Thursday, December 31, 2020

साल के पहले दिन सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितनी बढ़ी कीमत

नई दिल्ली। साल के पहले दिन आज भारतीय वायदा बाजार में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो निवेशक हॉलिडे मूड में हैं। जिसकी वजह से सोना और चांदी के दाम में ज्यादा बड़ा एक्शन देखने को नहीं मिल रहा है। वैसे भी आज वायदा बाजार शाम पांच बजे तक ही खुलेगा। उसके बाद बंद हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजार में सोना मामूली रूप से महंगा दिखाई दे रहा है। वहीं चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार से सोना और चांदी की कीमत में बढिय़ा एक्शन देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आज सोना और चांदी के दाम किस दर पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आईआरसीटीसी नई वेबसाइट और रेल कनेक्ट एप की जानिए खासियत, पहले से ज्यादा मिलेंगी सुविधाएं

विदेशी बाजार में सोना और चांदी
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी की कीमत में ज्यादा एक्शन देखने को नहीं मिल रहा है। अमरीकी बाजार में सोना 1.70 डॉलर प्रति ओंस की तेजह के साथ 1895.10 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत में 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 26.41 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं यूरोप में सोना 1554 यूरो और चांदी 21.61 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। ब्रिटेन में चांदी 19.31 पाउंड और सोना 1388.75 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार को झटका, बजट अनुमान से 135 फीसदी तक पहुंचा राजकोषीय घाटा

भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। पहले बात सोने की करें तो 5 फरवरी 2021 अनुबंधित सोना 46 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 50,197 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 50,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 79 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 68,184 रुपए प्रति किलोग्राम को गए हैं। जबकि आज सुबह चांदी 68,254 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुले थे।

यह भी पढ़ेंः- नए साल के पहले दिन आम लोगों को गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम

आज शाम 5 बजे तक चलेगा कारोबार
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार आज वायदा बाजार शाम 5 बजे तक खुलेगा। उन्होंने कहा कि सोना चांदी की कीमत में ज्यादा इसलिए देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकि निवेशक फेस्टिव मूड में है। सोमवार से सोना और चांदी की कीमत में फेरबदल देखने को मिल सकता है। उनका कहना है जिस से कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफ देखने को मिल रहा है, उससे सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KV0SHA

आईआरसीटीसी नई वेबसाइट और रेल कनेक्ट एप की जानिए खासियत, पहले से ज्यादा मिलेंगी सुविधाएं

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को रेल कनेक्ट एप के साथ पूरी तरह से नई आईआरसीटीसी वेबसाइट शुरू की। इस अवसर पर गोयल ने कहा कि रेलवे राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और रेल यात्रा के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए अपनी सेवाओं को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है।उन्होंने कहा कि ऑनलाइन रेलवे टिकटों की बुकिंग के लिए यह अपग्रेडेड ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म, यात्री सुविधाओं को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि आईआरसीटीसी को निरंतर वेबसाइट में सुधार करने के लिए काम करना जारी रखना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह वेबसाइट डिजिटल इंडिया मिशन और प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार दुनिया में सबसे अव्वल हो।

सभी सुविधाएं की गई शामिल
अगली पीढ़ी की यह उन्नतम ई-टिकटिंग प्रणाली 2014 में शुरू की गई थी। इसका मकसद आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुकिंग सेवा को बाधा रहित और आसान बनाना है। रेलवे का उद्देश्य इस वेबसाइट और एप को उन्नत बनाकर रेल यात्रियों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। रेल टिकट की बुकिंग के लिए इस नई विश्वस्तरीय वेबसाइट के डिजाइन को रेलवे के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें उपयोगकर्ता के लॉगिन के साथ भोजन, टिकट बुकिंग, रिटायरिंग रूम और होटल बुकिंग की सुविधा को पहली बार एकीकृत किया गया है। इस तरह से यात्रियों को एक ही स्थान पर यात्रा से संबधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- सरकार को झटका, बजट अनुमान से 135 फीसदी तक पहुंचा राजकोषीय घाटा

एआई का हुआ यूज
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने के साथ सभी तरह की सूचनाएं दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी। इससे उन्हें यात्रा के पहले की परेशानियों से बचने तथा टिकट बुक करने में मदद मिलेगी। वेबसाइट और एप के जरिए यात्रियों को टिकट रिफंड की सारी जानकारी भी उनके लॉगिन खाते में एक जगह मिल सकेगी। इससे पहले यह सुविधा नहीं थी। नियमित और मनपसंद यात्रा के लिए सभी आवश्यक जानकारियां देकर टिकट बुक की जा सकती है। ट्रेन की जानकारी और चयन की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया गया है।

यह हुई है नई शुरुआत
रेलगाडिय़ां और उनमें उपलब्ध श्रेणियों के किराए को एक ही पेज पर दिया गया है। पेज स्क्रॉल करके मनपसंद रेलगाड़ी और श्रेणी की टिकट बुक की जा सकती है। इससे पहले यह सुविधा नहीं थी और हर रेलगाड़ी के लिए अलग से उसकी जानकारी लेनी पड़ती थी। वेबसाइट के साथ एक 'कैशे प्रणाली' की शुरुआत की गई है, जिसके माध्यम से वेट लिस्ट टिकटों के कन्फर्म होने की जानकारी मिलेगी। इससे वेटलिस्ट टिकटों के कन्फर्म हो जाने की जानकारी उपलब्ध कराने में देरी नहीं होगी। इससे पहले यह सुविधा नहीं थी। वेबपेज पर आरक्षित टिकटों की अन्य दिनों में उपलब्धता की जानकारी स्वत: आ जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- नए साल के पहले दिन आम लोगों को गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम

यह होगा फायदा
कंप्यूटर के बारे में कम जानकारी रखने वालों को भी बुकिंग प्रक्रिया आसानी से समझ में आ सकेगी, जिससे उन्हें आवश्यक जानकारियां हासिल करने के लिए वेबसाइट पर इधर-उधर भटकने में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। बुक की गई यात्रा का विवरण भुगतान वाले पेज पर स्वत: दिखेगा, ताकि उपयोगकर्ता इसमें किसी तरह की गलती को तुरंत ठीक कर सके। पीआरएस केंद्र जाकर भी बुकिंग में हुई गलती ठीक कराई जा सकती है। उन्नत ई-टिकटिंग वेबसाइट और मोबाइल एप का उद्देश्य अन्य ऑनलाइन यात्रा और टिकटिंग वेबसाइटों के बीच उपयोगकर्ताओं को बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/353esjg

सरकार को झटका, बजट अनुमान से 135 फीसदी तक पहुंचा राजकोषीय घाटा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा चालू वित्तवर्ष 2020-21 के आरंभिक आठ महीने में बढ़कर 10.75 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो वित्तवर्ष के बजटीय अनुमान का 135.1 फीसदी है। कोरोना के कहर के चलते आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने के कारण केंद्र सरकार के राजस्व में गिरावट के चलते राजकोषीय घाटे में बढ़ोतरी हुई है।

सरकार की कमाई
केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2020 तक केंद्र सरकार की राजस्व प्राप्तियां 8,30,851 करोड़ रुपए थीं, जो वित्तवर्ष 2020-21 के बजटीय अनुमान की कुल प्राप्तियों का 37 फीसदी है। इसमें 6,88,430 करोड़ रुपए कर राजस्व, 1,24,280 करोड़ रुपए गैर-कर राजस्व और 18,141 करोड़ रुपए गैर-कर्ज पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः- नए साल के पहले दिन आम लोगों को गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम

सरकार का खर्च
भारत सरकार का कुल व्यय 19,06,358 करोड़ रुपए रहा, जो पूरे वित्तवर्ष के बजटीय अनुमान का 63 फीसदी है। इसमें 16,65,200 करोड़ रुपए राजस्व खाता व्यय और 2,41,158 करोड़ रुपए पूंजीगत खाता व्यय शामिल हैं। कुल राजस्व व्यय में 3,83,425 करोड़ रुपए ब्याज के भुगतान पर और 2,02,119 करोड़ रुपए प्रमुख अनुदानों पर है।

राजकोषीय घाटा बजट अनुमान का 135 फीसदी
इस प्रकार, नवंबर के आखिर में कुल राजकोषीय घाटा 10,75,507 करोड़ रुपए है, जो वित्तवर्ष के बजटीय अनुमान का 135.1 फीसदी है। जबकि पिछले वित्तवर्ष 2019-20 के दौरान नवंबर के आखिर में राजकोषीय घाटा बजटीय अनुमान का 114.8 फीसदी था। केंद्र सरकार ने इस साल बजट में राजकोषीय घाटा 7.96 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया था, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.5 फीसदी आंका गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rLWQlJ

नए साल के पहले दिन आम लोगों को गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत, जानिए कितने चुकाने होंगे दाम

नई दिल्ली। आज देश के चारों महानगरों में गैस सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत देखने को मिली है। प्रत्येक महीने की पहली तारीख को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है। बीते महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में दो बार इजाफा देखने को मिला था। जिसकी वजह घरेलू गैस सिलेंडर में 100 रुपए तक का इजाफा देखने को मिला था। ऐसे में नए साल के पहले दिन कीमतों को स्थिर रखा गया है। किसी तरह की कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में मामूली तेजी देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आपको पूरे महीने घरेलू गैस सिलेंडर के कितने रुपए चुकाने होंगे?

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। यानी दो दाम पिछले महीने तय हुए थे। इस महीने भी लागू होंगे। पिछले महीने देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 50 रुपए का इजाफा हुआ था। जिसके बाद दाम क्रमश: 694, 720.50, 694 और 710 रुपए प्रति सिलेंडर हो गए थे। इस महीने भी यही दाम चुकाने होंगे।

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा
वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 17 रुपए की मामूली तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1349और 1297.50 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता और चेन्नई में 23 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम 1410 और 1463.50 रुपए हो गए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hxGTe4

Amitabh Bachchan ने पोती आराध्या के साथ किया ये नया काम, न्यू ईयर को इस तरह मनाएंगे

नई दिल्ली | नए साल की शुरुआत करने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स के प्लान पूरी तरह से तैयार हैं। कोई दूसरे देश में न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए तैयार है तो कोई अपनों के साथ नया काम करके इसकी शुरुआत करने वाला है। ऐसे में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी पोती आराध्या बच्चन के साथ इस बार कुछ नया करने का मन बनाया है। बिग बी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने आराध्या के साथ एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने बताया है कि नए साल में बड़ी डील करने जा रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर पर परिवार के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और पोती आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं। अमिताभ अपनी पोती आराध्या के साथ म्यूजिक बनाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। बच्चन परिवार स्टूडियो में दिखाई दे रहा है। अभिताभ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा- कल सुबह, जश्न शुरू हो रहा है, लेकिन किसलिए, बस एक नए दिन एक और नए साल के लिए, ये कोई बड़ी बात! इससे बेहतर परिवार के साथ म्यूजिक बनाना है।

अमिताभ और आराध्या की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। आराध्या ने अपने कान में हेडफोन लगाकर रखे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- पोती और दादा जब माइक के सामने स्टूडियो में म्यूजिक बनाए। जाहिर है कि अमिताभ अपने किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hE1KfW

