Wednesday, December 23, 2020

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी, निवेशकों को 5 लाख करोड़ का फायदा

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीते दो दिनों से जगरदस्त तेजी देखने को मिली है। जिसकी वजह से बाजार में जबरदस्त रिकवरी हुई है। सोमवार को जहां निवेशकों को 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था, वहीं मंगलवार और बुधवार को निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा फायदा हुआ है। बाजार में तेजी की अहम वजह दोनों दिन आईटी सेक्टर रहा है। वहीं आज फार्मा सेक्टर और ऑटो सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली है। शेयरों की बात करें तो आज विप्रो के शेयरों में करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिले हैं।

सेक्टोरल इंडेक्स में देखनेे को मिली तेजी

सेक्टर का नाम तेजी ( अंकों में )
बीएसई आईटी 552.97
बीएसई हेल्थकेयर 365.87
बैंक एक्सचेंज 307.79
बीएसई मेटल 275.06
बैंक निफ्टी 257.30
बीएसई ऑटो 250.93
बीएसई एफएमसीजी 244.32
कैपिटल गुड्स 240.50
बीएसई टेक 238.20
बीएसई पीएसयू 57.39
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 43.99
तेल और गैस 29.27  


शेयर बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद
लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार जगरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 437.49 अंकों की तेजी के साथ 46444.18 अंकों पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 134.80 अंकों की बढ़त के साथ 13601.10 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 454.36 अंक, बीएसई मिड-कैप 414.44 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 475.10 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

बढ़त वाले शेयर्स

कंपनी का नाम शेयर की कीमत बढ़त ( फीसदी में )
विप्रो 385.55 5.86
सिपला 824.65 3.73
टाटा स्टील 621.40 3.33
इंफोसिस 1,253.05 2.67
टाटा मोटर्स 169.20 2.58


निवेशकों को 5 लाख करो रुपए की रिकवरी
वहीं बीते दो कारोबारी दिनों में निवेशकों को अच्छी रिकवरी हुई है। सोमवार को बीएसई के मार्केट कैप से 7 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जिसमें 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रुपया वापस निवेशकों के पास लौट चुका है। अगर बात सोमवार की करें तो मार्केट कैप 1,78,49,173.25 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जबकि बाज यानी बुधवार को मार्केट कैप 1,83,69,062.25 करोड़ रुपए पर बंद हुआ है। अगर इन दोनों दिनों को देखा जाए तो 5 लाख करोड़ रुपए का अंतर देखने को मिल रहा है।

गिरावट वाले शेयर्स

कंपनी का नाम शेयर की कीमत नुकसान ( फीसदी में )
डिविस लेबोरेटरीज 3,688.60 -0.87
टाइटन कंपनी 1,490.85 -0.53
एनटीपीसी 98.55 -0.35
कोल इंडिया 135.05 -0.33
हीरो मोटोकॉर्प 3,040.05 -0.30


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37IXDvx