सराफा बाजार...
सोना-चांदी नरमी
इंदौर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट से घरेलू बाजार में सोना-चांदी के भाव नरम रहे। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1644.20 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1637.50 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 18.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 18.68 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 51050 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 56700 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 51050 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 56700 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
----------------------------
बेस्ट क्वालिटी प्याज में अच्छी मांग
इंदौर. देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में बेस्ट क्वालिटी प्याज में अच्छी खरीदी रही। आलू के भाव में गिरावट रही। मंडी में प्याज की 65 हजार, आलू की 20 हजार व लहसुन की 17 हजार बोरी आवक हुई। प्याज बेस्ट 1000 से 1200, एवरेज 600 से 700, गोल्टा 300 से 400, गोल्टी 200 से 300, आलू ज्योति 1500 से 1650, चिप्स सोना 1600 से 1650, लहसुन ऊंटी सुपर 2000 से 2200, बोल्ड 1700 से 2000, एवरेज 1500 से 1700 रुपए क्विंटल बिका।
-----------------------
खाद्य तेलों में गिरावट
इंदौर. विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख बने रहने से तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को मूंगफली, सोयाबीन और पामोलीन तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा सरसों तेल में भी नरमी का रुख देखा गया। सूत्रों ने बताया कि शिकागो एक्सचेंज में बड़ी गिरावट देखे जाने का असर स्थानीय तेल-तिलहन बाजार पर भी पड़ा। हालांकि इसका असर उतना अधिक नहीं रहा क्योंकि घरेलू स्तर पर खाद्य तेलों की आपूर्ति कम है जिसने बाहरी असर को कम करने का काम किया है। सरकार ने खाद्य तेलों के आयात शुल्क में छूट दी थी लेकिन उपभोक्ताओं को इस रियायत का पूरा फायदा नहीं मिल पा रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार को इसका इंतजाम करना चाहिेए कि खाद्य तेल कारोबारी इसका लाभ उपभोक्ता तक पहुंचाएं। सूत्रों ने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों की आपूर्ति श्रृंखला को बनाये रखने के लिए सोयाबीन डीगम और सूरजमुखी तेल के आयात की सीमा को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए या पहले की तरह पांच प्रतिशत का आयात शुल्क लगा देना चाहिए। इसके अलावा सरकार को तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। मूंगफली की कुछ समय में ही घरेलू फसल तैयार होने वाली वाली है इसलिए इसका कारोबार मंदा चल रहा है।
लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मंूगफली तेल 1640 से 1650, मुंबई मूंगफली तेल 1630, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1120 से 1125, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1095 से 1100, मुंबई सोया रिफाइंड 1140, मुंबई पाम तेल 860, इंदौर पाम 955, राजकोट तेलिया 2550, गुजरात लूज 1600, कपास्या तेल इंदौर 1010 रुपए।
तिलहन : सरसों 5700 से 5800, सोयाबीन 4800 से 5360 रुपए क्विंटल। सोयाबीन डीओसी स्पॉट 39500 से 39700 रुपए टन।
प्लांटों के सोयाबीन भाव : बैतूल 5300, कास्ता 5000, लक्ष्मी 4900, सांवरिया 5150, खंडवा 5300, रुचि 4900, धानुका 5125 व एवी 4800 रुपए।
कपास्या खली ( 60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 1900, देवास 1900, उज्जैन 1900, खंडवा 1850, बुरहानपुर 1850, अकोला 2800 रुपए।
----
अनाज मंडी..
एमएसपी से नीचे भाव पर नेफेड की चने में बिक्री
इंदौर.केन्द्रीय कृषि मंत्रालय की अधीनस्थ एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) के पास लगभग 30 लाख टन चना का अत्यन्त विशाल स्टॉक मौजूद है जिसमें से अधिकांश मात्रा की खरीद पिछले दो साल के दौरान की गई है। अब इस स्टॉक को घटाने का जोरदार प्रायस किया जा रहा है। पहले राज्यों को रियायती मूल्य पर चना का स्टॉक उपलब्ध करावाने का ऑफर दिया गया और अब न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे दाम पर खुली नीलामी प्रक्रिया के जरिए इसकी बिक्री की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेफेड द्वारा राजस्थान, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के बल्क खरादारों को पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान 4416 से 4751 रुपए प्रति क्विंटल के पूल स्तर पर चना की बिक्री की गई है जो 5230 रुपए प्रति क्विंटल के निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी नीचे है।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 4400, काबुली सूडान 6000, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6050, तुवर अफ्रीका 7800, गजरी 5300, तुवर अरुषा 5300, तुवर मोजांबिक 5350 व उड़द एफएक्यू 7250 रुपए तेज रही।
