नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना लॉकडाउन (Coronavirus Lockddown) में गरीब और प्रवासी मजदूरों की कितनी मदद की है ये किसी से छिपी नहीं है। वो आए दिन जरूरतमंदो की मदद करते ही रहते हैं। देश के लोगों के दिलों में सोनू ने एक खास जगह बनाई है। गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वो भगवान समान बन चुके हैं। सोनू सूद के अच्छे कामों की लिस्ट बेहद लंबी हो चली है। अब सोनू ने गरीब लोगों की मदद करने के लिए एक और नई तरकीब निकाली है। उन्होंने जरूरतमंद लोगों ई-रिक्शा देने का सोचा है।
सोनू पहले भी जरूरतमंदों और प्रवासी मजदूरों के लिए नई योजनाएं ला चुके हैं ताकि उन्हें अपनी काबिलियत अनुसार नौकरी मिल सके। अब सोनू ई-रिक्शा देकर बेरोजगार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। याद हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस लॉकडाउन के बाद आत्मनिर्भर बनने की बात की थी। जिसके बाद सोनू का ये कदम बेहद सराहनीय है। इससे लोगों को ना सिर्फ नौकरी मिलेगी बल्कि वो आत्मनिर्भर भी बन जाएंगे। सोनू की इस नई योजना पर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3825qUb