Wednesday, September 28, 2022

30 तारीख को बॉक्स ऑफिस पर भिड़नेंगे 'जोधा-अकबर'! 2022 का सबसे बड़ा क्लैश

इस महीने की 30 तारीख सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाली हैं, क्योंकि इस शुक्रवार को बॉलीवुड के बॉलीवुड के 'जोधा-अकबर' यानी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म आमने-सामने होंगे। जी हां, दोनों की फिल्में 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) और 'पोन्नियिन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) एक साथ रिजी होने जा रही है। इतना ही नहीं दोनों के फैंस ही दोनों फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री के वेट कर रहे हैं। एक्शन से भरपूर 'विक्रम वेधा' में जहां ऋतिक के सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस राधिका आप्टे नजर आने वाली हैं, तो वहीं 'चोल साम्राज्य' की कहानी बयां करती ऐश्वर्या की ये मेगा बजट फिल्म मल्टीस्टार्स से भरी है।

दोनों फिल्म के पोस्टर्स से लेकर ट्रेलर तक रिलीज कर दिए गए थे, जिनकों दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। साथ ही दोनों फिल्मों के चर्चा लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी। वहीं इस क्लैस के बीच ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौनसी फिल्म किस फिल्म पर भारी पड़ी। हालांकि, निर्देशक मणिरत्नम की 'PS-1' की एडवांस बुकिंग ने एक दिन में ही करोड़ों का आंकड़ा पार कर दिया था।

वहीं ऋतिक की फिल्म 'VB' ने भी एडवांस बुकिंग में कमाल किया है। वहीं इस क्लैस के बारे में बात करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा कि 'उनका पूरा फोकस केवल उनकी फिल्म पर है। उन्होंने क्लासिक तमिल नोवेल नहीं पढ़ा है, इसलिए वो केवल अपनी ही फिल्म पर ही ध्यान देंगे। वहीं, सैफ अली खान ने फैंस से दोनों ही फिल्मों को देखने की अपिल की है।

यह भी पढ़ें: 'इमरजेंसी' से Satish Kaushik का पहला लुक आउट


वहीं अगर ऐश्वर्या राय की फिल्म 'PS-1' की बात करें तो, वो साल 1955 की कल्कि की एक नोवल पर आधारिक है, जिसमें 'चोल राज्य' की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म से एक्ट्रेस 4 साल बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रही है। वहीं अगर 'विक्रम वेधा' किी बात करें, तो इसको पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है। वहीं क्लैश पर पुष्कर ने कहा कि 'PS एक क्लासिक टेक्स्ट है'।

उन्होंने आगे कहा कि 'हमने अपना काम किया है और उन्होंने अपना। आशा करते हैं कि लोग दोनों ही फिल्में देखें। मैं भी वो फिल्म जरूर देखूंगा'। बता दें कि 'विक्रम वेधा' साल 2017 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिंदी रीमेक है। तमिल वर्जन में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे। ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की फिल्म 'राम सेतू' से जारी हुआ 'Jai Shree Ram' का म्यूजिक



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ftG30E4