अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस सीरीज में वो वकील माधव मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं। इस सीरीज में उनके अलावा श्वेता प्रसाद बसु, स्वास्तिका मुखर्जी, पूरब कोहली, आदित्य गुप्ता, Deshna Dugad और गौरव गेरा भी दिखाई देंगे।
अभिनेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज गिल और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला उनके दिन के कितने करीब थे। पंकज को इंटरव्यू के दौरान बताया गया कि जब टॉक शो में शहनाज गिल आई थीं, तो उन्होंने उनकी खूब तारीफ की थी। इसपर पंकज ने कहा कि हां वो (शहनाज) मुझे बतौर अभिनेता पसंद करती हैं, इसके लिए उनका आभार…थैंक्यू।
यह भी पढ़ें- एक वक्त था जब प्रोड्यूसर्स ने अक्षय कुमार को कह दिया था- 'तुम्हारी औकात नहीं है'
इसके आगे उन्होंने कहा कि अभी आपने शहनाज बोला तो सिद्धार्थ की याद आ गई। बहुत लोगों को नहीं मालूम है और मैं बताया भी नहीं हूं, लेकिन सिद्धार्थ बहुत आदर करता था मेरा। हम लोग काफी कनेक्टेड थे। शहनाज गिल ‘बिग बॉस 13’ में अपने गेम और सिद्धार्थ के साथ केमेस्ट्री को लेकर पॉपुलर हुई थीं। सिद्धार्थ का पिछले साल 2 सितंबर को निधन हो गया था।
सिद्धार्थ का पिछले साल 2 सितंबर को निधन हो गया था। अभिनेता का 40 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हुआ था। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया था। सिद्धार्थ शुक्ला ने बेहद ही कम उम्र में इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया था।
सिद्धार्थ शुक्ला ने बतौर मॉडल अपना करियर शुरू किया था। जिसके बाद उन्होंने टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' से एक्टिंग में कदम रखा। जिसके बाद उन्होंने जाने पहचाने से, ये अजनबी, लव यू जिंदगी जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया, लेकिन शो 'बालिक वधू' से सिद्धार्थ शुक्ला को सब से ज्यादा फेम मिला।
यह भी पढ़ें- पहले ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर मांगी माफी फिर पल्टीं उर्वशी रतौला, कहा-'सब स्क्रिप्टेड है, मैंने नहीं मांगी...'
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया। उन्होंने फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से बॉलिवुड में एंट्री की थी। हालांकि उनका फिल्म में सपोर्टिंग रोल था। सिद्धार्थ कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रहे। उन्होंने 'झलक दिखला जा 6', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7' और 'बिग बॉस 13' सहित रियलिटी शो में भी भाग लिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ySqadni