Tuesday, December 22, 2020

कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन मामले में Guru Randhawa का बयान, कहा- अनजाने में हुई गलती

मुंबई। मुंबई के एक क्लब में बॉलीवुड सेलेब्स की लेट नाइट पार्टी में कई सितारों पर कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। इसमें सितारों पर कोरोना कर्फ्यू के बाद तक पार्टी करने की बात कही जा रही है। जिन सितारों के इस मामले में नाम सामने आए हैं उनमें गुरु रंधावा ( Guru Randhawa ), बादशाह ( Rapper Badshah ), सुजैन खान ( Sussanne Khan ) और क्रिकेटर सुरेश रैना ( Suresh Raina ) शामिल हैं। इस मामले पर अब गुरु रंधावा का बयान आया है।

यह भी पढ़ें : घुटने की सर्जरी के बाद आराम के बजाय रेमो डिसूजा से मिलने पहुंचे राघव, लिखा- दो प्रेमी, दो पागल

घटना पर जताया अफसोस
गायक गुरु रंधावा मुंबई को एक क्लब में कोरोनावायरस दिशानिर्देशों के उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया गया था, जहां उन्हें मिलाकर 34 हस्तियां शामिल थे। हालांकि पुलिस ने बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया। गायक के टीम ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि गायक को अनजाने में हुई घटना पर गहरा अफसोस है।

'दोस्तों के साथ डिनर के लिए निकले थे'
गुरु रंधावा की टीम ने एक बयान जारी कर कहा है,'गुरु रंधावा सुबह दिल्ली लौटने से पहले करीबी दोस्तों के साथ डिनर के लिए निकले थे, उन्हें कल रात अनजाने में हुई घटना पर गहरा अफसोस है। दुर्भाग्य से, उन्हें स्थानीय अधिकारियों द्वारा घोषित किए गए नाइट कर्फ्यू के बारे में जानकारी नहीं थी।'

यह भी पढ़ें : 50 साल के हीरो के साथ 19 की एक्ट्रेस के रोमांस पर बोलीं दीया मिर्जा, अजीब बात है...

प्रोटोकॉल का पालन करने का वादा
बयान में आगे कहा,'वह भविष्य में सभी एहतियाती कदम उठाकर सरकारी दिशानिर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन करने का वादा करते हैं। अभी तक वह कानून का पालन करने वाले नागरिक रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37E8IOq