Friday, December 25, 2020

बीता दशक - अलविदा कह गए कई कलाकार

कई बड़े कलाकर दुनिया को अलविदा कह गए । बॉलीवुड की कुछ फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए के क्लब में एंट्री ली, तो कुछ पिटीं।

तारीख - 30. 04. 2020 -
फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर का कैंसर की वजह से निधन। वर्ष 1970 से 2018 तक वे निरंतर बॉलीवुड में सक्रिय रहे। ऋषि कपूर 30 अप्रैल को इस दुनिया को छोड़कर चले गए। लॉकडाउन की वजह से किसी के भी अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं थी।

तारीख - 14. 06. 2020 -
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए। इस मामले को लेकर जांच और राजनीतिक हलचल ने देश के बड़े वर्ग को प्रभावित किया।

तारीख - 02. 10. 2019 -
वर्ष 2019 में बालीवुड में एक बरस में ही 17 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए के क्लब का हिस्सा बन कर नया रेकॉर्ड बनाया था।

तारीख - 17. 03. 2020 -
2020 के पहले दो महीने में 40 फिल्में प्रदर्शित हुईं। उनमें से एक फिल्म 'तान्हाजी' ने ही 280 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। तान्हाजी- द अनसंग वॉरियर बंपर हिट रही, और इसने रेकॉर्ड कायम कर लिया है। साल 2019-20 के दौरान वल्र्ड वाइड कमाई के मामले में टॉप 5 बॉलिवुड फिल्मों में अपनी जगह बना ली है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3rtDTnK