Saturday, September 17, 2022

Dahan Review : अगर जादुई किस्सों में आता है रस तो 'शिलासपुरा' के रहस्य में खो जाएगे आप! सीरीज देखने में आएगा मजा

इस बात में कोई शक नहीं कि लोगों को हॉरर, भूत-प्रेत, रहस्य-रोमांच, जादू-टोने और तंत्र-मंत्र से जुड़ी कहानियों कों सुनने और देखने में अलग ही मजा आता है। ऐसे बेहद से लोग हैं, जिनको केवल इसी तरह के कंटेंट पसंद आते हैं। ऐसे में ज्यादा ओटीटी पर निर्माता-निर्देशक इस तरह के कंटेंट पर अलग से ध्यान दे रहे हैं, ताकि लोगों के आगे कुछ अलग पेश किया जा सके। ऐसी ही एक वेब सीरीज है 'दहन' (Dahan)। विक्रांत पवार के निर्देशन में बनी इस सीरीज में टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) के अलावा रोहन जोशी, मुकेश तिवारी, राजेश तैलंग और जैमिनी पाठक जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

इस सीरीज के कुल 9 एपिसोड्स हैं, जिनको कल यानी शु्क्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज कर दिया गया है। हर एक एपिसोड 45 से 50 मिनट का है, जो दर्शकों को सीरीज की कहानी से बांधे रखता है। अगर आप इस वीकेंड कुछ नाय देखना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए काफी खास हो सकती है।

सीरीज में हर एक एक्टर ने अपने किरदार को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सीरीज में हर किरदार को देखने के बाद ऐसा लगता है कि हर किसी के साथ एक रहस्य छूपा है, जो आखिर में खत्म होता है। इसलिए ये सीरीज लोगों को बांधे रखती है।

यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan की 'विक्रम वेधा' के लिए KRK ने कह दिया कुछ ऐसा


एंटरटेनमेंट का आधार

निर्देशक विक्रांत पवार और उनके राइटरों की टीम ने बढ़िया काम किया है। सीरीज में आपको काफी अच्छा VFX देखने को मिल सकता है, जो दर्शकों को पंसद भी आ सकता है। इस सीरीज की कहानी के लिए एक कहावत है कि 'मानो तो सब, न मानो तो कुछ नहीं'।

ऐसा ही सीरीज के इस रहस्मय गावं शिलासपुरा की कहानी है, जो काफी एंटरटेन तो करती हैं, लेकिन साथ में कई सवाल भी छोड़त जाती है। कहानी को काफी अच्छी तरह से पेश किया है। किरदार अपने रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। कैमरा का काम काफी सजकता से किया गया साफ नजर आता है।

यह भी पढ़ें: Nora Fatehi के जीजा ने सुकेश की BMW क्यों नहीं लौटाई?



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/d8TcLmP