Wednesday, December 9, 2020

दो घंटे के कारोबार में इस कंपनी को हुआ 5800 करोड़ का नुकसान, जानिए क्यों?

नई दिल्ली। एग्रीकल्चर सेक्टर देश की बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी यूपीएल के प्रमोटर्स पर इललीगल ट्रांजेक्शंस करने के आरोप के बाद आज गुरुवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे तक कंपनी के मार्केट कैप में करीब 5800 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जबकि कंपनी का शेयर प्राइस 15 फीसदी तक गिर चुका है। आरोन है कि कंपनी प्रमोटर्स ने मुंबई के पाली हिल में शेल कंपनियों से रेंट पर प्रॉपर्टीज लीं और रुपया दिया। वहीं इन शेल कंपनियों की इंटीटीज में इललीगल ट्रांजेक्शंस की बातें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हीसल ब्लोअर सभी डॉक्यूमेंट्स एंजेसीज को दे सकता है।

यह भी पढ़ेंः- यूके की वैक्सीन पर नकारात्मक सलाह और यूएस बेलआउट पैकेज में देरी से रिकॉर्ड उंचाई से फिसला शेयर बाजार

15 फीसदी की गिरावट
इन आरोपों के बाद आज कंपनी के शेयरों में सुबह से ही दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 15 फीसदी की गिरावट के साथ दिन के न्यूनतम स्तर 416.05 रुपए पर पहुंच गया। जबकि मौजूदा समय में कंपनी का शेयर 11 बजे 13 फीसदी की गिरावट यानी 64.20 रुपए के नुकसान के साथ 428.10 रुपए पर कारोबार कर रहा था। जबकि आज कंपनी के शेयर की शुरुआत 479.90 रुपए के साथ हुई थी। जबकि बुधवार को कंपनी का शेयर 492.30 रुपए पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- दुनिया में दिल्ली को टॉप स्टार्टअप हब बनाने का रखा सीएम ने ब्लू प्रिंट, जानिए क्या है सरकार की योजना

कंपनी के मार्केट कैप में 5800 करोड़ की गिरावट
वहीं कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो अभी तक के कारोबार में 5800 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जब कंपनी के शेयर ने दिन के लोअर स्तर को छुआ तो बुधवार के मुकाबले मार्केट कैप 31602.47 रुपए पर पहुंच गया था। जबकि दिन के 11 बजे कंपनी का मार्केट कैप 32517.77 रुपए पर था। जबकि बुधवार को कारोबार बंद होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 37394.29 रुपए पर दिखाई दे रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39TLjKx