Tuesday, December 22, 2020

Gold And Silver Price : आ गई हैं सोना और चांदी की नई कीमत, जानिए कितना हुआ सस्ता

नई दिल्ली। कोरोना का नया स्ट्रेन आने के बाद भी जिस तरह से सोना और चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिला था, उसी तरह से कीमतों में गिरावट भी देखने को मिल रही है। दुनिया के तमाम बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आज यानी बुधवार को भी सोना और चांदी की कीमत कम हुई है। भारतीय वायदा बाजार में सोना 50 हजार रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 66 हजार रुपए के स्तर पर कारोबार कर रही है। वहीं बात विदेशी बाजारों की बात करें तो न्यूयॉर्क, लंदन और यूरोपीय बाजारों में सोना और चांदी सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

विदेशी बाजारों का हाल
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो सोने के दाम सपाट स्तर पर है। भारतीय समय के अनुसार 10 बजकर 45 मिनट पर न्यूयॉर्क में सोना 1871 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि कुछ दिन पहले 1900 डॉलर के स्तर को पार कर गया था। जबकि यूरोपीय बाजारों में 1532.66 यूरो प्रति ओंस और लंदन में सोना 1394 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत की बात करें तो न्यूयॉर्क में 25.45 डॉलर, यूरोप में 20.82 यूरो और लंदन में 18.93 पाउंड प्रति ओंस के साथ सपाट स्तर की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आईटी, ऑटो और फार्मा के दम पर शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 46200 अंकों के करीब

भारत में सोना हुआ सस्ता
वहीं बात भारतीय वायदा बाजार की करें तो सोने के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय 10 बजकर 45 मिनट पर 32 रुपए की गिरावट के साथ 50,049 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 50,042 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। साथ ही 50,020 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर चला गया था। जबकि मंगलवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर सोना 50,081 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : दिन 16, पेट्रोल और डीजल का दाम नहीं बदला

चांदी की कीमत में भी गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। भारतीय वायदा बाजार में मौजूदा समय 10 बजकर 45 मिनट पर चांदी 170 रुपए की गिरावट के साथ 66,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। जबकि आज चांदी 66,687 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। वहीं 66,605 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्तर पर भी चली गई थी। अगर बात मंगलवार की करें तो चांदी के दाम 66,871 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37IaEFV