Tuesday, December 1, 2020

ग्रीनलैम ने की भारत के पहले Covid -19 रेसिस्टेंट लैमिनेट सरफेस की घोषणा

नई दिल्ली ( बिजनेस न्यूज )। ग्रीनलैम इंडस्ट्री लिमिटिड, जो दुनिया के टॉप 3 में से एक और एशिया के सबसे बड़े मैन्युफैक्चरर में शामिल हैं, ने एक अद्भुत और भारत के पहले Covid -19 रेसिस्टेंट लैमिनेट सरफेस को पेश करने की घोषणा की है।

ग्रीनलैम लैमिनेट्स अब SARS-CoV-2 ( जो वायरस Covid-19 का कारण बनता है ) से बचने में कारगर साबित हुए हैं। संपर्क में आने के 30 मिनट के अंदर 99 फीसदी एफ्फिकेसी, और 45 मिनट के बाद पूरी तरह वायरस को खत्म कर देते हैं।

ये कंपनी पहले से ही Safeguard PLUS™ टेक्नोलॉजी के साथ एंटीवायरस, एंटीबैक्टीरिया, एंटीफंगल और इंडोर एयर पॉल्यूशन सेफ सरफेस तो बना ही रही थी, और अब इस नये टेस्ट के साथ SARS-CoV-2 रेसिस्टेंट सरफेसिस भी उपलब्ध करवाएगी।

ग्रीनलैम के पास देश भर में 14,000 से अधिक वितरकों, डीलरों और खुदरा विक्रेताओं का सबसे बड़ा और व्यापक वितरण नेटवर्क है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, ग्रीनलम 14 देशों में अपने स्वयं के विपणन और वितरण सेटअप के साथ 100 से अधिक देशों में मौजूद है। संगठित घरेलू बाजार में 18 फीसदी हिस्सेदारी के साथ, ग्रीनलैम देश का सबसे बड़ा लैमिनेट करने वाला खिलाड़ी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mq3k6y