Tuesday, December 8, 2020

शानदार तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 46 हजार अंकों की ओर

नई दिल्ली। शेयर बाजार रोज नए स्तर पर पहुंच रहा है। नए रिकॉर्ड के साथ ओपन और क्लोज हो रहा है। कुछ ऐसा ही हाल निफ्टी में भी है। वहीं आज निवेशकों की नजर सेंसेक्स के 46 हजार अंकों पर पहुंचने पर रहेगी। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 13500 अंकों के करीब तो है लेेकिन स्तर को पार नहीं कर पाया है। फार्मा, आईटी और मेटल के दम पर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है। जबकि यूपीएल, सनफार्मा, आईटीसी और कोल इंडिया के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

शेयर बाजार 46 हजार की ओर
आज शेयर बाजार के निवेशकों की नजरें बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पर हैं। आज सेंसेक्स 46 हजार अंकों के स्तर को पार कर सकता है। बाजार खुलने के बाद आज सेंसेक्स 45,908 अंकों के स्तर को पार कर गया। जबकि मौजूदा समय में सेंसेक्स 284.78 अंकों की तेजी के साथ 45,893.29 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 81.60 अंकों की तेजी के साथ 13,474.55 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान निफ्टी 13,477 अंकों पर पहुंचा। बीएसई स्मॉल कैप 101.89, बीएसई मिड-कैप 116.19 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 151.10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 174.05 और 142.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई हेल्थकेयर 129.47, बीएसई आईटी 203.61, बीएसई मेटल 111.94, तेल और गैस 146.11, कैपिटल गुड्स 106.48, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 133.33 और बीएसई एफएमसीजी 103.08 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई ऑटो 48.12, बीएसई पीएसयू 60.10 और टेक 93.23 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यूपीएल के शेयरों में 2.69 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि आईटीसी 1.75 फीसदी, ओएनजीसी 1.71 फीसदी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन 1.17 फीसदी और कोल इंडिया के शेयरों में 1.15 फीसदी की बढ़त के देखने को मिल रही है। जबकि अल्ट्रा टेक सीमेंट के शेयर 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि श्री सीमेंट्स के शेयर 0.61 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 0.61 फीसदी, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 0.50 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयरों में 0.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mZhwDV