Wednesday, September 7, 2022

कोटक महिंद्रा सहित इन 4 बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानिए अब कितना होगा लाभ

FD Interest Rate Hike : देश में फिक्ड डिपॉजिट यानी एफडी निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है। नई नौकरी लगते ही युवा सबसे पहले एफडी खुलवाते है। इस पर अच्छे इंट्रस्ट मिलने की वजह से अधिकतर लोग एफडी कराना ही ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत उपयोगी है। रेपो रेट बढ़ने के साथ ही फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी एक के बाद एक कई बैंक ब्याज दर बढ़ा रहे है। बीते कुछ दिनों कोटक महिंद्रा बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर वैश्य बैंक और सिटी यूनियन बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में इफाजा किया है। आइए जानते है कौन से बैंक ने कितनी कितनी ब्याज दरे बढ़ाई है।

कोटक महिंद्रा बैंक


कोटक महिंद्रा बैंक भारत में प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंकों में से एक है। यह बैंक 390 दिन से 23 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दे रहा है। 23 महीने से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.10 प्रतिशत मिलता है। 2 से 10 साल की एफडी पर 6 परसेंट और 23 महीने से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 6.10 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है। 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 6 फीसदी, 3 साल से अधिक लेकिन 4 साल से कम की एफडी पर 6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। नई दरें 6 सितंबर, 2022 से लागू हो गई है।

सिटी यूनियन बैंक


सिटी यूनियन बैंक ने भी एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक अपने जनरल ग्राहकों को 4 से 6 परसेंट तक ब्याज दे रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 4 से 6.25 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है। बैंक ने नई दरें 1 सितंबर, 2022 से लागू कर दी है। 400 दिन की एफडी पर 5.60 फीसदी, 700 दिन की एफडी पर 5.75 प्रतिशत, 3 साल से अधिक और 10 साल से कम की एफडी पर 5.60 परसेंट और टैक्स सेवर एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दे रहा है।

यह भी पढ़ें- Home Loan Rates: SBI, BOB, PNB सहित ये बैंक दे रहे हैं सस्ता होम लोन, जानें कितना है इंटरेस्ट


करूर वैश्य बैंक


एफडी की ब्याज दरे बढ़ाने वाले बैंकों में करूर वैश्य बैंक का नाम भी शामिल है। यह बैंक 7 से 30 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। 31 दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.25 फीसदी, 46 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर भी 5.25 फीसद ब्याज दे रहा है। इसी तरह करूर वैश्य बैंक 91 से 120 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर भी 5.25 प्रतिशत मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- Loan App : लोन देने वाला ऐप असली है या नकली, इन आसान तरीके से लगाए पता

कर्नाटक बैंक


कर्नाटक बैंक ने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज की नई दर 6.20 प्रतिशत हैं, वहीं सीनियर सिटीजन के लिए 6.60 फीसदी दर है। एक साल की एफडी पर 5.20 फीसदी, एक साल से अधिक और 2 साल से कम 5.50 परसेंट, 2 से लेकर 5 साल की एफडी पर 5.65 परसेंट, 5 साल से अधिक और 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.70 परसेंट ब्याज मिलेगा। बैंक ने यह नई दरें 1 सितंबर, 2022 से लागू कर दी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WcelVJN