Saturday, December 26, 2020

रिलायंस के मुकाबले टीसीएस और इंफोसिस ने की जमकर कमाई, जानिए कितना बढ़ा मार्केट कैप

नई दिल्ली। बीते सप्ताह शेयर बाजार सिर्फ 4 दिन ही खुला। जिसमें सोमवार को वित्त वर्ष की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। उसके बाद बाजार तीन दिन तक तेजी देखने को मिली। जिसकी वजह से बाजार की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में ये 6 कंपनियों के मार्केट कैपन में 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला। जिसमें देश की दो बड़ी आईटी कंपनियों इंफोसिस और टीसीएस ने सबसे ज्यादा कमाए हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर किन कंपनियों ने ज्यादा कमाए और किन कंपनियों का हुआ नुकसान।

यह भी पढ़ेंः- 20 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमत में नहीं हुआ इजाफा, जानिए आज कितने चुकाने होंगे दाम

60 हजार करोड़ रुपए का इजाफा
देश की 10 टॉप टेन कंपनियों में से 6 कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 60,198.67 करोड़ का इजाफा देखने को मिला। जिसमें से सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस और टीसीएस में देखने को मिला है। अगर बात सेंसेक्स की करें तो शुक्रवार को अवकाश के कारण सिर्फ चार कारोबारी दिन देखने को मिले। जिसमें सोमवार को 1400 अंकों की गिरावट देखने को मिली। उसके बाद लगातार तीन दिनों में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली। अगर पूरे सप्ताह का एनालिसिस करें तो बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 12.85 अंक यानी 0.02 फीसदी कर तेजी देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः- कैट ने वित्त मंत्री से जीएसटी में 'नियम 86-बी' के कार्यान्वयन को रोकने का किया अनुरोध

इन कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा
- इंफोसिस के मार्केट कैप में 19,849.41 करोड़ रुपए इजाफा, कुल बढ़कर पहुंचा 5,26,627.07 करोड़ रुपए।
- टीसीएस का एमकैप 17,204.68 करोड़ रुपए बढ़कर 10,91,362.33 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
- एचयूएल की बाजार हैसियत 16,035.72 करोड़ रुपए बढ़कर 5,63,881.75 करोड़ रुपये पहुंच गई।
- भारती एयरटेल का मार्केट कैप 3,518.83 करोड़ रुपए बढ़कर 2,82,079.59 करोड़ रुपए।
- कोटक महिंद्रा बैंक 2,544.02 करोड़ रुपए की तेजी के साथ 3,88,414.04 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- रिलायंस इंडसट्रीज का एमकैप 1,046.01 करोड़ रुपए बढ़कर 12,64,021.09 करोड़ रुपए पहुंच गया।

यह भी पढ़ेंः- किसान ट्रेन ने लगाया शतक, पीएम नरेंद्र मोदी 100वीं किसान रेल को दिखाएंगे हरी झंडी

इन कंपनियों मार्केट कैप में गिरावट
- एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 7,755 करोड़ रुपए घटकर 7,69,364.60 करोड़ रुपए पर पहुंचा।
- एचडीएफसी का मार्केट कैप 4,445.63 करोड़ रुपए कम होकर 4,41,728.42 करोड़ रुपए पर आ गया।
- बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 4,121.69 करोड़ रुपए कम होकर 3,12,360.19 करोड़ रुपए पर आया।
- आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 2,263.57 करोड़ रुपए घटकर 3,54,590.10 करोड़ रुपए पर आया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37OAisy