वागले की दुनिया का फर्स्ट लुक जारी, आम आदमी के दिल को टच करेगा यह एपिसोड

मशहूर टीवी शो वागले की दुनिया का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इसमें वागले एक ताजा और नए अवतार में नजर आएंगे। जिसका प्रोमो इस परिवार के मकसद को दर्शकों के सामने लाता है। वागले की दुनिया में नई पीढ़ी, नए किस्से ओर दर्शकों को पुरानी यादें ताजा करने की यात्रा पर ले जाएगा और आज के मध्यम वर्ग की महत्वाकांक्षाओं को सही तरीके से दर्शायेगा।

जानकारी के अनुसार सोनी सब पर आने वाले वागले की दुनिया में मिस्टर वागले का किरदार अंजन श्रीवास्तव और जूनियर वागले का किरदार सुमित राघवन निभाएंगे। यह एपिसोड एक परिवार की ऐसी कहानी बयां करता है जिन्हें हमने पारंपरिक रूप से पसंद किया है। आधुनिक, प्रगतिशील, जटिल और आकांक्षी भारत के परिदृश्य में एक आम आदमी की कहानी साल 2021 में मनोरंजन करने और हमें प्रेरित करने के लिए तैयार है। इस शो में मिसेज वागले की भूमिका में भारती अचरेकर और राजेश वागले की पत्नी की भूमिका में परिवा प्रणिती होंगी। जो वागले की दुनिया का नया युग प्रस्तुत करेगी।

इस शो के बारे में बताते हुए अंजन श्रीवास्तव ने कहा कि मैं प्रासंगिक हल्के-फुल्के अंदाज वाली और मजेदार कहानियों के साथ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने का इंतजार कर रहा हूं। उन्होंने कई वर्षों तक मुझे वागले कहकर संबोधित किया है और वागले की दुनिया को खूब प्यार दिया है। हालांकि इस बार हम वागले की दुनिया का ताजा और नया वर्जन ला रहे हैं। जो आज के आम आदमी की दुविधा दिखाएगा। यह मेरे हिसाब से सभी के लिए प्रासंगिक है। मुझे अभी हमारे बेहतरीन दिनों की याद आती है। लेकिन मुझे खुशी है कि मेरी सहकर्मी भारती अचरेकर भी इस शो में होंगी।

राधिका वागले का किरदार निभाने वाली भारती ने बताया कि वागले की दुनिया ने 80 और 90 के दशक के आम आदमी के दिल को छुआ था और यह नया वर्जन आज के आम आदमी और उसकी समस्याओं को लेकर वही करेगा। आज हर कोई अपने घर में है घर से ही काम कर रहा है और वागले की दुनिया दर्शकों को एक नए संसार में ले जाएगी । जहां वे अपनी चिंताएं भूल जाएंगे और अपनी समस्याओं पर हंसना सीखेंगे। पिछले 9 महीने में लोगों का अपने परिवार के साथ जुड़ाव बड़ा है और इस शो से भी जुड़ेंगे, मुझे खुशी है कि एक नए दृष्टिकोण के साथ वागले की दुनिया को लाने की कोशिश हुई है और मैं कह सकती हूं कि इस शो के साथ न्याय कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pFIn98

Upcoming Movies 2021 : रिलीज होंगी ये 22 धांसू फिल्में, सलमान की सबसे ज्यादा, जानें अन्य सितारों का हाल

मुंबई। साल 2021 में आने वाली बॉलीवुड फिल्मों ( Bollywood Upcoming Movies ) की वैसे तो लम्बी फेहरिस्त है, लेकिन इनमें से ऐसी कई मूवीज हैं जिनकी चर्चा सबसे ज्यादा है। सिनेमाघर नहीं खुलने और शूटिंग में देरी से नए साल में रिलीज को तैयार मूवीज की लिस्ट लम्बी है। खास बात ये है कि 2021 में सबसे ज्यादा सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्में होंगी।

यह भी पढ़ें : मोटा पैसा कमाने को 19 साल की खिलाड़ी ने जॉइन की एडल्ट साइट, ये भारतीय एक्ट्रेसेस भी शामिल

1. 83-रणवीर सिंह ( Ranveer Singh Movie '83')
कास्ट: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल, अम्मी विर्क, धैर्य करवा, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू, आर बद्री, जतिन सरना, जिवा, अदीनाथ कोठारे, साकिब सलीम, दिनकर शर्मा, निशांत शर्मा,निशांत दहिया।
निर्देशक: कबीर खान
प्रोडक्शन हाउस: रिलायंस एंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्म्स, के.ए प्रोडक्शंस, विब्री मीडिया, कबीर खान फिल्म्स और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
संक्षिप्त विवरण: 83 साल 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी है। रणवीर सिंह ने अभिनेता के रूप में कपिल देव और कबीर खान ने निर्देशक की भूमिका निभाई है, 83 संभवतः वास्तविक घटनाओं पर आधारित सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म को 2020 में रिलीज़ करने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन महामारी के कारण इसे 2021 में मूव कर दिया गया था। इसकी तारीख की घोषणा की जानी बाकी है, लेकिन फिल्म के लिए उत्साह में लगातार वृद्धि हो रही है।

2. राधे- सलमान खान ( Salman Khan Movie 'Radhe' )
कास्ट: सलमान खान, दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा
निर्देशक: प्रभुदेवा
प्रोडक्शन हाउस: रील लाइफ एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स
संक्षिप्त विवरण : राधे सलमान खान की अगली रिलीज़ है जिसमें उनके साथ दिशा पटानी दिखाई देंगी और प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित की जा रही है। राधे 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और बस एक घोषणा वीडियो के साथ काफी चर्चा का विषय बन गई है। राधे 'वांटेड' में सलमान के किरदार का भी नाम है और यह प्रशंसकों द्वारा और साथ ही अभिनेता द्वारा सबसे प्रिय चरित्र में से एक है। यह फिल्म ईद 2020 के अवसर पर रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन महामारी के कारण स्थगित हो गई। ट्रेड नाउ मानता है कि फिल्म ईद 2021 पर रिलीज हो सकती है।

3. के.जी.एफ 2-यश ( Yash Movie 'K.G.F 2' )
कास्ट: यश, संजय दत्त और श्रीनिधि शेट्टी
निर्देशक: प्रशांत नील
प्रोडक्शन हाउस: एक्सेल एंटरटेनमेंट और हॉम्बेल स्टूडियो
संक्षिप्त विवरण: यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 बाहुबली 2 के बाद सबसे अधिक प्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्मों में से एक रही है। फिल्म का चैप्टर 1 एक बड़े पैमाने पर हिट हुआ था, इसलिए इसके लिए उम्मीदें बहुत अधिक हैं। कलाकारों में संजय दत्त शामिल हैं और एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे; यह फिल्म काफी चर्चाओं में है। KGF एक कन्नड़ फिल्म है ,पूरे भारत में सफलता मिलने पर यह काफी चर्चा में रहीं।

4. तूफ़ान-फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar Movie 'Toofan' )
कास्ट: फरहान अख्तर, मृणाल ठाकुर और परेश रावल
निर्देशक: राकेश ओमप्रकाश मेहरा
प्रोडक्शन हाउस: एक्सेल एंटरटेनमेंट और रोम्प
संक्षिप्त विवरण: मिल्खा सिंह की बायोपिक भाग मिल्खा भाग पर भारी हिट के बाद फरहान अख्तर और राकेश ओमप्रकाश मेहरा एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के लिए फिर से जुड़ रहे हैं। इस फिल्म के लिए, फरहान को एक महत्वाकांक्षी मुक्केबाज के रूप में देखा जाएगा और इस भूमिका के लिए उन्होंने बड़े पैमाने पर शारीरिक परिवर्तन किया है। गली बॉय, केजीएफ 1 और मिर्जापुर 2 के बाद यह एक्सेल एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म है।

5. राधेश्याम-प्रभास ( Prabhas Movie 'Radhe Shyam')
कास्ट: प्रभास और पूजा हेगड़े
निर्देशक: राधा कृष्ण कुमार
प्रोडक्शन हाउस: यूवी क्रिएशन्स और टी सीरीज़
संक्षिप्त विवरण: प्रभास अभिनीत यह पैन इंडिया फिल्म उन्हें पहली बार रोमांटिक महाकाव्य फिल्म में दिखाएगी। फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है और इसमें पूजा हेगड़े प्रभास के साथ होंगी। फिल्म देवदास-पार्वती, रोमियो-जूलियट और सलीम-अनारकली जैसी प्रेम कहानियों के लिए एक क़सीदा है।

6. लाल सिंह चड्डा- आमिर खान ( Aamir Khan Movie 'Lal Singh Chaddha')
कास्ट: आमिर खान, करीना कपूर, विजय सेठी और मोना सिंह
निर्देशक: अद्वैत चंदन
प्रोडक्शन हाउस: आमिर खान प्रोडक्शंस और वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स
संक्षिप्त विवरण: लाल सिंह चड्डा में आमिर खान को बिल्कुल अलग अवतार में देखा जायेगा और हॉलीवुड के मेगा-हिट फॉरेस्ट गम्प का आधिकारिक रूपांतर है। दंगल के बाद यह AKP का अगला प्रोडक्शन है।

7. आर.आर.आर-जूनियर एनटीआर ( Junior NTR Movie R.R.R')
कास्ट: जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस और अजय देवगन
निर्देशक: एसएस राजामौली
प्रोडक्शन हाउस: डीवीवी एंटरटेनमेंट्स
संक्षिप्त विवरण: बाहुबली श्रृंखला के बाद एसएस राजामौली की अगली फिल्म हमारे दो स्वतंत्रता सेनानियों सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है। राजामौली ने इस बारे में बात की है कि कैसे वह हमेशा से एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते थे जो भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों को उनकी शान में दिखाए।

8. बॉब बिस्वास-अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan Movie 'Bob Biswas')
कास्ट: अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह
निर्देशक: दीया अन्नपूर्णा घोष
प्रोडक्शन हाउस: रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन
संक्षिप्त विवरण: बॉब विश्वास सुजॉय गोश की 2012 की थ्रिलर कहानी का स्पिन-ऑफ है। फिल्म में अभिषेक बच्चन को टाइटलर भूमिका में देखा जाएगा जिसके लिए उन्होंने बड़े पैमाने पर बदलाव किया है। बड़े पैमाने पर हिट बदला के बाद सुजॉय गोश और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बीच यह दूसरा सहयोग होगा।

9. रश्मि रॉकेट-तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu Movie 'Rashmi Rocket')
कास्ट: तापसी पन्नू, प्रियांशु पेन्युली और अभिषेक बनर्जी
निर्देशक: आकाश खुराना
प्रोडक्शन हाउस: आरएसवीपी फिल्म्स
संक्षिप्त विवरण: रश्मि रॉकेट में तापसी पन्नू एक एथलीट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण आरएसवीपी द्वारा किया जा रहा है और इसका निर्देशन आकाश खुराना ने किया है जिन्होंने आखिरी बार इरफान खान की कारवां का निर्देशन किया था। फिल्म की शूटिंग कच्छ के मनोरम स्थानों पर की जा रही है। तापसी पन्नू अब एक साल से अधिक समय से फिल्म के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं। उनका समर्पण सराहनीय है।

