Tuesday, November 1, 2022

मुश्किल में फंसी रितेश-जेनेलिया की ‘मिस्टर मम्मी, स्क्रिप्ट चोरी का लगा आरोप, प्रोड्यूसर ने शेयर किए स्क्रीनशॉट

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ( Riteish Deshmukh , Genelia D’Souza) की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में गिनी जाती है। ये दोनों जब भी साथ आते हैं, लोगों की निगाहें उन पर टिक जाती हैं। दोनों की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आती है। अब दोनों एक साथ बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं। पति- पत्नी कॉमेडी फिल्म 'मिस्टर मम्मी' ( Mister Mummy) में साथ में नजर आएंगे।

फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही परेशानियों में घिरती हुई नजर आ रही है।

कोलकाता के एक प्रोड्यूसर ने मेकर्स पर उसकी कहानी और कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही प्रोड्यूसर ने फिल्म से जुड़े स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। बंगाली फिल्म डायरेक्टर अग्निदेव चटर्जी के बेटे आकाश एक प्रोड्यूसर हैं।

यह भी पढ़ें- फैंस से मिलने से पहले चप्पल क्यों निकाल देते हैं अमिताभ बच्‍चन?

आकाश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है। आकाश चटर्जी ने 'मिस्टर मम्मी' के निर्माता के खिलाफ साहित्यिक चोरी के आरोप लगाया है।

आकाश ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई सारे स्क्रीनशॉट शेयर कर आरोप लगाया कि शाद अली द्वारा निर्देशित 'मिस्टर मम्मी' की कहानी को फिल्म के निर्माताओं के साथ साझा की गई स्क्रिप्ट से कॉपी किया गया है।

आकाश चटर्जी ने दावा किया कि वह 2019 में वह फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए थे। आकाश ने बताया कि 2019 में ही उन्होंने अपनी फिल्म 'विक्की पेट से' का आइडिया डेवलेप किया था।

कहानी एक ऐसे आदमी की थी, जो रहस्यमय तरीके से प्रेगनेंट हो जाता है। फिल्म का कॉन्सेप्ट 'मिस्टर मम्मी' के प्रोड्यूसर्स के साथ शेयर किया था। अब उन्होंने दावा किया है कि मेकर्स ने उनकी फिल्म की कहानी को चुरा लिया है। 'विक्की पेट से' फिल्म में आयुष्मान खुराना, अन्नू कपूर, भूमि पेडनेकर और गजराज राव लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी के दौरान राजीव सेन चारु असोपा को दे रहे थे धोखा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ASbwOf1