Thursday, October 6, 2022

एलन मस्क को ट्विटर खरीदने के लिए 28 अक्टूबर तक का समय, डील पूरा नहीं करने पर उनके खिलाफ शुरू होगा ट्रायल

ट्विटर और एलन मस्क के बीच 44 अरब डॉलर के डील टूटने के बाद दोनों के बीच कानूनी लड़ाई जारी है, जिस पर रोक लगाते हुए अमरीका की डेलावेयर कोर्ट के न्यायाधीश कैथलीन सेंट जे मैककॉर्मिक ने एलन मस्क को ट्विटर खरीदने के लिए 28 अक्टूबर तक का समय दिया है। इस डील को पूरा करने के लिए कोर्ट ने दोनों पक्षों को 28 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का समय दिया है। यदि इसके बाद भी इस डेट तक यह डील पूरी नहीं होती तो इस केस का ट्रायल फिर से शुरू होगा, जिसकी तारिखें नवंबर में घोषित की जाएंगी।

दरअसल एलन मस्क के वकीलों ने कोर्ट को बताया है कि मस्क 28 अक्टूबर तक ट्विटर डील पूरा करने के बारे में सोच रहे हैं, जिसके बाद कोर्ट की ओर से यह फैसला आया है। अब अगर एलन मस्क इस डील से पीछे हटते हैं तो उन्हें ठोस कारण बताना पड़ सकता है, नहीं तो वह बूरे तरीके से फंस भी सकते हैं।

54.20 डॉलर प्रति शेयर में ट्विटर खरीदने की डील पूरी होने की उम्मीद
ट्विटर की ओर से कोर्ट के आदेश के बाद बयान जारी करते हुए कहा गया है कि "हम 28 अक्टूबर तक इस डील को 54.20 डॉलर प्रति शेयर पर होने की उम्मीद करते हैं।" हालांकि ट्विटर की ओर से यह भी कहा गया है कि उन्हें एलन मस्क की ओर से ऐसी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है कि वह इस डील को पूरा करने चाहते हैं।

 

ट्विटर के निवेशकों में भ्रम की स्थिति
डेलावेयर कोर्ट का आदेश आने के बाद इस डील को लेकर ट्विटर के निवेशकों में भ्रम की स्थिति है। मार्केट जानकारों के अनुसार इस डील को लेकर जब तक भ्रम की स्थिति बनी रहेगी तब तक इसमें तेजी से इसका शेयर के रेट में बदलाव होता रहेगा। बीते ट्रेडिंग डे ट्विटर का शेयर 3.72% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

 

डील रद्द करने पर समझौता तोड़ने का आरोप
ट्वीटर ने एलन मस्क पर डील रद्द करने पर समझौता तोड़ने का आरोप लगाते हुए केस किया है, जिसकी सुनवाई के दौरान एलन मस्क के वकील ने 'ट्वीटर' पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं ट्विटर की ओर से भी एलन मस्क पर कई तरह के आरोप लगाए गए हैं, जिसके बाद से लगातार इस मामले की सुनवाई के दौरान कई नई बातें निकलकर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के वकील ने ट्वीटर पर लगाए गंभीर आरोप, व्हिसलब्लोअर को चुप रहने के लिए दिए 7 मिलियन डॉलर



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/GiMdauE