 दिनों की मैच्योरिटी, मिलेगा 8.4% तक का शानदार ब्याज


पुराना EPF को नए में ऐसे करें ट्रांसफर


— सबसे पहले ईपीएफओ सदस्य पोर्टल पर यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
— इसके बाद ऑनलाइन सर्विस पर जाएं और 'एक सदस्य एक खाता (स्थानांतरण अनुरोध)' पर क्लिक करें।
— वर्तमान रोजगार के लिए 'व्यक्तिगत जानकारी और 'पीएफ खाता' सत्यापित करें।
— 'विवरण प्राप्त करें' पर क्लिक करें, पिछले रोजगार का पीएफ खाता विवरण दिखाई देगा।
— फॉर्म को प्रमाणित करने के लिए या तो 'पिछला नियोक्ता' या 'वर्तमान नियोक्ता' चुनें।
— अपने यूएएन पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए 'ओटीपी प्राप्त करें' पर क्लिक करें। ओटीपी दर्ज करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! त्योहारी सीजन में सस्ता होगा खाने का तेल और सोना-चांदी, जानिए बेस इम्पोर्ट प्राइस में कितनी हुई कटौती




from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HkiVuwG