वर्ष के साथ दशक भी बीत रहा है। इन बीते दस वर्षों में देश और दुनिया में कला और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में कुछ अच्छा हुआ तो कुछ बुरा... जानते हैं कुछ बड़ी घटनाओं के बारे में।
तारीख - 09 . 06 . 2011 -
एम.एफ. हुसैन का निधन -
चित्रकार एम.एफ. हुसैन का निधन 9 जून 2011 को लंदन में हुआ। उनकी पहली चित्र प्रदर्शनी 1952 में ज्युरिख में लगी थी। 2006 में एक मैगजीन के कवर पेज पर भारत माता की नग्न तस्वीर की वजह से हुसैन की काफी आलोचना हुई थी।
तारीख - 15 . 04 . 2019 -
पेरिस के नोट्रे-डेम चर्च में आग -
पेरिस के 900 साल पुराने नोट्रे-डेम चर्च (यूनेस्को वल्र्ड हेरिटेज साइट) में आग लगने से इंटीरियर को काफी नुकसान पहुंचा।
तारीख - 11 . 02 . 2020 -
'पैरासाइट' को ऑस्कर अवॉर्ड -
दक्षिण कोरियाई फिल्म पैरासाइट ने 2020 के ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया ।ऑस्कर के ९२ साल के इतिहास में पहली बार विदेशी भाषा की फिल्म 'पैरासाइट' को बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3prSaiD