10. लव रंजन की अनटाइटल्ड
कास्ट: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर
निर्देशक: लव रंजन
प्रोडक्शन हाउस: लव फिल्म्स
संक्षिप्त विवरण: इस लव रंजन की अगली निर्देशन में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक साथ दिखाई देंगे। लव रंजन को बहुत ही सफल रोमांटिक कॉमेडी फिल्में निर्देशित करने के लिए जाना जाता है और एक बड़े स्टार के साथ उनके पहले सहयोग के लिए उम्मीदें अधिक हैं।

11. बच्चन पांडे-अक्षय कुमार ( Akshay Kumar Movie 'Bachchan Pandey')
कास्ट: अक्षय कुमार और कृति सेनन
निर्देशक: फरहाद सामजी
प्रोडक्शन हाउस: नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
संक्षिप्त विवरण: साजिद नाडियाडवाला, अक्षय कुमार और फरहाद सामजी सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 4 के बाद फिर से जुड़ेगे। फिल्म का पहला लुक कुछ समय पहले जारी किया गया था, जिसमें अक्षय धोती पहने बिल्कुल अलग अवतार में थे।

12. फोन भूत-कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif Movie 'Phone Bhoot')
कास्ट: कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर
निर्देशक: गुरमीत सिंह
प्रोडक्शन हाउस: एक्सेल एंटरटेनमेंट
संक्षिप्त विवरण: एक्सेल एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म में कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की बहुत ही दिलचस्प जोड़ी दिखाई देगी। फिल्म मिर्जापुर के प्रसिद्ध गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित की जाएगी और यह एक स्थितिजन्य कॉमेडी है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और फिल्म 2021 में रिलीज होने की उम्मीद है।

13. बधाई दो-राजकुमार राव ( Rajkummar Rao Movie 'Badhaai Do')
कास्ट: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर
निर्देशक: हर्षवर्धन कुलकर्णी
प्रोडक्शन हाउस: जंगल पिक्चर्स
संक्षिप्त संक्षिप्त विवरण: जंगल पिक्चर्स से बधाई दो फ्रेंचाइजी में यह दूसरी फिल्म है। अपने पूर्ववर्ती की तरह, यह एक दिलचस्प कॉमेडी के साथ एक पारिवारिक कॉमेडी होगी। फिल्म में राजकुमार राव एक महिला पुलिस स्टेशन के सिपाही और पीटी कोच के रूप में भूमि पेडनेकर होंगी।

14. अंतिम-सलमान खान ( Salman Khan Movie 'Antim')
कास्ट: सलमान खान और आयुष शर्मा
निर्देशक: महेश मांजरेकर
प्रोडक्शन हाउस: सलमान खान फिल्म्स
संक्षिप्त विवरण: यह दो-अभिनेता वाली फिल्म है। सलमान खान अपने करियर में दूसरी बार पगड़ी बांधेंगे। फिल्म दो मजबूत, शक्तिशाली चरित्र के बारे में है, जो एक ऐसी आभा है जो भारत के सिनेमा में पहले कभी नहीं देखी गई है। दोनों कलाकार महेश मांजरेकर निर्देशित फिल्म में स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे।

15. लव हॉस्टल-बॉबी देओल ( Bobby Deol Movie 'Love Hostel')
कास्ट: बॉबी देओल, विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा
निर्देशक: शंकर रमन
प्रोडक्शन हाउस: रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और द्रिश्यम फिल्म्स
संक्षिप्त विवरण : इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स के बीच दूसरे सहयोग के रूप में चिह्नित किया गया है, समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 'कामयाब' के बाद, जो इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई थी।

16. बागी 4-टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff Movie 'Baaghi 4')
कास्ट: टाइगर श्रॉफ
निर्देशक: अहमद खान
प्रोडक्शन हाउस: नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
संक्षिप्त विवरण: टाइगर श्रॉफ भारत की सबसे बड़ी एक्शन फ्रेंचाइजी बागी की चौथी किस्त के लिए साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के साथ फिर से जुड़ेगे। इस श्रृंखला की प्रत्येक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े पैमाने पर हिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड्स तोड़े।

17. तड़प-तारा सुतारिया ( Tara Sutaria Movie 'Tadap')
कास्ट: अहान शेट्टी और तारा सुतारिया
निर्देशक: मिलन लुथरिया
प्रोडक्शन हाउस: नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
संक्षिप्त विवरण: तड़प में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की शुरूआत होगी और यह तेलुगु सुपरहिट आरएक्स 100 का रीमेक है। हीरोपंती में टाइगर श्रॉफ के सफल प्रक्षेपण के बाद साजिद एक नया अभिनेता लॉन्च करेंगे।

18. कभी ईद, कभी दीवाली-सलमान खान ( Salman Khan Movie 'Kabhi Eid Kabhi Diwali')
कास्ट: सलमान खान
निर्देशक: साजिद समजी
प्रोडक्शन हाउस: नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स
संक्षिप्त विवरण : सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने कुछ सबसे प्रतिष्ठित फिल्में जैसे कि जुड़वा, मुझसे शादी करोगी और किक साथ में की हैं। यह उनका अगला सहयोग होगा और वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होने की उम्मीद है।

19. अनेक-आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana Movie 'Anek')
कास्ट: आयुष्मान खुराना
निर्देशक: अनुभव सिन्हा
प्रोडक्शन हाउस: बनारस मीडिया वर्क्स
संक्षिप्त विवरण : आयुष्मान खुराना अपने अगले आउटिंग में आर्टिकल 15 के निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ फिर से जुड़ेगे। समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म थप्पड़ के बाद यह फिल्म अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म होगी।

20. हीरोपंती 2-टाइगर श्रॉफ ( Tiger Shroff Movie 'Heropanthi 2')
कास्ट: टाइगर श्रॉफ
निर्देशक: अहमद खान
प्रोडक्शन हाउस: नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
संक्षिप्त विवरण : हीरोपंती 2 टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंती की अगली कड़ी है जो एक हिट थी। फिल्म के लिए, टाइगर मेंटोर साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान के साथ फिर से जुड़ेगे।

यह भी पढ़ें : फिल्म में दुष्कर्म पीड़िता से पूछताछ के Viral video, नाराज पुलिस ने किया डायरेक्टर-एक्टर्स को गिरफ्तार

21. धमाका-कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan Movie 'Dhamaka')
कास्ट: कार्तिक आर्यन
निर्देशक: राम माधवानी
प्रोडक्शन हाउस: आरएसवीपी
संक्षिप्त विवरण: नीरजा और आर्या की सफलता के बाद, निर्देशक / निर्माता राम माधवानी कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर अगली फिल्म के लिए सहयोग करने के लिए तैयार हैं जिसका शीर्षक है - धमाका

22) तेजस-कंगना रनौत ( Kangana Ranaut Movie 'Tejas')
कास्ट: कंगना रनौत
निर्देशक: सर्वेश मेवाड़ा
प्रोडक्शन: रोनी स्क्रूवाला
संक्षिप्त विवरण : उरी के साथ भारतीय सेना का जश्न मनाने के बाद, पिछले साल सर्जिकल स्ट्राइक और हाल ही में पीपा में एक और युद्ध फिल्म की घोषणा करते हुए, आरएसवीपी की वायु सेना फिल्म तेजस ने दिसंबर में शूटिंग शुरू कर दी है। तेजस कंगना रनौत द्वारा निभाई गई एक साहसी और भयंकर लड़ाकू पायलट की कहानी है। भारतीय वायु सेना 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली रक्षा सेना थी। फिल्म इस ऐतिहासिक घटना से प्रेरणा लेती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/383iDNP

एक्ट्रेस Malaika Arora ने शेयर की डॉगी संग प्यारी फोटो, पोस्ट शेयर कहा- 'इस साल का आखिरी दिन'

नई दिल्ली। नए साल 2021 ( New Year 2021 ) को आने के लिए अब महज कुछ घंटे ही बचे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स की प्लान भी न्यू ईयर की तरह पूरी तरह से रेडी है। कई सेलेब्स तो न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए विदेश भी पहुंच चुके हैं। इस बीच एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora ) भी अपने ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर अर्जुन कपूर ( Arjun Kapoor ) संग गोवा चली गई हैं। जी हां, इस कपल न्यू ईयर गोवा में मनाने वाला है। वह सोशल मीडिया पर गोवा की तस्वीरें पोस्ट कर अपने फैंस को खूब इंटरटेन कर रही हैं। इस बीच मला का जानवरों को लेकर भी खूब प्यार दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें- 'अतरंगी रे' फिल्म निर्देशक Aanand L Rai शूटिंग के दौरान हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी सूचना

Malaika Arora

दरअसल, मलाइका ने साल 2020 के आखिरी दिन यानी कि 31 दिसम्बर को लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है। खास बात यह है कि इस तस्वीर में वह एक PET डॉग AXL के साथ नज़र आ रही हैं। तस्वीर में डॉगी मलाइका को बड़े ही प्यार से किस करते हुए दिखाई दे रहा है। यह क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा है कि 'kisses और प्यार, इस साल का आखिरी दिन।'

यह भी पढ़ें- Siddharth-Shehnaaz की जोड़ी के विदेशों में हो रहे हैं खूब चर्चें, Shona Shona का सामने आया इंग्लिश वर्जन

 

Malaika Arora

आपको बता दें यह PET मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ( Amrita Arora ) का है। वह अक्सर इस डॉगी के साथ वीडियोज शेयर करती रहती हैं। गोवा वेकेशन में मलाइका के साथ उनकी बहन भी गई हैं। कुछ समय पहले तीनों की ही एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें अर्जुन, मलाइका और अमृता काफी कूल अंदाज में दिखाई दिए।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3hI7HZn

Hina Khan ने शेयर की बिकिनी में हॉट तस्वीरें, बोल्ड अदाओं से ढा रही हैं कहर

नई दिल्ली | टीवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर ही अपनी हॉट तस्वीरों से कहर ढाती नजर आती हैं। हाल ही में उनकी कुछ लेटेस्ट फोटोज वायरल हो रही हैं। हिना कुछ दिनों पहले वेकेशन मनाने मालदीव गई थीं और वहां से उन्होंने बिकिनी में ढेरों फोटोज शेयर की थी।

hinak1.png

हिना ने ब्लैक कलर की बिकिनी में अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें साझा की हैं। इन फोटोज में हिना अलग-अलग पोज दे रही हैं। हिना समंदर किनारे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।

hinak2.png

नागिन एक्ट्रेस ने अलग-अलग अंदाज में कई सारी तस्वीरें क्लिक करवाई हैं। साथ ही उन्होंने सनग्लास और कैप भी कैरी किया हुआ है जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है।

hinak3.png

रेत में हिना पूरी तरह से मस्ती के अंदाज में पोज दे रही हैं। हिना की टोन्ड बॉडी देख फैंस भी उनकी तस्वीरों पर खूब कमेंट कर रहे हैं। हिना ने अपनी ये तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

hinak5.pnghinak4.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o2owAh

'अतरंगी रे' फिल्म निर्देशक Aanand L Rai शूटिंग के दौरान हुए कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी सूचना

