पिछले कुछ से बॉलीवुड सेलेब्स लोगों के निशाने पर हैं, जिसका असर 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' जैसी फिल्मों पर देखने को मिला। इन दोनों फिल्मों का जमकर विरोध हुआ था, जिसके चलते ये बायकॉट ड्रेंट की भेंट चढ़ गईं। अब इस बीच अजय देवगन स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' को लेकर विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग उठने लगी है। फिल्म में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त के किरदार में हैं तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा एक आम इंसान की भूमिका में हैं, जो सड़क हादसे में मौत के बाद भगवान चित्रगुप्त से मिलते हैं। वहीं रकुल प्रीत सिंह उनकी पत्नी के रोल में नजर आएंगी।
फिल्म में अजय देवगन नए जमाने के चित्रगुप्त बने हैं। फिल्म में उन्हें काफी मार्डन दिखाया गया है। वह कोट-पैंट में हंसी-मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में भगवान के स्वरूप से किए गए छेड़छाड़ को लेकर इसका विरोध किया जा रहा है। यूपी के रहने वाले वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने जहां जौनपुर कोर्ट में फिल्म की स्टार कास्ट और निर्देशक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, वहीं हिंदू जनजागृति समिति ने भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के कारण इसे बैन करने की मांग की है।
इसके साथ ही कुवैत सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को देश में बैन कर दिया है। कुवैत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली दूसरी भारतीय फिल्मों में गुडबाय और आर माधवन स्टारर धोका: राउंड डी कॉर्नर जैसी फिल्में शामिल हैं। कर्नाटक में भी फिल्म का बहिष्कार करने और इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग हो रही है।
यह भी पढ़ें- चिरंजीवी और सलमान खान के गाने ‘थार मार’ से क्यों नाराज हैं फैंस?
ये फिल्म पहले 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया है, जिसके बाद इस फिल्म को अब इसी साल दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये पहला मौका है जब अजय और सिद्धार्थ एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं।
वहीं बात करें रकुल प्रीत सिंह की तो उनकी जोड़ी एक बार अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आई थी, जिसके खूब पसंद किया गया था, लेकिन वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहली बार पर्दे पर दिखाई देंगी। यह फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- दिलीप जोशी का शो से कटा पत्ता?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EFWdLu7