मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का एक चॉकलेट स्टैच्यू पुडुचेरी में तैयार किया गया है। यह स्टैच्यू करीब 161 घंटे में तैयार हुआ है और करीब 5 फीट 8 इंच का है। इसका वजन 339 किलो है। जिसमें बालासुब्रमण्यम हाथ में माइक लिए हुए नजर आ रहे हैं। यह स्टैच्यू जुका चॉकलेट कैफे में तैयार किया गया है।
जानकारी के अनुसार गायक बालासुब्रमण्यम का करीब 3 माह पहले निधन हो चुका है। वह कुछ माह से बीमार थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। बालासुब्रमण्यम का स्टेच्यू राजेंद्रन नामक व्यक्ति ने जुका चॉकलेट कैफे में तैयार किया है। बालासुब्रमण्यम ने 16 भारतीय भाषाओं में करीब 40 हजार से ज्यादा सॉन्ग गाए थे। और उन्हें 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्म भूषण सहित कई खिताबों से सम्मानित किया गया। बालासुब्रमण्यम ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्मों के गाने गाए हैं। ऐसे में यह भी कहा जाता था कि वह सलमान खान की आवाज है। उन्होंने करीब 40,000 सॉन्ग गाये, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3azRYdc