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का कहर महीनों बाद भी जारी है। देश में कोरोना के केस सामने आते ही जा रहे हैं। इस महामारी की चपेट में आम से लेकर खास तक सभी लोग आ चुके हैं। यही नहीं सिनेमा जगत के कई जाने-माने स्टार्स भी इस महामारी के शिकार हो गए हैं। इस बीच खबर आ रही हैं कि फिल्म अंतरंगी रे के डायरेक्टर आनंद एल.राय ( Anand L.Rai ) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद आनंद ने ही दी है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी हेल्थ के बारें में लोगों को जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें- Siddharth-Shehnaaz की जोड़ी के विदेशों में हो रहे हैं खूब चर्चें, Shona Shona का सामने आया इंग्लिश वर्जन

फिल्म निर्देशक आनंद एल.राय ( Anand L.Rai ) ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनका आज कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। वह सभी को सूचित करना चाहते हैं कि उनमें कोई लक्षण नहीं और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वह अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह भी कहा है कि जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं वह भी खुद को क्वारंटीन हो जाए और सरकार के नियमों का पालन करें। वहीं एक अन्य ट्वीट निर्देशक ने उनके ट्विटर अकाउंट के हैक होने की भी जानकारी दी थी। साथ ही उन्होंने ट्विटर हैंडल वापस कर देने के लिए शुक्रिया अदा भी किया।

यह भी पढ़ें- 80 के दशक की वो पांच फेमस अभिनेत्रियां जो लोगों के दिलों पर करती थीं राज, बुढ़ापे में अब दिखतीं हैं कुछ ऐसी

Atrangi Re

आपको बतातें चलें कि अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) को आंनद एल. राय ही डायरेक्ट कर रहे हैं। अक्षय के साथ-साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) और साउथ एक्टर धनुष ( Dhanush ) भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। कुछ समय सारा और अक्षय की एक तस्वीर वायरल हुई थीं। जिसमें दोनों ही आगरा में स्थित ताज महल के सामने नज़र आए थे।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aWzT9t

Rajinikanth ने लिया बड़ा फैसला, इंडियन सिनेमा में पहली बार किया जाएगा ये काम!

नई दिल्ली | साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को रिसेन्टली ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। वो हैदराबाद में फिल्म अन्नाथे की शूटिंक के दौरान बीमार पड़ गए थे। उनका ब्लड प्रेशर अचानक से कम ज्यादा होने लगा था जिसके कारण उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उससे पहले ही फिल्म अन्नाथे की शूटिंक को रोक दिया गया था क्योंकि सेट पर कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब रजनीकांत को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी बात है।

दरअसल, रजनीकांत फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं लेकिन डॉक्टरों की सलाह उन्हें बेड रेस्ट करने की दी गई है। हालांकि रजनीकांत को फिल्म के मेकर्स की चिंता सता रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत के लिए फिल्म निर्माताओं ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने तय किया है कि फिल्म के सेट को हैदराबाद से चेन्नई शिफ्ट किया जाएगा ताकि रजनीकांत आसानी से शूट कर सकें। रजनीकांत को डॉक्टरों ने तनावमुक्त रहने और काम करने की सलाह दी गई है। ऐसे में रजनीकांत चेन्नई में शूटिंग खत्म करके अपने घर जा सकेंगे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि किसी एक्टर के लिए पूरा फिल्म सेट एक शहर से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।

rajinikanthf.png

रजनीकांत के लिए किया जा रहा इतना बड़ा बदलाव अपने आप में बड़ी बात है। हालांकि रजनीकांत के लिए निर्माता हो या निर्देशक कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। बता दें कि डॉक्टर्स ने रजनीकांत को कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्हें अभी आराम करने को कहा गया है। हालांकि रजनीकांत फिल्म निर्माताओं को कोई नुकसान ना हो इसलिए शूटिंग करने का मन बना रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n6N2il

कोविड काल में यूरोप, अमरीका और चीनियों के मुकाबले भारतीयों ने की शेयर बाजार में सबसे ज्यादा कमाई

नई दिल्ली। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 14 हजार अंकों के पार चला गया। वहीं बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक भी 48 हजार के करीब पहुंच गया। खास बात तो ये है कि कोविड काल या यूं कहें मार्च के बाद दुनिया के सभी बड़े सूचकांकों के मुकाबले सेंसेक्स एवं निफ्टी ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। यानी यूरोप, अमरीका और चीनियों के मुकाबले भारतीयों ने सबसे ज्यादा कमाई की है। patrika.com ने जब दुनियाभर के शेयर बाजारों के मार्च से लेकर अब तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई तो दिलचस्प आंकड़े देखने को मिले। आइए आपको भी बताते हैं कि दुनिया के किस शेयर बाजार ने निवेशकों की सबसे ज्यादा कमाई कराई है।

टॉप 5 में सेंसेक्स और निफ्टी
मार्च से लेकर अब तक के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो टॉप 5 में निफ्टी 50 और सेंसेक्स का नाम शामिल हैं। सबसे उपर कोरियन मार्केट कोस्पी है। जिसने मार्च से अब तक 50 फीसदी का रिटर्न दिया है। उसके बाद नाम नैस्डैक और वियतनाम का स्टॉक मार्केट एचएनएक्स का नाम शामिल हैं। दोनों 48 फीसदी का रिटर्न दिया है। उसके बाद बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स है जिसने 47 फीसदी का रिटर्न दिया है और निफ्टी 50 ने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना प्रतिबंधों के बीच निफ्टी पहली बार 14000 अंकों के पार, निवेशकों को मिला 50 फीसदी का रिटर्न

टॉप 5 रिटर्न देने वाले स्टॉक एक्सचेंज

प्रमुख एक्सचेंज मार्च से अब तक रिटर्न
KOSPI 50 %
Nasdad 48%
HNX 30 48%
Sensex 47%
Nifty50 46%

कुछ ऐसे हैं दूसरे बाजारों का हाल
दुनिया के बाकी बाजारों की बात करें तो लंदन स्टॉक एक्सचेंज और एसएंडपी की की बात करें तो दोनों ने 41 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं डाउ जोंच और निक्कई ने 40 फीसदी और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ने 39 फीसदी का रिटर्न दिया है। चीन ए50 ने 34 फीसदी, शंघाई 23 फीसदी और हैंगसेंग ने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है। खास बात तो ये है कि बोरसा इस्तांबुल का एक्सचेंज ने 44 फीसदी का रिटर्न दिया है। ताइवान वेटेड ने 42 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं कॉपनहेगेन के एक्सचेंज ओएमएक्ससी ने 36 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं चीन के प्रमुख सूचकांक शेनजेन एक्सचेंज ने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इन स्टॉक एक्सचेंजों ने दिया अच्छा रिटर्न

प्रमुख एक्सचेंज मार्च से अब तक रिटर्न
BIST 100 44 %
Taiwan Weighted 42 %
London Stock Exchange 41 %
S&P 41 %
Dow Jones 40 %
Nikkei 225 40 %
NYSE 39 %
OMXC20 36 %
SZSE Component 35 %
China A50 34 %
Shanghai 23 %
Hang Seng Index 22 %

सालाना आधार पर टॉप 10 में भी नहीं सेंसेक्स और निफ्टी
अगर बात सालाना आधार यानी 1 जनवरी से अब तक करें तो सेंसेक्स और निफ्टी 50 दुनियाभर के शेयर बाजारों के मुकाबले टॉप 10 में भी नहीं है। 15.82 फीसदी के साथ सेंसेक्स 14 वें नंबर पर है। जबकि निफ्टी ने 14.96 फीसदी के साथ 16 वें नंबर पर है। सालाना आधार पर सबसे ज्यादा रिटर्न वियतनाम के एचएनएक्स एक्सचेंज ने 76.58 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि एसएंडपी विक्स ने 62.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। नैस्डैक 43.44 फीसदी तक उछल गया है।

यह भी पढ़ेंः- एक साल में 10 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कितनी हो गई कीमत

सालाना आधार पर किस एक्सचेंज ने दिया कितना रिटर्न

प्रमुख एक्सचेंज सालाना रिटर्न
HNX30 76.58 %
S&P 500 VIX 65.24 %
Nasdaq 43.44 %
SZSE Component 37.49 %
KOSPI 30.75 %
BIST 100 29.33 %
OMXC20 29 %
Taiwan weighted 22.80 %
ChinaA50 22.02 %
DJ Shanghai 18.84 %
Smallcap 2000 18.80 %
DJ New Zealand 18 %
Nikkei 225 16.01 %
BSE Sensex 15.82 %
S&P 500 15.52 %
Nifty 50 14.96 %

क्या कहते हैं जानकार?
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार भारतीय शेयर बाजार जब मार्च में अपने निचले स्तर पर गया था उसे बाद धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ा। बाजार में तेजी अक्टूबर के बाद देखने को मिली। नवंबर और दिसंबर के महीने में जिस तेजी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी भागा है, उससे तेज भारतीय इतिहास में कभी नहीं देखा गया। दुनिया के कई शेयर बाजारों को भारत ने रिटर्न देने के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया।दूसरी बड़ी तेजी कारण बना विदेशी निवेशकों का निवेश। अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर विदेशी निवेशकों की ओर से काफी निवेश किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mZJI8N

Rakhi Sawant के मामा ने किया था ऐसा काम, लगवाने पड़े थे टांके.. राहुल वैद्य के सामने बताया अपनी जिंदगी का वो राज

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन दिनों चैलेंजर के रूप में घर में एंट्री लेने वाली कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) सुर्खियों में बनी हुई हैं। दर्शकों को राखी ने खूब इंटरटेन किया है। साथ ही उन्होंने अपनी रियल लाइफ के कई किस्से भी साझा किए हैं। पिछले दिनों राहुल महाजन ने बताया था कि राखी के पिता डांस के कारण उसकी बचपन में पिटाई करते थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। पति से शादी हुई लेकिन वो पिछले 1 साल से ज्यादा वक्त से वो उनसे मिली नहीं है। मां हमेशा बीमार रहती हैं। इसी कारण राखी अपने जीवन में बेहद अकेली हो गई हैं इसलिए चाहती हैं कि लोग उनसे बात करें, उनके साथ रहें। अब राखी ने खुद बिग बॉस के घर में अपनी जिंदगी का एक और राज राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को बताया है जो बेहद चौंकाने वाला है।

राखी ने अपने शरीर पर लगे हुए टांके दिखाए और बताया कि इसका कारण उनके मामा थे। राखी ने शो में राहुल वैद्य से बातचीत करते हुए बताया कि उनके मामा उनकी पिटाई करते थे जिसके कारण उनके शरीर पर टांके हैं। राखी ने कहा कि अब वो जिंदा नहीं हैं लेकिन ये उनकी पिटाई के बाद आए। हमें बालकनी में खड़े होने और वैक्सिंग करवाने की भी परमिशन नहीं थी। महिलाओं को लेकर घर में बहुत बंदिशें थीं। राहुल ये सुनकर हैरान रह गए। जब उन्होंने पूछा कि क्या उनके पिता भी ऐसा करते थे और फिर उनकी मां को कैसे सपोर्ट मिलता था।