दलहन- चना 4875 से 4900, विशाल 400 से 4700, डंकी चना 4200 से 4400, मसूर 6175 से 6200, तुवर महाराष्ट्र 7700 से 7900, कर्नाटक 7900 से 8000, निमाड़ी 6800 से 7300, मूंग बारिश का 7000 से 7500, मूंग पुराना 6800 से 7100, एवरेज 5800 से 6400, उड़द 7400 से 7600, मीडियम 6300 से 6800, हल्का उड़द 2500 से 4500 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6000 से 6100, मीडियम 6200 से 6300, बोल्ड 6400 से 6500, मसूर दाल मीडियम 7300 से 7400, बोल्ड 7500 से 7600, तुवर दाल सवा नंबर 9000 से 9100, फूल 9400 से 9500, बेस्ट तुवर दाल 10000 से 11200, मूंग दाल मीडियम 9000 से 9100, बोल्ड 9200 से 9300, मूंग मोगर 9400 से 9500, बोल्ड 9600 से 9700, उड़द दाल मीडियम 9000 से 9100, बोल्ड 9200 से 9300, उड़द मोगर 9200 से 9300, बोल्ड 9400 से 9500 रुपए।
काबली चना कंटेनर भाव
काबली चना (40-42) 11600, (42-44) 11400, (44-46) 11100, (58-60) 10200 रुपए।
-----
मोरधन और साबूदाना में अच्छी खरीदी, शकर के भाव नरम
इंदौर. किराना बाजार में नवरात्र की मोरधन और साबूदाना में अच्छी खरीदी चल रही है। शकर में मांग कम होने से भाव में नरमी आई। बाजार में शकर की 3 तथा नारियल की 6 गाड़ी आवक हुई। बाजार में मोरधान बेस्ट 117, मीडियम 74 व हल्का 60 से 65 रुपए बिका। खोपरा गोला के भाव स्थिर रहे।
शकर एस 3680 से 3700, शकर एम सुपर 3750 से 3775, एम शकर 3835 गुड़ भेली 3400 से 3500, कटोरा 3800, ग्लास 4500, ऑर्गेनिक 6000, सिंघाड़ा बड़ा 160 से 165, छोटा 180 से 185, सच्चासाबु एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 7850, सच्चासाबु एगमार्क (आधा किलो पैकिंग) 7910, सच्चासाबु एगमार्क 200 ग्राम 8110, सच्चासाबु खीरदाना 500 ग्राम 8050, सच्चासाबु फूलदाना 500 ग्राम 8450, सच्चासाबु चनीदाना 500 ग्राम 7910, सच्चामोती एगमार्क (1 किलो पैकिंग) 7850, लूज कॉमन वैराटी (25 किलो) 7310 भाव रुपए प्रति क्विंटल में। खोपरा गोला बाक्स में 160 से 180, खोपरा बूरा 1950 से 3200 रुपए।
मसाले : कालीमिर्च 525 से 528, मिनिमटर 530 से 538, मटरदाना 570 से 575, हल्दी निजामाबाद 100 से 120, हल्दी सांगली 160 से 165, हल्दी पावडर 1750 से 1850, जीरा राजस्थान 255 से 260, ऊंझा 262 से 267, मीडियम 275 से 280, बेस्ट 290 से 301, सौंफ मोटी 165 से 175, मीडियम 185 से 195, बेस्ट 210 से 225, बारीक 190 से 240, लौंग चालू 675 से 685, बेस्ट 710 से 720, दालचीनी 260 से 265, जायफल 725 से 740, बेस्ट 775, जावत्री 1950 से 2050, बड़ी इलायची 585 से 625, बेस्ट 675 से 750, पत्थरफूल 325 से 385, बेस्ट 475, बाद्यान फूल 675 से 800, शाहजीरा खर 325 से 350, ग्रीन 425, तेजपान 88 से 92, तरबूज मगज 270 से 275, नागकेसर 725 से 750, सौंठ 170 से 350, खसखस चालू 350 से 650, बेस्ट 825 से 900, एक्सट्रा बेस्ट 1150 से 1375, धोली मूसली 1150 से 1250, हींग 751- 3200, पाउच में 10 ग्राम 3280, 121- 50 ग्राम 3000, पाउच में 10 ग्राम 3080, 111-50 ग्राम 2800, पाउच में 10 ग्राम 2880, पावडर 800, हरी इलायची 900 से 1100, मीडियम 1250 से 1350, बेस्ट 1425 से 1575, एक्सट्रा बेस्ट 1625 से 1800, पानबार 1600 रुपए।
सूखे मेवे : काजू डब्ल्यू 240 नंबर 775 से 810, काजू डब्ल्यू 320 नंबर 685 से 720, काजू डब्ल्यू वन 665 से 675, काजू एस डब्ल्यू 300- 655 से 665, एसएस डब्ल्यू 650, काजू जेएच 650 से 685, टुकड़ी 650 से 675, बादाम इंडिपेंडेट 550 से 560, अमरीकन 625 से 645, मोटा दाना 750, टांच 500 से 525, खारक 125 से 135, मीडियम 175 से 185, बेस्ट 190 से 210, एक्सट्रा बेस्ट 225 से 250, किशमिश कंधारी 375 से 475, बेस्ट 450, इंडियन 190 से 200, बेस्ट 260, चारोली 1100 से 1150, बेस्ट 1200 से 1250, मनुक्का 550 से 650, बेस्ट 750, एक्सट्रा बेस्ट 875, अंजीर 675 से 875, बेस्ट 1100 से 1250, मखाना 425 से 650, बेस्ट 740 से 770, पिस्ता मोटा 1675 से 1725, कंधारी 1760 से 1885, नमकीन पिस्ता 900 से 1000, अखरोट 385 से 425, बेस्ट 550 से 600, जर्दालू 250 से 350, बेस्ट 450 से 600 रुपए।
पूजन सामग्री : नारियल 120 भरती 1700 से 1750, 160 भरती 2050 से 2100, 200 भरती 2300 से 2350, 250 भरती 2400 से 2450, देशी कपूर 945 से 950, पूजा बादाम 90 से 100 बेस्ट 160 से 165, पूजा सुपारी 460 से 475, अरीठा 130 से 145, केसर 155 से 160, बेस्ट 168, सिंदूर (25 किलो) 6600 रुपए।
आटा-मैदा : आटा चक्की 1420, रवा कट्टे में 1560, मैदा 1500, चना बेसन 3250 रुपए प्रति 50 किलो बोरी।
इंदौर मावा 320 रुपए किलो। उज्जैन मावा 300 रुपए किलो।
---
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Z7vp4ej