लंबे समय से प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' की चर्चा हो रही है। फिल्म को लेकर खासा बज देखने को मिल रहा है। अब फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद बवाल मचा हुआ है। फिल्म में रावण के लुक को देख लोग बौखला गए हैं। इसके साथ ही बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद फिल्म के VFX ने लोगों को निराश किया है। अब मुकेश खन्ना ने टीजर को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने इस पूरे विवाद पर फिल्म के कलाकारों से लेकर मेकर्स तक पर निशाना साधा है। अभिनेता ने कहा कि ‘सैफ अली खान ने जब रावण का रोल करते हुए कहा था कि मैं इसे ह्यूमर का रूप देना चाहता हूं तभी मैंने इस पर अपनी प्रतक्रिया दी थी।
मुकेश खन्ना ने आगे कहा कि 'बात जब रामायण की करते हैं तो इसका मतलब है कि रामायण का फायदा उठाना चाहते हैं। आप कौन होते हैं हमारे धर्म का मजाक उड़ाने वाले। अपने धर्म पर कुछ कहकर दिखाइए। है आपकी हिम्मत?'
यह भी पढ़ें- केसरिया गाने का भोजपुरी वर्जन देख चकराया फैंस का सिर
मुकेश खन्ना ने सभी कैरेक्टर्स के लुक को कटघरे में डाल दिया. उन्होंने कहा कि हर एक भगवान का एक लुक है जो लोगों के जहन में कैद है. अगर आपने वही चेंज कर, तो आपने भले ही 400-500 या 900-1000 करोड़ फिल्म पर लगाए हों...आपकी फिल्म नहीं चलेगी, क्योंकि आप उनकी आस्था का फायदा उठा रहे हो। अगर आप ऐसे लुक से चैलेंज करते हो कि ये हमारा राम, रावण या हनुमान है तो लोग अपनी उस आस्था को वापस ले लेंगे फिर लोग आपको ऐसा थप्पड़ मारेंगे कि पता भी नहीं चलेगा। जैसे आजकल मारे जा रहे हैं, बिना फिल्म को देख बायकॉट किया जा रहा है, लेकिन फिर वही बात उठती है, सिर्फ हमारे धर्म पर ही क्यों?
यह भी पढ़ें- फिल्म 'आदिपुरुष' की खिल्ली उड़ती देख अजय देवगन की कंपनी ने झाड़ा पल्ला?
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9kJcFpK