राखी ने बताया कि महिलाएं ज्यादा बोल ही नहीं सकती थी। घर की औरते नहीं बोलती थी। मेरे लिए कई रिश्ते आए लेकिन मैं एक डांसर थी इसलिए सब चले गए। लोग मुझे जज करते हैं कि ये तो डांसर है इसलिए कैरेक्टर सही नहीं होगा। इस दौरान राखी बेहद इमोशनल दिखाई दी। राखी ने ये भी बताया कि बॉलीवुड का नाम सुनते ही कई लोग दूर भाग जाते हैं। राखी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या बॉलीवुड में होना गुनाह है या डांसर होना? बता दें कि राहुल महाजन इससे पहले कह चुके हैं कि राखी ने अभी तक अपने पति के साथ सुहागरात भी नहीं मनाई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aX1pDy

Siddharth-Shehnaaz की जोड़ी के विदेशों में हो रहे हैं खूब चर्चें, Shona Shona का सामने आया इंग्लिश वर्जन

नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13' ( Bigg Boss 13 ) में हंगामा मचाने के बाद अब शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी घर के बाहर भी खूब धमाल मचा रही है। कुछ समय पहले ही शहनाज और सिद्धार्थ का नया गाना शोना-शोना ( Shona Shona ) रिलीज़ हुआ था। जिसके बाद बच्चे से लेकर युवाओं तक की जुंबा से इस गाने को सुना गया। इस गाने में दोनों की ही केमिस्ट्री देखने को मिली। यही वजह है कि आज यह गाना विदेशों में सुना जाने लगा है।

यह भी पढ़ें- Poonam Pandey का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ Hack, वीडियोज और फोटोज संग छेड़छाड़ का सता रहा है डर

'शोना शोना' सॉन्ग को टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और उनकी बहन नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपनी आवाज़ से सजाया है। अब खास बात यह है कि इस गाने का इंग्लिश वर्जन भी आ गया है। जी हां, एक विदेशी सिंगर ने इस गाने को अपने अंदाज में गाया है। उन्होंने हिंदी लिरिक्स को बदलकर अंग्रेजी में गाने को नया रुप दिया है। जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस लेडी का नाम एमा हीस्टर्स (Emma Heesters) हैं। यह पेशे से एक गायिका हैं। वैसे आपको बता दें इससे पहले अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर हार्डी संधू (Harrdy Sandhu) के 'तितलियां (Titlaan)' सॉन्ग का भी इंग्लिश वर्जन गाया था।

विदेशी सिंगर एमा हीस्टर्स द्वारा गाए गए गाने शोना शोना ( Shona Shona ) को यूट्यूब पर अब तक दो लाख बार देखा जा चुका है। वहीं 30 हज़ार लोग इसे लाइक मिल चुके हैं। वहीं फैंस भी कॉमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। एमी हीस्टर्स के यूट्यूब चैनल पर उनके 39 लाख सब्स्क्राइबर्स हैं। वहीं यूट्यूब पर सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज के गाने पर अब तक 76 करोड़ बार देखा जा चुका है। यह गाना 25 नवंबर को रिलीज हुआ था.



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rJguPe

Kareena Kapoor Khan ने सैफ और तैमूर के साथ शेयर की क्यूट फोटोज़, लिखा खास मैसेज

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस (Kareena Kapoor Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब बेबो ने खास तरीके से साल 2020 को अलविदा कहा है। बेबो ने सैफ अली खान और तैमूर के साथ बेहद ही क्यूज फोटोज़ शेयर की है, जो देखते ही देखते अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं Rhea Chakraborty? दोस्त ने बताया एक्ट्रेस का हाल

करीना ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। फोटो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), करीना और तैमूर घर में बिस्तर पर काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। वहीं, बेबो के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ-साफ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बेबो ने कैप्शन में लिखा, 'इस साल का अंत एक दूसरे को प्यार करके और दोनों लड़कों को एक पर्फेक्ट पिक्चर के लिए फोर्स कर के कर रही हूं। मेरे लिए इन दो प्यारे लोगों के बिना 2020 को पार कर पाना नामुमकिन था। नई शुरुआत की ओर आगे बढ़ रही हूं। दोस्तों, सुरक्षित रहना। हमारी तरफ से ढेर सारा प्यार। हम आप सबको बहुत प्यार करते हैं। नए साल की बधाई।'

बॉलीवुड के इस बड़े डायरेक्टर ने Anushka Sharma से कहा था- मुझे नहीं लगता कि आप ज्यादा सुंदर हैं

kareena_kapoor_khan_post.jpg

करीना की इस पोस्ट अबतक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। साथ ही फैंस तरह-तरह के रिएक्शन उनके पोस्ट पर दे रहे हैं। इससे पहले कपूर फैमिली ने साथ में क्रिसमस सेलिब्रेट किया था। इस पार्टी में पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ था। करीना, सैफ और तैमूर के साथ नजर आई थीं। इस दौरान करीना ने ग्रीन कलर का सूट पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें कि बेबो जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। इन दिनों वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L8jUKq

मुकेश अंबानी ने बेचा अपना सपना, 2021 में करेंगे ये बड़ा काम

नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब रिलायंस (Reliance) को टेक्नोलॉजी और ई-कॉमर्स कंपनी में बदलना चाहते हैं। खबरें हैं कि वह रिलायंस के तेल एवं पेट्रोकेमिकल कारोबार में भी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। कल से शुरू हो रहे नए साल यानी 2021 में कंपनी की सबसे पहली प्राथमिकता 5जी है। इसके साथ ही वह फेसबुक की वॉट्सऐप पेमेंट्स सर्विस को रिलायंस के डिजिटल प्लेटफॉर्म से और ई-कॉमर्स कारोबार को फिजिटल स्टोर्स के साथ जोड़ना चाहते हैं। उनकी रिलायंस के तेल एवं पेट्रोकेमिकल कारोबार में भी हिस्सेदारी बेचने की योजना है।

टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, इनकम टैक्स और जीएसटी रिटर्न भरने की डेट आगे बढ़ी

तीन महीने में 40 फीसदी गिरे शेयर
बता दें कि मुकेश अंबानी की हर योजना पर निवेशकों की नजर रहती हैं। वह अपने तेल एवं पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सा सऊदी अरब की कंपनी को बेचना चाहते थे, जिसकी घोषणा 2020, अगस्त में की गई थी। लेकिन अचानक से दोनों कंपनियों के बीच बातचीत रूक गई और इसी के चलते पिछले 3 महीने में रिलायंस के शेयर में 40 फीसदी गिरावट आने अनुमान लगाया जा रहा है।

कोरोना प्रतिबंधों के बीच निफ्टी पहली बार 14000 अंकों के पार, निवेशकों को मिला 50 फीसदी का रिटर्न

2021 में होगी 5जी वायरलेस नेटवर्क की शुरुआत
जुलाई में रिलायंस की एजीएम में अंबानी और उनके बच्चों ईशा और आकाश ने जियो और 5जी प्रोडक्ट की आगे की योजनाओं के बारे में निवेशकों को पूरी डिटेल बताई थी। उन्होंने बताया कि था कंपनी 2021 में 5जी वायरलेस नेटवर्क और एक वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत करने की योजना बना रही है। रिलायंस की डिजिटल यूनिट जियो प्लेफॉर्म लिमिटेड देश के लाखों कारोबारियों के लिए टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन और ऐप विकसित करेगी।

COVID-19 के चलते करदाताओं को बड़ी राहत, वित्त मंत्रालय ने बढ़ाई ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि

कब अपना सपना पूरा करेंगे अंबानी
इस साल रिलायंस का शेयर 55 फीसदी उछलकर सितंबर में रेकॉर्ड पर पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई है। स्टेकहोल्डर्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि अंबानी अपने सपने को कैसे पूरा करते हैं। अंबानी ने फेसबुक जैसे नए निवेशकों के साथ अपनी पार्टनरशिप को हाथोंहाथ लिया है। लेकिन मूल रूप से यह उनका वैकल्पिक प्लान था। असल में तो वह अपने तेल एवं पेट्रोकेमिकल कारोबार में 20 फीसदी हिस्सा सऊदी अरब की कंपनी को बेचना चाहते थे। इसकी घोषणा अगस्त 2019 में हुई थी। लेकिन दोनों कंपनियों के बीच बातचीत रुक गई और रिलायंस के शेयर तीन महीने में 40 फीसदी गिर गए।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pCAfGm

क्या New Year का जश्न मनाने गोवा पहुंचे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल? पार्टी से सामने आया वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 से टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और पंजाब की सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई। दोनों एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं हालांकि शो के अंदर शहनाज, सिद्धार्थ के प्यार में दीवानी दिखाई दी थी। सिडनाज नाम से हैशटैग अक्सर ही ट्रेंड करता रहता है। फैंस दोनों को जब भी साथ देखते हैं बेहद खुश हो जाते हैं। अब तक दोनों के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो और सामने आया जिसमें वो गोवा में मस्ती करते हुए दिखाई दिए। ऐसा लग रहा है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सिद्धार्थ और शहनाज गोवा गए हुए हैं। स्टार्स का न्यू ईयर वेकेशन शुरू हो चुका है। जिसमें शहनाज और सिद्धार्थ का नाम भी जुड़ गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pBOrzd

बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं Rhea Chakraborty? दोस्त ने बताया एक्ट्रेस का हाल

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को छह महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। उनकी मौत को लेकर कई सारे विवाद हुए। उनकी मौत का जिम्मेदार एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को भी ठहराया गया। रिया और उनके परिवार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, ड्रग्स केस में नाम आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को गिरफ्तार किया था। एक्ट्रेस ने एक महीना जेल में बिताया। लेकिन अब जेल से वापस आने के बाद ऐसी खबरें है कि वह 2021 में बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं।

दरअसल, एक्ट्रेस के करीबी दोस्त व डायरेक्टर रूमी जाफरी ने कहा कि रिया अगले साल वापसी करने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सला रिया के लिए काफी कष्टदायक रहा है। वैसे तो सभी के लिए ये साल बुरा साबित हुआ लेकिन रिया के लिए बेहद परेशानी वाला रहा है। इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है कि एक मिडिल क्लास, जो अच्छा कर रही हो, उसे एक महीना जेल में रहना पड़ा।

बॉलीवुड के इस बड़े डायरेक्टर ने Anushka Sharma से कहा था- मुझे नहीं लगता कि आप ज्यादा सुंदर हैं

स्पॉटबॉय से बातचीत में रूमी ने बताया कि मैं हाल ही में रिया चक्रवर्ती से मिला था। वह बहुत शांत थी। उसने ज्यादा बात नहीं की। उसके साथ जो भी कुछ हुआ है, उसके बाद इस बर्ताव के लिए हम उसे ब्लेम नहीं कर सकते हैं। इस मामले को ठंडा होने दीजिए। मुझे विश्वास है कि रिया को काफी कुछ कहना है। इसके साथ ही रूमी ने बताया कि रिया खुद को इस मामले से उबारने की कोशिश में जुटी हुई हैं।

