Tuesday, September 20, 2022

KBC 14: कंटेस्टेंट की ये हरकत देख सीट छोड़कर भाग खड़े हुए अमिताभ बच्चन, कहा- 'मैं ऐसे नहीं खेल सकता'

बिग बी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ एक बार फिर टीवी पर धमक चुका है। शो ने आते ही टीआरपी लिस्ट पर कब्जा जमा लिया है। लोग भी इसे बड़े चाव से देख रहे हैं। दिन प्रतिदिन केबीसी 14 का खेल रोमांचक होता जा रहा है। कुछ दिन पहले कोल्हापुर की कविता चावला एक करोड़ रुपये जीतकर इस सीजन की पहली महिला करोड़पति बनी थीं। शो को पहला करोड़पति मिल चुका है, लेकिन अब लेटेस्ट एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि बिग बी अपनी सीट छोड़कर भाग खड़े हुए। यहां तक वो कंटेस्टेंट की हरकत से इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने खेलने से ही मना कर दिया।

बीते एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे पहले जवाब देने वाली कंटेस्टेंट बिजल हर्ष सुखानी बनीं, जो पेशे से साइकोलोजिस्ट हैं और वह बच्चों के लिए क्लिनिकल हिप्नोथेरेपिस्ट और बिहेवियर थेरेपिस्ट भी हैं। खेल शुरू होने से पहले हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन खेल के नियमों को उनको समझा देते हैं।

खेल के दौरान बिग बी उनसे सवाल पूछते हैं , लेकिन कंटेस्टेंट का ध्यान कम्प्यूटर स्क्रीन पर होता ही नहीं है। अमिताभ बच्चन उनसे पूछते हैं कि, वह कहीं ओर क्यों देख रही हैं। इस पर वह कहती हैं कि, उन्हें उनसे डर लग रहा है।

यह भी पढ़ें- यूएन जनरल असेंबली को प्रियंका चोपड़ा ने किया संबोधित

वहीं करोड़पति का ताज कोल्हापुर की रहने वाली 45 साल कविता चावला के सिर सजा। गृहिणी कविता चावला इस सीजन के कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ का नकद पुरस्कार जीतने वाली पहली प्रतियोगी हैं। पिछले सीजन के मुकाबले KBC 14 में कई बदलाव किए गए हैं। इस बार जैकपॉट प्रश्न की राशि बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये की दी गई है।

इसके अलावा इस बार शो में 75 लाख रुपये का नया पड़ाव जोड़ा गया है। इस शो की अब तक 13 किश्ते आ चुकी हैं। ये शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इस सीजन के 12 सीजन अमिताभ बच्चन ने होस्ट किए हैं और एक सीजन अमिताभ के साथ शाहरुख खान ने होस्ट किया था।

यह भी पढ़ें- कश्मीर में शूटिंग खत्म कर घूमने निकले थे इमरान हाशमी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/NjCFiTL