Tuesday, December 1, 2020

सरकार को बड़ी राहत, लगातार दूसरे महीने जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए के पार

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के बयान के अनुसार नवंबर में जीएसटी संग्रह 1.04 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल के मुकाबले एकत्र की गई राशि से 1.4 प्रतिशत अधिक है। इसमें से सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) 19,189 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी (एसजीएसटी) 25,540 करोड़ रुपये, इंटीग्रेटेड जीएसटी (आईजीएसटी) 51,992 करोड़ रुपए था।

माल के आयात पर आईजीएसटी 22,078 करोड़ रुपए एकत्र किया गया। जबकि उपकर के रूप में 8,242 करोड़ रुपए एकम्र किया गया। जिसमें माल के आयात पर एकत्र किया गया 809 करोड़ रुपए भी शामिल है। 30 नवंबर तक कुल 82 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल किए गए।

सरकार ने आईजीएसटी से सीजीएसटी को 22,293 करोड़ रुपए और एसजीएसटी को 16,286 करोड़ रुपए नियमित निपटान के रूप में दिए हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा नवंबर 2020 में नियमित रूप से निपटान के बाद अर्जित कुल आय, सीजीएसटी के लिए 41,482 करोड़ रुपए और एसजीएसटी के लिए 41,826 करोड़ रुपए थी।

महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 4.9 फीसदी अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले साल के इसी महीने की तुलना में राजस्व से 0.5 फीसदी अधिक था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2VlTOFF