80 के दशक की वो पांच फेमस अभिनेत्रियां जो लोगों के दिलों पर करती थीं राज, बुढ़ापे में अब दिखतीं हैं कुछ ऐसी

बता दें कि रिया चक्रवर्ती और सुशांत रिलेशनशिप में थे। जिस दिन सुशांत ने सुसाइड किया था, उससे एक हफ्ते पहले ही रिया ने उनका घर छोड़ दिया था। लेकिन सुशांत के परिवार ने रिया पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद से वह इस केस की मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आई थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37ZJb2j

बॉलीवुड के इस बड़े डायरेक्टर ने Anushka Sharma से कहा था- मुझे नहीं लगता कि आप ज्यादा सुंदर हैं

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट साबित हुई। वहीं, अनुष्का के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन इस की शूटिंग से पहले फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने उन्हें कहा था कि वह बहुत ज्यादा खूबसूरत नहीं हैं।

दरअसल, इस बात का खुलासा अनुष्का ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में किया था। अनुष्का ने बताया कि आदित्य ने उनसे कहा था कि आप प्रतिभाशाली तो हो लेकिन मुझे नहीं लगता है कि आप ज्यादा सुंदर हैं।

New Year का जश्न मनाने मालदीव पहुंचीं कियारा आडवाणी, समुद्र किनारे से शेयर की हॉट फोटो

anushka_sharma_1.jpg

अनुष्का ने आदित्य चोपड़ा के बारे में बात करते हुए कहा था, 'मैं आदित्य चोपड़ा के ऑफिस में थी। उन्होंने मुझसे कहा कि सुनो, मुझे आपके टैलेंट पर बहुत भरोसा है। मुझे लगता है कि आप बहुत प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हो, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप ज्यादा सुंदर हैं। इसलिए आपको अपने काम में और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आप तानि के कैरेक्टर के लिए सेलेक्टिड हैं।'

उसके बाद अनुष्का ने फिल्म में रोल पाने की खुशी के बारे में कहा कि एक प्वाइंट पर आकर मैंने अपनी कार रोक दी और मैंने महसूस किया कि मैं रो रही थी। ऐसे में मैंने अपनी मां को फोन किया और उन्हें बताया कि मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि ये सब अभी हो रहा है। इसके बाद एक्ट्रेस ने कॉफी विद करण में बताया कि पहले मुझे लगता था कि मैं बहुत गुड लुकिंग हूं। मुझे ऐसा लगता था मेकअप और बाल बनाए जाने के बाद मैं भी अच्छी लग सकती हूं। लेकिन एक दिन शूटिंग के दौरान मैंने खुद को देखा। मैंने दुल्हन का जोड़ा पहना हुआ था। मैंने खुद को स्क्रीन पर देखा और मैं सोच रही थी कि वो सही कह रहे थे, मैं ज्यादा सुंदर नहीं लगती हूं।

Manoj Tiwari को न्यू ईयर से पहले ही मिली बड़ी खुशी, दूसरी बार बने पिता

बता दें कि अनुष्का काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। इन दिनों वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। जनवरी में वह उनके घर नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं।

anushka_sharma_2.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pAbevm

Wednesday, December 30, 2020

New Year का जश्न मनाने मालदीव पहुंचीं कियारा आडवाणी, समुद्र किनारे से शेयर की हॉट फोटो

नई दिल्ली: नए साल 2021 (New Year 2021) का स्वागत करने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ अलग-अलग डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं। इस साल बॉलीवुड का फेवरिट डेस्टिनेशन रहा- मालदीव (Maldives)। यहां तमाम सेलेब्स ने अपनी हाजिरी लगाई। अब एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए मालदीव पहुंच गई हैं। हाल ही में कियारा को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।

अब कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह समुद्र के किनारे खड़ी होकर पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने गोल्डन कलर का बैकलेस आउटफिट पहना हुआ है, जिसमें कियारा बेहद हॉट लग रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "तुम्हें देख रही हूं 2021।" उनकी ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। साथ ही फैंस उनकी इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

Manoj Tiwari को न्यू ईयर से पहले ही मिली बड़ी खुशी, दूसरी बार बने पिता

kiara_advani_maldives_photo.jpg

कियारा मालदीव में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ गई हैं। काफी वक्त से दोनों की डेटिंग की खबरें उड़ रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा। लेकिन दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों को अक्सर बॉलीवुड पार्टीज़ में साथ में स्पॉट किया जाता है।

Ananya Panday ने मालदीव से शेयर की अपनी हॉट बिकिनी फोटोज़, ईशान खट्टर के साथ मना रही हैं हॉलीडे

वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'शेरशाह' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। इसके अलावा वह कार्तिक आर्यन के साथ 'भूलभुलैया 2' में दिखाई देंगी।

kiara_advani.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2MnXKVd

Manoj Tiwari को न्यू ईयर से पहले ही मिली बड़ी खुशी, दूसरी बार बने पिता

नई दिल्ली: फेमस भोजपुरी एक्टर व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को न्यू ईयर से पहले ही एक बड़ी खुशी मिली है। दरअसल, मनोज तिवारी एक बार फिर पापा बन गए हैं। उनके घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है। प्यारी से बेटी के पिता बनने के बाद मनोज तिवारी ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है।

मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी न्यू बॉर्न बेबी को गोद में लिए हुए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे घर आई एक नन्ही परी. मुझे एक बेटी का पिता बनने का सौभाग्य मिला है... जय जगदंबे।' उनकी ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। साथ ही फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी Kiran Rao पर Aamir Khan ने लुटाया खूब प्यार, बीवी के लिए गाया 'तुम बिन जाऊं कहां...'

मनोज तिवारी की पहले से एक बेटी हैं। जिसका नाम जिया है। जिया मुंबई में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। अकसर मनोज तिवारी उनसे मिलने के लिए जाते रहते हैं और उनके साथ तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।

80 के दशक की वो पांच फेमस अभिनेत्रियां जो लोगों के दिलों पर करती थीं राज, बुढ़ापे में अब दिखतीं हैं कुछ ऐसी

बता दें कि मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। इसके बाद साल 2013 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था और 2014 के लोकसभा चुनावों में उत्तर पूर्वी दिल्ली से पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इसमें उन्होंने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल को हराया था। वे दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। साथ ही वह दो बार लगातार सांसद चुने गए हैं। इसके बाद साल 2019 में एक बार फिर उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली की ही सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा। जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3htSuL8

टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, इनकम टैक्स और जीएसटी रिटर्न भरने की डेट आगे बढ़ी

नई दिल्ली। केंद्र ने बुधवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आयकर और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अनुसार, जिन करदाताओं के खातों का ऑडिट किया जाना है, उनके द्वारा आईटीआर दाखिल करने की समय-सीमा 15 फरवरी, 2021 तक बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ेंः- एक साल में 10 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कितनी हो गई कीमत

इसके अलावा, अन्य करदाताओं द्वारा आईटीआर दाखिल करने की समय सीमा 10 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। टैक्स ऑडिट की समयावधि भी 15 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी गई है। रिटर्न दाखिल करने की पिछली समय सीमा 31 दिसंबर थी। इसके अलावा 2019-20 के लिए जीएसटी वार्षिक रिटर्न अब 28 फरवरी, 2021 तक दर्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना प्रतिबंधों के बीच निफ्टी पहली बार 14000 अंकों के पार, निवेशकों को मिला 50 फीसदी का रिटर्न

आईटी विभाग के एक ट्वीट में कहा गया है, "कोविड-19 के प्रकोप के कारण वैधानिक अनुपालन को पूरा करने में करदाताओं के सामने जारी चुनौतियों के मद्देनजर, सरकार आगे के विभिन्न अनुपालन के लिए तारीखों का विस्तार कर रही है।" कर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा इस साल महामारी के बीच कई बार बढ़ाई जा चुकी है और आम करदाताओं और अन्य व्यवसायों को राहत प्रदान करने के लिए अब एक और विस्तार दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34Wecm7

कोरोना प्रतिबंधों के बीच निफ्टी पहली बार 14000 अंकों के पार, निवेशकों को मिला 50 फीसदी का रिटर्न

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन की वजह से आए मामलों के कारण महाराष्ट्र और दिल्ली में लगे प्रतिबंधों के कारण आज शेयर बाजार में सुबह के सत्र में भले ही उतनी तेजी ना देखने को मिली हो, लेकिन निवेशकों को जिस वक्त का इंतजार रहे थे, वो उन्हें साल के आखिरी दिन मिल गया। आज निफ्टी 50 ने 14000 अंकों के स्तर को पार कर लिया। खास बात तो ये है कि मार्च से अब तक निफ्टी निवेशकों को करीब 50 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। वैसे डाउ जोंस और नैस्डेक रिकॉर्ड अंकों के साथ बंद हुए थे। जिसकी वजह से बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलनी चाहिए थी। लेेकिन फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस अनुबंधों की दिसंबर सीरीज की एक्सपायरी होने और एशियन मार्केट में गिरावट के कारण बाजार में दबाव देखने को मिला। जानकारों की मानें तो निवेशक हॉलिडे मूड में दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से शेयर बाजार में उतनी तेजी देखने को नहीं मिल रही है, जितनी मिलनी चाहिए थी।

निफ्टी 14000 अंकों के पार
आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 25 अंकों की बढ़त के साथ 14006 अंकों के पार चला गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब निफ्टी ने 14 हजार अंकों के स्तर को पार किया है। दूसरी ओर आज शेयर बाजार सपाट स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 40.89 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 47787.11 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं बीएसई स्मॉल कैप 83.39 और बीएसई मिड-कैप 36.77 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 50.30 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- एक साल में 10 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कितनी हो गई कीमत

फार्मा सेक्टर में अच्छी तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स में आज मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। बीएसई हेल्थकेयर सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 182.27 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 146.96 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। कैपिटल गुड्स 40.71 और तेल और गैस 4.39 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बीएसई आईटी 70.98, बीएसई टेक 35.49, बीएसई मेटल 48.27, बीएसई एफएमसीजी 37.78, बीएसई ऑटो 18.27, बीएसई पीएसयू 10.57, बैंक एक्सचेंज 6.64 और बैंक निफ्टी 8.10 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन के शेयर में 1.63 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.30 फीसदी की बढ़त बनए हुए हैं। डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 1.14 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.98 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.61 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में श्री सीमेंट्स 1.67 फीसदी, गेल इंडिया 1.02 फीसदी, एनटीपीसी 1.01 फीसदी, अल्ट्रा टेक सीमेंट 1 फीसदी और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n3PKoO

इस कारण मुंबई की सड़कों पर भटकते दिखे Rhea Chakraborty के माता-पिता?

