वेब सीरीज मिर्जापुर से सुर्खियों में आने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी यानी कालीन भैया इन दिनों अपने गांव में नजर आ रहे हैं। वह बिहार स्थित अपने गांव गोपालगंज जिला स्थित बरौली के बेलसन्ड में पहुंचे। जहां उनके मित्रों और फैंस ने स्वागत कर उनके साथ सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया।
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी अपने गांव में छुट्टियां मना रहे हैं। वह कई सालों बाद अपने गांव पहुंचे तो उन्हें सर्दियों का मौसम काफी पसंद आया। उन्होंने बताया कि वह अपने माता और पिता से मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी यात्रा है। वह बहुत पहले बहुत कम दिनों के लिए आते थे। लेकिन इस बार ज्यादा दिनों तक यहां रुक गए। इसलिए उनसे मिलने वालों की संख्या भी बढ़ गई। जैसे ही उनके गांव पहुंचने की जानकारी मिली युवा से लेकर बच्चे तक सभी पंकज त्रिपाठी से मिलने के लिए बेकरार हो गए और लाइन बनाकर उनसे मिलने का इंतजार करने लगे। इस दौरान पंकज त्रिपाठी कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते नजर आए। वह फोटो में भी मास्क पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान अपनी अपकमिंग वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के बारे में बताया कि वह 24 दिसंबर को रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mImbZO