Sunday, December 6, 2020

पेटीएम यूज करने वालों को 500 रुपए सस्ता मिल सकता है गैस सिलेंडर, जानिए कैसे

नई दिल्ली। अगर आप पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। कोरोना काल में दिसंबर के महीने में गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा किया है। वहीं पेटीएम यूजर गैस सिलेंडर 500 रुपए सस्ता खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पेटीएम अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा। खास बात तो ये है कि यह ऑफर दिसंबर महीने के लिए है। अगर आप ऑफर टाइम तक एक बार इसका इस्तेमाल कर लेते हैं तो दोबारा से यूज नहीं कर पाएंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पेटीएम की ओर से किस तरह का ऑफर दिया है।

यह भी पढ़ेंः- चार दिनों में विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में किया 17,818 करोड़ का निवेश

500 रुपए तक सस्ता मिल सकता है गैस सिलेेंडर
- पेटीएम की ओर से एलपीजी सिलेंडर बुक कराकर 500 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं।
- यह ऑफर 31 दिसंबर 2020 तक सीमित रखा गया है।
इस ऑफर का फायदा इंडेन, भारत गैस और एचपी गैस के ग्राहक उठा सकते हैं। - कैशबैक की यह रकम पहली बार पेटीएम से एलपीजी सिलिंडर बुक कराने वाले यूजर्स को ही मिलेगी।
- अगर आप पहले भी पेटीएम से सिलिंडर बुक करा चुके हैं, तो आपको कैशबैक ऑफर नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः- इस तारीख से कैश ट्रांसफर करने का बदल रहा है नियम, करोड़़ों कस्टमर्स को होगा फायदा

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
- पेटीएम ओपन करने के बाद रिचार्ज एंड पे बिल्स पर क्लिक करें।
- जिसके बाद बुक ए सिलेंडर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- बुक सिलेंडर पर क्लिक करने के बाद आपको गैस प्रोवाइडर इंडियन, भारत गैस या एचपी गैस का चयन करें।
- गैस प्रोवाइडर चुनने के बाद गैस एजेंसी में दिया रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर एलपीजी आईडी डालें.
- आपके सामने एलपीजी आईडी, कंज्यूमर का नाम और एजेंसी का नाम आ जाएगा और अमाउंट नजर आएगा।
- पेटीएम गैस बुकिंग प्रोमोकोड का फस्र्टएलपीजी प्रोमोकोड का कोड प्रोमोकोड सेक्शन में डालें।
- इस प्रोमोकोड पर 500 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है।
- इस ऑफर का लाभ तभी मिलेगा जब ऑर्डर की न्यूनतम राशि 500 रुपए तय की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- रिलांयस के मुकाबले टीसीएस की कितनी बढ़ी मार्केट वैल्यू, जानिए यहां

गैस सिलेंडर की बढ़ाई कीमतें
आईओसीएल से मिली जानकारी देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 644 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। नवंबर के महीने गैस सिलेंडर की कीमत 594 रुपये प्रति सिलेंडर थी। कोलकाता में 670.50 रुपए, मुंबई में 644 रुपएऔर चेन्नई में 660 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3lNbPHF