नई दिल्ली: साल 2020 वैसे तो किसी के लिए भी अच्छा नहीं रहा। कोरोना महामारी ने लाखों लोगों की जान ले ली। लेकिन ये साल बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए कुछ ज्यादा ही ट्रॉमा भरा रहा। 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती चारों तरफ से विवादों से घिर गई थीं। उनपर सुशांत की मौत में शामिल होने जैसे कई आरोप लगे थे। जिससे उन्हें और उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Sonu Sood ने किया फिल्म इंडस्ट्री का बचाव, कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कही ये बात!

एक महीने जेल में रहीं

ड्रग्स मामले में नाम आने के बाद रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। वह एक महीने तक जेल में रही थी। जिसके बाद उन्हें जमानत मिली। लेकिन जमानत मिलने के बाद भी रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि लगातार ट्रोलिंग और घर के बाहर मीडिया के जमावड़े के कारण उनका परिवार परेशान हो चुका है। ऐसे में वह नए घर की तलाश कर रहे हैं। घर ढूंढने के लिए रिया का परिवार इधर से उधर भटक रहे हैं।

वीडियो हुआ वायरल

एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती के माता-पिता खार में घर ढूंढते नजर आए हैं। वीडियो शेयर कर ये बताया गया कि रिया के माता-पिता नए घर की तलाश कर रहे हैं।

80 के दशक की वो पांच फेमस अभिनेत्रियां जो लोगों के दिलों पर करती थीं राज, बुढ़ापे में अब दिखतीं हैं कुछ ऐसी

पैपराजी का लगा तांता

इससे पहले जब ड्रग्स केस की जांच चल रही थी तो रिया ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उनकी बिल्डिंग के नीचे पैपाराजी का झुंड लगा हुआ था। उनके पिता को पैपराजी ने पूरी तरह घेर लिया था। जिसके बाद रिया ने मुंबई पुलिस से प्रोटेक्शन की मांग भी की थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि इसी कारण रिया का परिवार नया घर तलाश रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3n3QWbM

Sonu Sood ने किया फिल्म इंडस्ट्री का बचाव, कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कही ये बात!

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद फिल्मों में भले ही अपने विलेन अवतार के लिए जाने जाते हों लेकिन रियल लाइफ में वह गरीबों के मसीहा हैं। लॉकडाउन में सोनू ने हजारों प्रवासी मजदूरों की मदद की थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपना काम अभी तक जारी रखा हुआ है। बस एक ट्वीट और सोनू मदद के लिए हाजिर। लेकिन अब सोनू किसी और वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के बचाव में अपनी बात कही है।

इस साल फिल्म इंडस्ट्री पर कई आरोप लगे। नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स के मुद्दे में बॉलीवुड घिरी हुई दिखी। ऐसे में सोनू सूद ने कहा कि यह काफी निराशाजनक है कि फिल्म इंडस्ट्री के ही लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं। उनके इस बयान को कंगना रनौत से जोड़कर देखा जा रहा है। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में सोनू ने बॉलीवुड के मीडिया ट्रायल पर कहा, जाहिर तौर पर मुझे इससे दिक्कत हुई। लेकिन इंडस्ट्री के लोगों द्वारा ही इससे खिलाफ बोलने से मुझे सबसे ज्यादा परेशानी हुई। ये वही इंडस्ट्री है, जिसके लिए हम अपने परिवारों को छोड़कर आए हैं। ये इंडस्ट्री सबके सपनों को पूरा करने का काम करती है। लेकिन अब लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंडस्ट्री को कितना नुकसान होगा।

Ananya Panday ने मालदीव से शेयर की अपनी हॉट बिकिनी फोटोज़, ईशान खट्टर के साथ मना रही हैं हॉलीडे

इसके बाद सोनू कहते हैं कि हम सभी को एक परिवार के तौर पर सोचना होगा लेकिन हम सबको जोड़कर रखने वाली चेन गायब है। यहां लोग खुद को एक-दूसरे से जोड़कर देख रहे हैं। कोई भी आपकी तारीफ करने या आपको सलाह देने के लिए नहीं आता है। सभी विवश हैं। वो लोग कहते हैं कि वो इंडस्ट्री का हिस्सा हैं लेकिन उन्होंने अपने चारों ओर एक बाउंड्री बना ली है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में सफलता की कद्र होती है लेकिन अगर आप फेल हो जाते हैं तो कोई आपकी मदद के लिए नहीं आता।

वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी Kiran Rao पर Aamir Khan ने लुटाया खूब प्यार, बीवी के लिए गाया 'तुम बिन जाऊं कहां...'

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा था। ड्रग्स को लेकर भी कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में 99 फीसदी लोग ड्रग्स का सेवन करते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3pGreft

एक साल में 10 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए कितनी हो गई कीमत

नई दिल्ली। देश में भले ही लगातार 24वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा ना देखने को मिला हो, लेकिन एक साल में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 रुपए प्रति लीटर की तेजी देखने को मिली है। patrika.com ने 31 दिसंबर 2019 के दिन के पेट्रोल और डीजल के दाम देखे और आज 31 दिसंबर 2020 से कंपेयर किया। काफी अंतर देखने को मिला। खास बात यह है कि कोविड साल में भले ही क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन भारत सरकार और राज्य सरकारों की ओर रेवेन्यू बढ़ाने के लिए टैक्स में इजाफा किया। वहीं ऑयल कंपनियों ने भी जमकर फायदा लिया। जिसकी वजह से आम लोगों के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम मौैजूदा दौर में दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

पेट्रोल की कीमत में कितना हुआ इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर 2019 को पेट्रोल के दाम देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.14, 77.79, 80.79 और चेन्नई में 78.12 रुपए प्रति लीटर थे। जबकि आज यानी 31 दिसंबर 2020 के दिन चारों महानगरों यानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 83.71, 85.19, 90.34 और 86.51 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यानी एक साल में दिल्ली में पेट्रोल में 8.57 रुपए महंगा हो गया है। जबकि कोलकाता में 7.40 रुपए महंगा हो गया है। मुंबई में सबसे ज्यादा 9.51 रुपए प्रति लीटर तक दाम बढ़े हैं। वहीं चेन्नई में 8.39 रुपए प्रति लीटर की तेजी देखने को मिली है।

एक साल में कितना महंगा हुआ पेट्रोल

महानगर 31 दिसंबर 2019 में दाम ( रुपए प्रति लीटर में ) 31 दिसंबर 2020 में दाम ( रुपए प्रति लीटर में ) अंतर ( रुपए प्रति लीटर में )
दिल्ली 75.14 83.71 8.57
कोलकाता 77.79 85.19 7.40
मुंबई 80.79 90.34 9.51
चेन्नई 78.12 86.51 8.39

डीजल की कीमत में बेतहाशा तेजी
वहीं दूसरी ओर डीजल की कीमत की बात करें तो आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों यानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 31 दिसंबर 2019 के दिन डीजल की कीमत क्रमश: 67.96, 70.38, 71.31 और 71.86 रुपए प्रति लीटर था। जबकि आज यानी 31 दिसंबर 2020 को पेट्रोल और डीजल की कीमत देश के चारों महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 73.87, 77.44, 80.51 और 79.21 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। यानी एक साल में दिल्ली में डीजल की कीमत में 5.91 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। जबकि कोलकाता में यह तेजी 7.06 रुपए प्रति लीटरा हो चुकी है। सबसे ज्यादा दाम मुंबई 9.20 रुपए प्रति लीटर की देखने को मिली है। वहीं चेन्नई में डीजल के दाम 7.35 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं।

एक साल में डीजल की कीमत में इजाफा

महानगर 31 दिसंबर 2019 में दाम ( रुपए प्रति लीटर में ) 31 दिसंबर 2020 में दाम ( रुपए प्रति लीटर में ) अंतर ( रुपए प्रति लीटर में )
दिल्ली 67.96 73.87 5.91
कोलकाता 70.38 77.44 7.06
मुंबई 71.31 80.51 9.2
चेन्नई 71.86 79.21 7.35

क्रूड ऑयल के दाम में तेजी
वहीं दूसरी ओर क्रूड ऑयल के दाम में बड़ा अंतर देखने को मिला है। जब भी क्रूड ऑयल के दाम में तेजी होती है तो पेट्रोल और डीजल के दाम में तेजी देखने को मिलती है। इस बात थोडऱ उल्टी गंगा बही है। एक साल में ब्रेंट क्रूड ऑयल 16.43 डॉलर सस्ता है। जबकि डब्ल्यूटीआई 15.41 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट है। 31 दिसंबर 2019 को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 67.77 डॉलर प्रति बैरल थे, जबकि डब्ल्यूटीआई के दाम 63.35 डॉलर प्रति बैरल थे। जोकि 31 दिसंबर 2020 के दिन क्रमश: 51.34 और 48.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय स्तर पर वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 31 दिसंबर 2019 को क्रूड ऑयल के दाम 4386 रुपए प्रति बैरल पर था। जोकि 31 दिसंबर 2020 के दिन 3536 रुपए प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। यानी एक साल में 850 रुपए प्रति बैरल सस्ता हो गया है।

कोविड काल सरकार ने कमाया मुनाफा
इस मामले में केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि जैसे कोविड का प्रकोप बढ़ता जा रहा था, क्रूड ऑयल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही थी। उसी समय में देश में पेट्रोल और डीजल का कंजंप्शन भी कम हो रहा था। उसी समय में केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ऑयल मुनाफा कमाना शुरू किया। टैक्स बढ़ाने के साथ ऑयल कंपनियों की ओर से कीमत में इजाफा करना शुरू कर दिया। जिसकी मौजूदा समय में ऑयल कंपनियों अपने सबसे अच्छे क्वार्टर पर बैी हुई हैं। वहीं सरकार का रेवेन्यू भी काफी बढ़ा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/380NxpU

Ananya Panday ने मालदीव से शेयर की अपनी हॉट बिकिनी फोटोज़, ईशान खट्टर के साथ मना रही हैं हॉलीडे

नई दिल्ली: साल 2020 का आज आखिरी दिन है। कल से एक नए साल की शुरुआत होगी। इस बार हर कोई 2021 का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना न्यू ईयर मनाने के लिए देश-विदेश में अलग-अलग जगहों पर निकल चुके हैं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए मालदीव पहुंच चुकी हैं। यहां वह अपने खाली-पीली के को-एक्टर ईशान खट्टर के साथ पहुंचीं हैं।

अब मालदीव से अनन्या ने अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं। दरअसल, अनन्या ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की हैं। तस्वीरों में अनन्या पिंक कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। समुद्र किनारे धूप का मजा ले रही हैं अनन्या काफी हॉट लग रही हैं। एक साथ उन्होंने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें एक में वह बर्गर खाती हुई भी देखी जा सकती हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "असल में मैं जो हूं, वह बन रही हूं।"

प्रेग्नेंट Anushka Sharma ने कराया फोटोशूट, तस्वीरें देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

ananya_panday2.jpg

अनन्या की ये बिकिनी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके साथ गए ईशान खट्टर ने भी मालदीव से अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी फिट बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

वेडिंग एनिवर्सरी पर पत्नी Kiran Rao पर Aamir Khan ने लुटाया खूब प्यार, बीवी के लिए गाया 'तुम बिन जाऊं कहां...'

