Tuesday, December 8, 2020

Burger King IPO: आज होंगे शेयर अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें स्टेटस

नई दिल्ली। क्विक सर्विस रेस्टोरेंट चेन बर्गर किंग इंडिया (Burger King India) के IPO का अलॉटमेंट 9 दिसंबर यानी आज होने जा रहे है। इसके बाद Applications Supported by Blocked Amount (ASBA) से फंड रिलीज करने का काम 10 दिसंबर को होगा। इस साल का यह चौदहवां IPO है। इस IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपए प्रति शेयर है। बर्गर किंग का IPO 14 दिसंबर को लिस्ट होगा। इससे पहले बर्गर किंग के IPO को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। कंपनी का IPO 156.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्गर किंग ने IPO के जरिए 7,44,91,524 शेयर जारी किए थे लेकिन 11,66,93,73,500 शेयरों के लिए बोली लगाई।


यह भी पढ़े :— Online Driving Licence: घर बैठे ऐसे बनवाए ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस, यह है पूरी प्रक्रिया

यहां खर्च होगा फंड
बताया जा रहा है कि बर्गर किंग IPO के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नए कंपनी ओन्ड रेस्टोरेंट्स खोलने और दूसरे खर्चों में करेगी। इसलिए ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने इसके शेयरों को खरीदने की सलाह दी थी। बर्गर किंग के IPO का आवंटन कल होगा। अगर आपने भी बोली लगाई थी इसका स्टेटस चेक कीजिए।

यह भी पढ़े :— हेल्थ इंश्योरेंस : पॉलिसी की शर्तों के साथ इन खास बातों को रखें ध्यान

ऐसे चेक करें स्टेटस.......
— सबसे पहले इस लिंक https://ift.tt/35vA7l7 पर क्लिक करें।
— इसके बाद इक्विटी पर सेलेक्ट करें और ड्रॉपडाउन करें। बर्गर किंग शेयर के नाम पर क्लिक करें।
— इसके बाद आप एप्लिकेशन नंबर, DP ID/Client ID या अपना PAN डालें।
— इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।


लिंकटाइम के जरिए ऐसे करें चेक .......
— आपको सबसे पहले रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://ift.tt/2KyhC1M
— इसके बाद ड्रॉपडाउन करके IPO का नाम सेलेक्ट करें।
— इसके बाद आप अपना DP ID या Client ID या PAN डालें।
— अगर आपके पास एप्लिकेशन नंबर है तो एप्लिकेशन टाइप पर क्लिक करें। अगर आपके पास DP ID या Client ID है तो NSDL या CDSL में से अपना डिपॉजिटरी चुनें और अपना DP ID या Client ID डालें।
— फिर Captcha सबमिट करें।
— इसके बाद आपको अलॉटमेंट की पूरी डिटेल नजर आ जाएगी। अगर आपको शेयर अलॉट नहीं होगा तो अगले दो दिनों में रिफंड आ जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3qI8nSg