Thursday, December 3, 2020

आरबीआई एमपीसी की नीतिगत दरों में नहीं किया बदलाव, जानिए किनती होगी होम, ऑटो और पर्सनल लोन की दरें

नई दिल्ली। जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी कि आरबीआई एमपीसी की बैठक में नीतिगत दरों में कोई बदलाव के आसार नहीं है, ऐसा ही देखने को मिला। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास की ओर से रेपो और रिजर्व रेपों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी रेपो रेट 4.25 फीसदी और रिजर्व रेपो रेट 3.35 फीसदी तक पर कायम रहेगा। आरबीआई की ओर से मई के बाद से नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

जारी रहेगा समायोजन का रुख
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि आरबीआई एमपीसी की ओर से मौद्रिक नीति के समायोजन के रुख को तब तक जारी रखने का निर्णय लिया, जब तक कि चालू वित्त वर्ष में कम से कम और अगले साल तक टिकाऊ आधार पर विकास को पुनर्जीवित करने और कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिए सुनिश्चित करते हुए कि मुद्रास्फीति लक्ष्य के भीतर बनी रहे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qtwdkQ