बता दें कि अनन्या पांडे ने फिल्म फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 (Student Of The Year 2)' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह फिल्म 'पति पत्नी और वो' में नजर आईं। इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर लीड रोल में थे। वहीं, हाल ही में उनकी एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ फिल्म 'खाली पीली' रिलीज हुई थी। अनन्या ने भले ही अभी तक कम फिल्मों में काम किया हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी भारी फैन फॉलोइंग है।

ananya_panday.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/385Wi2l

कड़ाके की ठंड से मिर्जापुर के इन डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों में परेशान हैं महिलाएं, सोनू सूद ने ली सुध

मिर्जापुर और सोनभद्र के करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गांव ऐसे हैं जहां कड़ाके की ठंड में खुद को बचाना किसी चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि यहां संसाधनों का काफी अभाव है। ऐसे में यहां की बूढ़ी महिलाएं काफी परेशान हो रही है। लेकिन अब उन्हें कड़ाके की ठंड में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद उनकी मदद के लिए आगे आ गए हैं।

दरअसल वाराणसी से करीब 80 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिर्जापुर और सोनभद्र है। जहां के करीब 20 गांव की बूढ़ी महिलाएं हर साल कड़ाके की ठंड से परेशान होती हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, "वाराणसी से करीब 80 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र मिर्जापुर और सोनभद्र के 20 ऐसे गांव है, जहां की बूढ़ी माताएंं हर साल इस उम्मीद से ठंड काट लेती हैंं कि कोई फरिश्ता आएगा। अब उन बूढ़ी दादी और महिलाओं की आखिरी उम्मीद बस आप हो।" इस पर अभिनेता ने जवाब देते हुए लिखा, "अब सभी 20 गांव में किसी को ठंड नहीं लगेगी, उनके सर्दी का सामान जल्द आप तक पहुंच जाएगा।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ocU0Uk

Raju Srivastav को पाकिस्तान ने दी जान से मारने की धमकी! कहा- 'दाऊद का माज़ाक उड़ाया तो....'

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ( Raju Srivastav ) और उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष को पाकिस्तान की ओर से धमकी मिली है। जी हां, खबरों की मानें तो बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव के ही सहयोगी के फोन पर पाक से कॉल आया है। बताया जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव को हिंदुत्व की राजनीति छोड़ने की बात कही गई है। वहीं राजू श्रीवास्तव का कहना है कि 5-6 साल पहले उन्हें धमकियां मिलती थीं, लेकिन इस बार उनके सहयोगी के नंबर पर यह धमकी दी गई है।

यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस Shruti Seth ने बेटी संग शेयर की क्यूट फोटो, पोस्ट कर कहा- 'जल्द योगा मैट पर करूंगी वापसी'

 

 

Raju Srivastav

पाकिस्तान की तरफ से मिली धमकी पर राजू श्रीवास्तव का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा है कि 'उन्हें धमकी दी जा रही है। उन्हें फोन कॉल्स कर के कह रहे हैं कि वह उनका हाल लखनऊ के कमलेश तिवारी ( Kamlesh Tiwari ) जैसा कर देंगे। उनके बच्चों को मार देंगे। वह अपने देश प्रेम की बात करेंगे। जो उनका फर्ज भी है। बहुत सीधी-सी बात है कि उनके देश के किसान इस सर्दी में बैठे हुए हैं, तो यह देख वह परेशान होते हैं। हमारी सरकार जब गुडों का एनकाउंटर करती है, तो वह खुश होते हैं'।

यह भी पढ़ें- 'लगान' की एक्ट्रेस Gracy Singh के मैनेजर की मौत के बाद डूब गया था उनका करियर, नहीं मिला सालों से काम

Raju Srivastav

आपको बतातें चलें कि राजू श्रीवास्तव पहले से सुर्खियों में बने हुए थे। वह अब कॉमेडी की दुनिया के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं। यही नहीं साल 2014 में उन्हें कानपुर से समाजवादी पार्टी के कोटे से लोकसभा का टिकट मिला तो लेकिन उन्होंने उसे तुरंत लौटा भी दिया था। जिसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए। राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अलावा स्वच्छ भारत मिशन से भी जुड़े हुए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aQXpEI

पूजा बेदी ने बेटी Alaya F को दी सलाह, 30 की उम्र से पहले शादी मत करना

मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित कलाकारों में से एक एक्ट्रेस पूजा बेदी ( Pooja Bedi ) की बेटी अलाया फर्नीचरवाला ( Alaya Furniturewala ) ने बॉलीवुड डेब्यू इसी साल किया है। उनकी पहली फिल्म 'जवानी जानेमन' ( Jawani Janeman Movie ) थी। इसमें वह सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और तब्बू जैसे कलाकारों के साथ नजर आईं। एक हालिया इंटरव्यू में अलाया ने शादी को लेकर मां पूजा की सलाह का जिक्र किया है।

यह भी पढ़ें : स्नेहा उल्लाल ने खोला 15 साल पुराना राज, इस वजह से बताया गया ऐश्वर्या राय की हमशक्ल

30 के पहले शादी करना मूर्खता
अलाया ने बताया कि शादी को लेकर उनकी मां पूजा बेदी का कहना है कि अगर तुम 30 की उम्र से पहले शादी कर लेती हो, तो यह जीवन की सबसे मूर्खतापूर्ण चीज होगी। राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में अलाया ने कहा कि जब आपका पालन-पोषण सिंगल पैरेंट्स करते हैं तो वे खुद स्वाभाविक रूप से इंडिपेंडेंट होते हैं और अपने बच्चों को भी ऐसा ही देखना चाहते हैं। पूजा ही नहीं उनके पिता भी लगातार यही सलाह देते हैं कि जब तक फाइनेंसली इंडिपेंडेंट नहीं हो जाओ, शादी नहीं करनी चाहिए। यह आम माता-पिता के बच्चों को शादी के लिए दबाव डालने से एकदम अलग राय है। अलाया के पैरेंट्स कहते हैं कि पहले आप अपने करियर पर फोकस करो, काम पर ध्यान दो और अपने आपको तैयार करो।

यह भी पढ़ें : कोरोना मरीजों की सेवा के बाद हुआ कोरोना, अब लकवे से लाचार, बोलीं-पता नहीं दोबारा कब चल पाऊंगी

'तब मैं 5 साल की थी'
इससे पहले अलाया अपने माता-पिता के अलगाव के बारे में बता चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि उस समय का उन्हें कुछ खास ध्यान नहीं है। वह उस समय बहुत छोटी थी। पिंकविला से बातचीत में अलाया ने कहा था कि माता-पिता के अलग होने के समय वह महज 5 साल की थीं। उस समय का बहुत कुछ याद नहीं है। इसके कई साल बाद का बहुत कुछ याद है। हालांकि अभी भी मेरे माता-पिता के संबंध अच्छे हैं। उन्होंने मुझे अहसास ही नहीं होने दिया कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ है। वह केवल एक तलाक था और कुछ ज्यादा नहीं, ठीक है।

बता दें कि अलाया का स्क्रीन नेम अलाया एफ है। वह फिलहाल 23 साल की हैं। उनकी मां का नाम पूजा बेदी और पिता का नाम इब्राहिम फर्नीचरवाला है। कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी अलाया के नाना-नानी हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34QDSR1

द कश्मीर फाइल्स के सेट पर हुई दुर्घटना, निर्देशक बोले टूटी टांग लेकिन हिम्मत कभी नहीं टूटना चाहिए

बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के घायल होने की खबर आई है। दरअसल, फिल्म द कश्मीर फाइल्स के सेट पर दुर्घटना हुई है। जिसके कारण उनके दाएं पर में हेयर लाइन फ्रैक्चर हुआ है।इसके बावजूद निर्देशक ने हिम्मत नहीं हारते हुए फिल्म की शूटिंग बरकरार रखी।

विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टांग टूट गई है। उन्होंने एक फोटो शेयर किया जिसमें वे हाथ में छड़ी लिए नजर आ रहे हैं।उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, "जब आप एक मिशन पर होते हैं, तब आप की टूटी टांग भी आपको नहीं रोक सकती, बस इतना यकीन रखिए कि आप की हिम्मत कभी भी ना टूटे" विवेक की हालत देख सेट पर काफी लोग परेशान थे कि वह इस हालत में कैसे काम कर पाएंगे। लेकिन उनके जज्बे को देखकर लोगों को काम करने का हौसला मिला। आपको बता दें इससे पहले भी इस सेट पर दुर्घटना हुई थी। जिसमें मिथुन चक्रवर्ती बेहोश हो गए थे। दरअसल एक सीन के दौरान मिथुन दा बेहोश हो गए थे। लेकिन थोड़ा आराम करने के बाद उन्होंने फिर से शूटिंग शुरू कर दी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aUYfQE

एक्ट्रेस Shruti Seth ने बेटी संग शेयर की क्यूट फोटो, पोस्ट कर कहा- 'जल्द योगा मैट पर करूंगी वापसी'

नई दिल्ली। टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो शरारत से फेमस हुई एक्ट्रेस श्रुति सेठ ( Shruti Seth ) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपनी तबीयत को लेकर एक्ट्रेस ने खुद ही जानकारी शेयर की थी। श्रुति ने इंस्टाग्राम ( Shruti Seth Instagram ) पर एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही थीं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें जिंदगी की कीमत पता चली है। उन्होंने अपने तमाम फैंस को सेहत का ध्यान रखने की सलाह भी दी। इसी के साथ उन्होंने एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने ठीक होने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- एक्टर Salman Khan ने दिखाए अपने मसल्स, फिटनेस देख फैंस भी हुए हैरान

shurti_2.jpg

अभिनेत्री श्रुति सेठ ने इंस्टाग्राम ( Shruti Seth Instagram ) पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें उनके उनकी बेटी अलिना असलम ( Alina Aslam) उनके साथ हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए वह लिखती हैं कि उनकी सेहत के लिए भगवान से कामना करने के लिए सभी का धन्यवाद। उन्होंने बताया कि वह अपने पसंदीदा व्यक्ति के पास वापस आ गया हैं। उन्हें खेद है कि वह सभी को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद नहीं दे पाई। जैसा कि उन्होंने सोचा था। जब लोग उनके ठीक होने की खबर सुनते हैं। तो यह देख उन्हें काफी खुशी मिलती है।

यह भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद Rajesh Khanna ने कर ली थी शादी, जानबूझ कर एक्स गर्लफ्रेंड के घर के सामने से निकाली थी बारात

shurti_4.jpg

श्रुति ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा है कि वह पूरी कोशिश कर रही हैं कि वह फिर से पहली जैसी हो स्वस्थ हो जाए। जिसके लिए वह पूरी नींद ले रही हैं। उन्होंने पोस्ट के अंत में एक बार से सभी को धन्यवाद कहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह जल्द ही अपने पैरों पर और अपनी योगा मैट पर वापसी करेंगी। श्रुति ने लोगों को इस अजीब साल के आखिरी दो दिनों का आनंद लेने की बात कही। साथ ही बताया कि 2021 बेहतर पदों के लिए है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3aUMRVe