Saturday, September 24, 2022

KRK ने बनाया फिल्म रिव्यू छोड़ने का मन! लास्ट रिव्यू के लिए चुनी ये फिल्म...

बॉलीवुड की एक दो फिल्मों में नजर आने वाले और फिल्मों के रिव्यू देने वाले क्रिटिक कमाल आर. खान यानी केआरके (KRK) की कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आए हैं। उन पर कुछ फिल्म स्टार्स को लेकर विवादित ट्वीट्स करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उनको मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल, अब वो जेल से बाहर हैं और एक बार फिर सोशल मीडिया पर वापसी कर चुके हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने एक चौंका देने वाला ट्वीट किया है, जिसमें केआरके कह रहे हैं कि वो आज के बाद किसी भी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे। हालांकि, लोगों को एक्टर की इस बात पर विश्नास नहीं है।

केआरके का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही उनको इसके लिए खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि केआरके ये सभी बातें केवल 'पब्लिस्टि स्टंट' के लिए कर रहे हैं। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आई क्विट, 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) आखिरी फिल्म होगी जिसका मैं रिव्यू करूंगा। आप सभी का शुक्रिया मेरे रिव्यूज पर भरोसा करने के लिए और मुझे बॉलीवुड के इतिहास का सबसे बड़ा क्रिटिक बनाने के लिए'।

KRK अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं कि 'बॉलीवुड के सभी लोगों का भी शुक्रिया मुझे बतौर क्रिटिक न अपनाने के लिए और मेरे रिव्यूज को रोकने के लिए ढेर सारे केस करने के लिए'। साथ ही केआरके अपने इस ट्वीट पर दिल वाला इमोजी भी साझा किया है। इतना ही नहीं केआरके की ओर से जहां उनके फैंस इस बात से थोड़े दुखी नजर आ रहे हैं, तो कुछ लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर 'मां' बनने वाली हैं Aishwarya Rai Bacchan?

krk.jpg


इससे पहले भी केआरके ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'मैं जरूर विक्रम वेधा का रिव्यू करूंगा, अगर बॉलीवुड वाले लोगों ने फिल्म रिलीज होने से पहले मुझे जेल में दोबारा नहीं डाला तो'। केआरके का ये ट्वीट भी काफी वायरल हुआ था, जिसको लेकर वो काफी ट्रोल हुए थे।

बता दें कि अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में बने रहने वाले केआरके ने साल 2020 में ऋषि कपूर, इरफान खान और अक्षय कुमार को लेकर विवादित ट्वीट किए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी। साथ ही एक्टर पर साल 2019 में एक महिला के साथ छेड़-छोड़ का भी आरोप लगा था, जिसके लिए उनकी गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल दोनों ही मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है।

यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt ने कार के मामले में की PM Modi की बराबरी!



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Zqs6ejS