एक्ट्रेस ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने का कारण ये ट्रेंड नहीं है। इसपर उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का उदाहरण भी दिया। उनका मानना है कि अगर ऐसा होता तो बायकॉट ट्रेंड के दौरान संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Sanjay Leela Bhansali's Gangubai Kathiawadi) इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनकर सामने नहीं आती।
हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में अदाकारा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि बॉयकॉड के ट्रेंड्स बिजनेस को कितना प्रभावित करते हैं. सुशांत की दुखद आत्महत्या के बाद आलिया को सोशल मीडिया पर बहुत नेगेटिविटी मिली थी, जो निश्चित रूप से पूरी तरह से अनुचित थी। बॉलीवुड ए-लिस्टर्स पर तरह-तरह के आरोप लग रहे थे। उसी वक्त सड़क2 रिलीज हुई और ये कुछ अच्छा नहीं कर सकी।
स्वरा भास्कर ने आगे बात करते हुए कहा, 'जब 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हुई, तब भी भाई-भतीजावाद और बायकॉट बॉलीवुड जैसी कई चीजें सामने आईं लेकिन लोगों ने जाकर फिल्म को देखा और इसे पसंद किया। बायकॉट बिजनेस केवल प्रचारित है। ये एजेंडा केवल कुछ लोगों के ग्रुप द्वारा चलाया जा रहा है। वे बॉलीवुड से नफरत करते हैं और बॉलीवुड को खत्म करना चाहते हैं। बॉलीवुड के बारे में बकवास फैला रहे हैं और मुझे लगता है कि वे इससे कमा रहे हैं। मुझे लगता है कि इनमें से ज्यादातर पेड ट्रेंड हैं। ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने सुशांत की मौत का इस्तेमाल अपने निजी एजेंडे और फायदे के लिए किया।'
वहीं स्वरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'जहां चार यार' में नजर आएंगी। यह फिल्म 16 सितम्बर को रिलीज होनी है
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/uAiKtUH